बिच्छू राउंडअप/भारी बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1300 अंक चढ़ा, निफ्टी भी उछला

सीएम यादव
  • रवि खरे

भारी बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1300 अंक चढ़ा, निफ्टी भी उछला
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन  भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त बढ़त के साथ खुला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1310.68 अंक उछलकर 76,057.83 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी तेज छलांग लगाई है। निफ्टी 388.35 अंकों की बढ़त बनाकर 22,787.50 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे। इसमें सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल और निफ्टी फार्मा इंडेक्स में देखने को मिल रही है। इससे पहले गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तीन दिन की गिरावट पर विराम लगाते हुए 1,089.18 अंक या 1.49 प्रतिशत उछलकर 74,227.08 अंक पर बंद हुआ। इसके 29 शेयर लाभ में रहे। कारोबार के दौरान यह 1,721.49 अंक या 2.35 प्रतिशत चढक़र 74,859.39 अंक पर पहुंच गया।

वक्फ कानून को लेकर 500 सभाएं करेगा राष्ट्रीय स्वयं सेवक का मुस्लिम संगठन
राष्ट्रीय स्वयं सेवक का सहयोगी संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जो कि अब वक्फ संशोधन कानून को लेकर देशभर में फैली भ्रांतियां और अफवाहों को दूर करने के लिए 500 जगह पर सभाओं का आयोजन करने जा रहा है। यह सभाएं गांव, शहरों और नुक्कड़ों में की जाएंगी। मुस्लिम समाज के घर-घर जाकर भी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच वक्फ संशोधन कानून के संबंध में मुस्लिम समाज को अवगत कराएगा, उन्हें समझाएगा साथ ही साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पूरे देश में 100 से ज्यादा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वक्फ संशोधन कानून की उपलब्धियां को गिनाएगा। इसकी जानकारी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक विराग पाचपोर ने एक न्यूज चैनल के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान दी है। जहां-जहां मुस्लिम बस्तियां हैं। गांव हैं, कस्बे हैं, हर जगह मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पहुंचेगा। मुसलमानों को बताने की कोशिश करेगा कि मुस्लिम समाज के फायदे का कानून है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक विराग पाचपोर ने कहा की मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की टीम पश्चिम बंगाल भी जाएगी। वहां जो मुस्लिम समाज में वक्फ संशोधन कानून को लेकर जो गलत भ्रांतियां हैं।

यूएस-चाइना में बढ़ी तनातनी तो गोल्ड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 10 ग्राम सोना 92000 के पार
एक ओर जहां अमेरिका और चीन में जारी टैरिफ वॉर से हलचल मची है, तो वहीं दो आर्थिक शक्तियों के बीच तनातनी के बीच सोने की कीमत अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना पहली बार 92,000 प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया, तो दूसरी ओर घरेलू मार्केट में सोना 90,000 के पार बना हुआ है।  दुनिया में जारी अनिश्चितता के बीच गोल्ड प्राइज में तेज उछाल जारी है। गुरुवार को एमसीएक्स पर कारोबार के दौरान सोने की कीमत ने नया रिकॉर्ड लेवल छू लिया। 5 जून की एक्सपायरी वाले 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 92,400 रुपये तक जा पहुंची, हालांकि फिर इसमें मामूली गिरावट आई और ये 92,050 रुपये दर्ज किया गया। ऐसा पहली बार है जबकि सोने का भाव 92,000 रुपये के पार निकला है। मतलब ये गोल्ड प्राइस का अब तक का सबसे हाई लेवल है।  इस हफ्ते की शुरुआत में जहां सोने की वायदा कीमत में गिरावट देखने को मिली थी, तो वहीं हफ्ते के पहले कारोबारी दिन से गुरुवार 10 अप्रैल तक 10 ग्राम सोने का भाव 5,472 रुपये तक चढ़ गया है।

हर पांचवां भारतीय विटामिन डी की कमी से पीडि़त, आधुनिक जीवनशैली बनी वजह
भारत जैसे देश में जहां सालभर सूरज की रोशनी भरपूर मिलती है, वहां विटामिन डी की व्यापक कमी चौंकाने वाली है। हर पांचवां भारतीय इस जरूरी विटामिन की कमी से जूझ रहा है। भारत में यह एक छिपी महामारी के रूप में फैल रही है। यह जानकारी आईसीआरआईईआर की ओर से प्रस्तुत भारत में विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए रोडमैप नामक रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश के विभिन्न क्षेत्रों में इस कमी का स्तर काफी भिन्न है। उत्तर भारत में ९.4 फीसदी से लेकर पूर्वी भारत में यह लगभग ३९ फीसदी पहुंच चुका है। हालांकि, माना जाता है कि भारत में धूप की कोई कमी नहीं है, लेकिन वास्तविकता यह है कि शहरीकरण, बढ़ता प्रदूषण और आधुनिक जीवनशैली लोगों को पर्याप्त सूर्य संपर्क से वंचित कर रही है। खासतौर पर शहरों में वायु प्रदूषण यूवीबी किरणों को त्वचा तक पहुंचने से रोकता है, जिससे विटामिन डी का निर्माण बाधित होता है। सरकार ने इस दिशा में कुछ कदम उठाए हैं।

Related Articles