बिच्छू टोटल रिकॉल/कड़ी मेहनत-लगन से बढ़ाया खिलाडिय़ों ने प्रदेश का गौरव: डॉ. यादव

डॉ. यादव

कड़ी मेहनत-लगन से बढ़ाया  खिलाडिय़ों ने प्रदेश का गौरव:डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाडिय़ों द्वारा अर्जित उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों ने कड़ी मेहनत और लगन से प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 81 कि.ग्रा. पुरूष वर्ग में वेटलिफ्टिंग में वल्लूरी अजय बाबू, एक्वेटिक खेल के हाई बोर्ड प्लेटफार्म डाइविंग इवेंट में पलक शर्मा और डुएथलॉन महिला कैटेगरी में आध्या सिंह को स्वर्ण पदक अर्जित करने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक्वेटिक खेल के 3 मीटर स्प्रिंग बोर्ड इवेंट में पलक शर्मा, 1500 मीटर फ्री स्टाइल मेन्स इवेंट में अद्वैत पागे, दाओशु इवेंट में रोहित जाधव और वुशु के क्विंगशु महिला इवेंट में भूरक्षा दुबे को रजत पदक प्राप्त करने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खिलाडिय़ों को सफलता के पथ पर निरंतर अग्रसर होने और नित नए कीर्तिमान रचने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कामना की कि प्रदेश के खिलाड़ी अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण से मध्यप्रदेश को खेल जगत में नव शिखर पर प्रतिष्ठित करेंगे।

विधायक रीति पाठक के पीए की घर के सामने ही लात-घूंसों से जमकर पिटाई
सीधी जिले में बेखौफ अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। यहां पर कानून व्यवस्था को चुनौती देती दो और घटनाएं सामने आई। बनिया कॉलोनी में सीधी विधायक रीति पाठक के पीए के साथ बदमाशों ने जमकर लात घूसों से मारपीट की। वहीं सिहावल में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। बनिया कॉलोनी में शंकर केवट  शाम को अपने घर से बहन के घर खाना पहुंचाने जा रहा था। रास्ते में शुभम सिंह कारीमाटी, हर्षित सिंह मिले और गुटखा खाने के लिए पैसा मांगने लगे। युवक ने मना किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया। युवक जान बचाने के लिए भागते हुए सीधी विधायक के पीए हीरालाल यादव के आवास परिसर में घुस गया। शोर-शराबा सुनकर पीए बाहर निकले और बीच बचाव किया तो उनके साथ भी आरोपियों ने उन्हें भी पटककर लात घूसों से जमकर पीट डाला। इस दौरान लोग जुटे तो आरोपी भाग गए।

विकसित भारत की आकांक्षाओं का बजट: वीडी
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बजेट का स्वागत करते हुए कहा कि ऐतिहासिक और आम जनता को खुश करने वाला बताया है। बजट में हमारे गरीब, अन्नदाता, नारी शक्ति और नौजवानों को सशक्त व सक्षम बनाने के लिए प्रावधान किए गए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं। मेडिकल एजुकेशन और आईआईटी में 75000 सीटें बढ़ाने की घोषणा इस बजट में की गई है। किसानों के लिए घोषित की गई प्रधानमंत्री धन धान्य योजना से देश के 100 जिले और 1.70 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री किया गया है, जो एक ऐतिहासिक निर्णय है।

सूट-बूट वालों और उद्योगपतियों का बजट: पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी के चिंताजनक दौर में दाखिल हो चुका है। लेकिन, भाजपा देश को लूटने और बेचने में लगी है। मोदी सरकार के बजट ने हर बार देश को निराश ही किया है। उन्होंने कहा कि यह बजट सूट-बूट और उद्योगपतियों का बजट है। वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री मोदी जी के भाषण में बजट समृद्ध दिखता है, लेकिन जमीन पर हर वर्ग परेशान है। किसानों को राहत नहीं मिल रही। गरीब, मध्यम वर्ग महंगाई की मार से जूझ रहे हैं, वे सरकर से राहत की आस लगाए थे।

Related Articles