बिच्छू टोटल रिकॉल/गीतकार मनोज मुंतशिर को अब लीगल नोटिस

 मनोज मुंतशिर

गीतकार मनोज मुंतशिर  को अब लीगल नोटिस    
भोपाल रियासत के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खां को आतंकी एवं भोपाल रियासत के संस्थापक दोस्त मोहम्मद खां को लुटेरा कहने पर भोपाल हिस्ट्री फोरम ने फिल्मी गीतकार मनोज मुंतशिर को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि वे अपने कथन को ऐतिहासिक रूप से प्रमाणित करें। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें एक महीने में भोपाल में आकर सार्वजनिक रूप से घोषणा करनी होगी कि उन्होंने भोपाल गौरव दिवस समारोह के दौरान दोस्त मोहम्मद खां एवं हमीदुल्ला खां के बारे में जो भी कहा था, वो असत्य और भ्रामक था। इस वजह से भोपालियों के जज्बातों को ठेस पहुंची है। इसमें दावा किया गया है कि अब तक मिले सभी अभिलेखों का परीक्षण करने पर ये पाया कि मनोज के कथन से ऐतिहासिक तथ्य मेल नहीं खाते और न ही भोपाल गजेटियर में इस प्रकार का कोई उल्लेख है।

जब विधायक डॉ. हीरालाल अलावा को आया गुस्सा
करौली में गोशाला के भूमिपूजन के लिए पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ. हीरालाल अलावा को महिलाओं ने हाल ही में रोड पर डिब्बे बर्तन रख कर रोक लिया।  महिलाओं ने कहा, पिछले चुनाव में आपने वादा किया था कि पानी दोगे। 5 किलोमीटर दूर नर्मदा होने के बाद भी हम प्यासे हैं। नल-जल योजना बंद पड़ी है। इस दौरान ग्राम का ही एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था तो, विधायक ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। उनके गार्ड ने मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया। जबकि बीते विधानसभा चुनाव में मंच से विधायक खुद ही कहा करते थे कि ऐसे अधिकारियों के वीडियो बनाएं जो काम नहीं करते।

शिवरंजनी के छतरपुर पहुंचते ही तबीयत बिगड़ी  
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने की इच्छा लेकर गंगोत्री से कलश यात्रा लेकर निकली एमबीबीएस स्टूडेंट शिवरंजनी तिवारी बीते रोज छतरपुर पहुंची। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसकी वजह से उन्हें कार की मदद से छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया  है। शिवरंजनी लगभग एक महीने पहले उत्तराखंड के गंगोत्री से गंगा जल लेकर अपने साथ तकरीबन 10-15 लोगों के साथ निकली थी और 16 जून को बागेश्वर धाम में गंगा जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना करेगी। हालांकि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम में नहीं हैं। डॉक्टर ने बताया कि उन्हें थोड़ी वीकनेस और दस्त की शिकायत है।

श्रीमंत व केसी वेणुगोपाल आमने -सामने
श्रीमंत और कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल अब हवाई किराए को लेकर आमने -सामने आ गए हैं। दोनों ही नेताओं के बीच ट्विटर पर वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है। इसे सियासी तौर पर श्रीमंत से इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बदला लेने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।  वेणुगोपाल ने लिखा कि हवाई किराये का मामला काफी ऊपर जा रहा है और विमानन मंत्रालय यात्रियों और विमानन क्षेत्र की उपेक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा, हम जितना तह में जाएंगे, उतनी ही  समस्या नजर आती है। सिंधिया जी, आपने पूरा पिटारा खोल दिया है। इसके जवाब में सिंधिया ने ट्वीट किया कि वेणुगोपाल जी उसी समय वाकपटुता दिखाते हैं, जब उनको सवाल पूछने होते हैं, लेकिन जब उनसे सवाल किए जाते हैं, तो वह जवाब नहीं देते। सर, सवालों का जवाब देने की बारी आपकी है। जवाबदेह बनिए और कथनी एवं करनी एक रखिए। उन्होंने उनसे कुछ सवाल भी किए। 

Related Articles