बिच्छू टोटल रिकॉल/और नकुलनाथ नजर आए नृत्य करते

नकुलनाथ

और नकुलनाथ नजर आए नृत्य करते  
इस बार रामनवमी को छिंदवाड़ा में निकाले गए जुलूस की कम बल्कि कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ की अधिक चर्चा हो रही है। इसकी वजह है , उनका जूलुस में पूरे जोशों-खरोश के साथ शामिल होना। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद छिंदवाड़ा का सियासी रंग ऐसा बदला कि कमलनाथ के सांसद पुत्र नकुल नाथ रामनवमी पर निकली शोभायात्रा में भगवा अंगवस्त्र के साथ न केवल पहली बार शामिल हुए बल्कि राम धुन पर जमकर नृत्य भी करते नजर आए।  इसमें कांग्रेस कार्यकर्ता भी भगवा ध्वज लेकर शामिल हुए। आदिवासी समुदाय को हिंदुत्व के रास्ते जोड़ने के भाजपा के प्रयासों की प्रतिक्रिया छिंदवाड़ा में भगवा रंग को और गहरा कर सकती है। यह बात अलग है कि कांग्रेस में नाथ ही ऐसे एकमात्र नेता हैं, जो  सॉफ्ट हिंदुत्व पर चलकर हनुमान चालीसा का पाठ और कांग्रेस कार्यालयों में धार्मिक अनुष्ठान करवाने में पीछे नहीं रहते। वे ऐसे अकेले नेता हैं जो हिंदुत्व की तरफ सहजता से कई तरह के कदम उठा लेते हैं।

एपी को  एक साल की मिली सेवावृद्धि
आखिरकार मप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव को लेकर कयासों का दौर समाप्त हो गया है। सरकार ने आखिरकार एपी सिंह की योग्यता व उनके अनुभव को देखते हुए विधानसभा की कमान अगले एक साल के लिए उन्हीं के पास रहने देने का फैसला कर लिया है। दरअसल वे बीते रोज 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे थे। उनके द्वारा भारत सरकार की संसदीय सेवा को छोडक़र मप्र विधानसभा ज्वाइन की गई थी।  तब से लेकर आज तक उन्होंने कई विपरित परिस्थितियों में भी संसदीय प्रणाली को मजबूत करते हुए कई तरह की उपलब्धियां हासिल की। दरअसल इसके पीछे की वजह है मौजूदा विधानसभा में जिस तरह से विपरीत परिस्थिति बनी हुई हैं, ऐसे में सचिवालय को एक अनुभवी अफसर की जरूरत थी।

साहब के कुत्ते ने बढ़ाई मुश्किलें
ग्वालियर नगर निगम के पूर्व कमिश्नर के एक भाई दिल्ली में आईएएस अफसर हैं। अब उनके दो पालतू कुत्ते देर रात कार से उतरकर भाग गए। एक तो मिल गया, जबकि दूसरा अब भी लापता है। यह कुत्ता कितना महत्वपूर्ण है इससे,ही समझा जा सकता है कि उसकी तलाश में पुलिस से लेकर नगर निगम तक का पूरा अमला लगा हुआ है। उक्त आईएएस अफसर ने भी साफ कह दिया है कि चाहे कुछ भी हो उन्हें उनका लापता कुत्ता हर हाल में चाहिए।  दरअसल, ये कुत्ता दिल्ली में पदस्थ आईएएस अफसर राहुल द्विवेदी का है। राहुल पहले ग्वालियर नगर निगम के कमिश्नर रहे अनय द्विवेदी के भाई बताए जा रहे हैं। यही नहीं कुत्तों की तलाश में पोस्टर भी चस्पा कर दिए गए हैं। दरअसल आईएएस के कुत्ते हैं सो खास तो हैं ही। इन दोनों ही कुत्तों को सरकारी स्टाफ कार से दिल्ली ले जा रहे थे, रास्ते में स्टाफ खाना खाने के लिए बिलौआ के पास एक ढाबे पर रूका था। इसी दौरान दोनों कुत्ते वहां से भाग निकले।

अब सिंघार का कराया  गया डीएनए टेस्ट
दुष्कर्म का आरोप झेल रहे गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार का सरकारी अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया गया  है।  सीएसपी देवेन्द्र धुर्वे सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में विधायक का डीएनए टेस्ट किया गया है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर उन पर दर्ज बलात्कार के मामले को दिशा मिलेगी। दरअसल जबलपुर निवासी महिला ने विधायक सिंघार की स्वयं को पत्नी बताते हुए दुष्कर्म सहित प्रताडऩा और अन्य मामलों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद धार जिले के नौगांव थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। पीडि़ता गर्भ से है, डीएनए टेस्ट के माध्यम से पिता की पुष्टि होगी। प्रकरण दर्ज होने के बाद विधायक सिंघार को 4 महीने तक भूमिगत होना पड़ा था। कुछ दिनों पूर्व ही उन्हें जबलपुर न्यायालय से अग्रिम जमानत की राहत मिली थी ।

Related Articles