बिच्छू राउंडअप/तिरुपति इफेक्ट: अयोध्या मंदिर के मुख्य पुजारी बाहरी प्रसाद पर बैन के पक्ष में

अयोध्या मंदिर
  • रवि खरे

तिरुपति इफेक्ट: अयोध्या मंदिर के मुख्य पुजारी बाहरी प्रसाद पर बैन के पक्ष में
तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में कथित मिलावट सामने आने पर उत्तर प्रदेश के मंदिरों में अलर्ट देखने को मिल रहा है। अयोध्या, प्रयागराज और मथुरा के बड़े मंदिरों की प्रसाद व्यवस्था और नियमों में भी बदलाव किए जा रहे हैं। अयोध्या मंदिर के मुख्य पुजारी ने बाहरी एजेंसियों से प्रसाद लेने पर बैन की मांग की। मथुरा मंदिर ने मिठाई की जगह फल-फूल अपनाने का फैसला किया। प्रयागराज के तीन बड़े मंदिरों में भी प्रसाद के नियम बदल गए। अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बाहरी एजेंसियों द्वारा तैयार प्रसाद पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने मंदिर के प्रसाद में इस्तेमाल होने वाले घी की शुद्धता पर चिंता जताई और आग्रह किया कि सभी प्रसाद मंदिर के पुजारियों की देखरेख में तैयार किए जाने चाहिए। सत्येंद्र दास ने देशभर में बेचे जाने वाले तेल और घी की गुणवत्ता की गहन जांच की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने कहा, तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी और फिश ऑयल के कथित उपयोग पर विवाद पूरे देश में बढ़ रहा है।

मोदी सरकार का मजदूरों को दीवाली से पहले तोहफा, हर महीने मिलेंगे 26000 रुपये
केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के श्रमिकों को बड़ा तोहफा देते हुए उनकी दिवाली और भी रोशन कर दी है। दरअसल, सरकार ने श्रमिकों के लिए संशोधन किया है और उन्हें मिलने वाली न्यूनतम मजदूरी दर को बढ़ाकर 1,035 रुपये प्रतिदिन करने का ऐलान किया है। मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने एक बड़ा ऐलान करते हुए मजदूरों को मिलने वाली न्यूनतम मजदूरी की दरों में तगड़ा इजाफा किया है। सरकार द्वारा मजदूरों की अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से न्यूनतम मजदूरी की दरों में किए गए नए बदलाव के बाद अब अर्ध-कुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी दर 868 रुपये प्रति दिन कर दी है और उन्हें हर महीने 22,568 रुपये मिलेंगे। बात करें कुशल, लिपिक तथा बिना हथियार वाले चौकीदार या गार्ड की तो उनकी न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 954 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है। इस हिसाब से उसका मासिक मेहनताना अब 24,804 रुपये प्रति माह होगा। वहीं हाई स्किल वर्कर्स यानी अत्यधिक कुशल श्रमिकों को अब हर महीने 26,910 रुपये मिलेंगे, उनकी न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 1035 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है।

एनआईए की टीम का सात जगह छापा,  रियासी बस हमले के मामले में कार्रवाई
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू और कश्मीर के शिवखोड़ी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर जून में हुए आतंकी हमले की जांच के मामले में शुक्रवार सुबह राजौरी और रियासी जिलों में कई जगहों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।  9 जून को आतंकियों ने बस पर गोलीबारी की थी। इस आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर के बाहर के सात तीर्थयात्रियों समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 41 लोग घायल हो गए थे। शिव खोरी मंदिर से कटरा जा रही बस, रियासी के पौनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास गोलीबारी की बौछार के बाद बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई थी। 17 जून को गृह मंत्रालय (एमएचए) ने आतंकी हमले की जांच एनआईए को सौंप दी। इस मामले में अब तक राजौरी के हाकम खान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी, केजरीवाल पर स्वाति मालीवाल का वार
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। केजरीवाल ने गुरुवार को विधानसभा में बिभव कुमार का नाम लेते हुए जब यह कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी के नेताओं को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजा गया तो स्वाति मालीवाल बिफर पड़ीं। स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। अरविंद केजरीवाल जी, जिस गुंडे ने मुझे आपके निवास पर आपकी मौजूदगी में मारा, जब तक वो जेल में था, आपने देश के सबसे महंगे वकीलों की फौज उसे बचाने के लिए खड़ी करी, मेरे खिलाफ पीसी पे पीसी करवाई। आज जब वो शर्तिया बेल पर बाहर है, उसे पार्टी का सबसे बड़े नेता बताकर कह रहे हैं कि वो फर्जी केस में जेल में डाला गया है। सुप्रीम कोर्ट तक ने बोला कि ऐसे गुंडों को अपने निवास में कौन रखता है। इनके इन वाक्यों से बिभव जैसे गुंडों के हौसले बुलंद नहीं होंगे तो और क्या होगा? 

Related Articles