बिच्छू राउंडअप/पंजाब के तरनतारन में आतंकी हमला, थाने पर रॉकेट लांचर दागा, हाई अलर्ट

आतंकी हमला

पंजाब के तरनतारन में आतंकी हमला, थाने पर रॉकेट लांचर दागा, हाई अलर्ट
पंजाब के तरनतारन से आतंकी हमले की सूचना है। यहां बीती रात करीब एक बजे पुलिस थाने पर रॉकेट लांचर से हमला किया गया। सरहाली थाने पर हुए इस हमले किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि स्टेशन को नुकसान पहुंचा है। हमले के तार पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों से जोड़े जा रहे हैं। अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक, रात करीब 1 बजे दागा गया राकेट थाने के लोहे के गेट से टकराया और थाने में बने सांझ केंद्र में गिरा। इससे पुलिस थाने की खिड़कियों के शीशे टूट गए। अज्ञात हमलावरों ने जिस समय इस साजिश को अंजाम दिया, उस दौरान थाना प्रभारी प्रकाश सिंह के अलावा 8 पुलिसकर्मी थाने में मौजूद थे। सूचना मिलने पर कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस आधिकारिक बयान जारी करने से बच रही है। इसके बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पंजाब की भगवंत मान सरकार आने के बाद यह पहला मौका नहीं है जब ऐसी साजिश को अंजाम देने की कोशिश की गई हो। इसी साल अगस्त में पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मोहाली स्थित मुख्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किया गया था। यह भी आतंकी हमला था।

कच्चे तेल के दाम में गिरावट, पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ बदलाव?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में दबाव देखा जा रहा है और यह फिसलकर अब 80 डॉलर के नीचे चली गई है। ब्रेंट क्रूड का भाव 76.10 डॉलर और डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 71.02 डॉलर पर है। हालांकि कच्चे तेल की कीमत में बदलाव का असर भारत में पिछले कुछ समय में देखने को नहीं मिला है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। दाम अभी भी स्थिर बने हुए हैं। हालांकि कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल में ढुलाई और अन्य कारणों के चलते अंतर देखने को मिला है। बड़े महानगरों की बात करें, तो दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या, 57 दिन में मृत्युदंड की सजा
मथुरा जिले के जैंत थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में अपर सत्र व विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट विपिन कुमार के न्यायालय ने शुक्रवार दोषी को मृत्यु दंड दिया। आरोप पत्र दाखिल होने के 26 दिन के अंदर न्यायालय ने ये निर्णय सुनाया। दोषी पर 45 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। घटना के 57 दिन बाद ही ये निर्णय आ गया। इस केस की सरकार की ओर से पैरवी कर रहीं स्पेशल डीजीसी पाक्सो कोर्ट अलका उपमन्यु ने बताया कि पीड़िता की मां ने थाना जैंत पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसी वर्ष 13 अक्टूबर को की शाम गांव निवासी सतीश (30) उनकी 10 वर्षीय बेटी को घुमाने के बहाने ले गया। बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को पीएमवी पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने अगले दिन आरोपित को जेल भेज दिया। 14 नवंबर को पुलिस ने सतीश के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। सुनवाई अपर सत्र व विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट विपिन कुमार के न्यायालय में हुई। कोर्ट ने मुकदमे में गवाही और साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त को दोषी माना।

अजन्मे बच्चे को गोद लेने का समझौता पैसे के लिए गोद लेने जैसा : कर्नाटक हाईकोर्ट
कर्नाटक हाईकोर्ट ने 2 साल, 9 महीने की एक बच्ची के माता-पिता की ओर से संयुक्त रूप से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए कहा है कि एक अजन्मे बच्चे के गोद लेने के लिए समझौता कानून के लिए अज्ञात है। इसे पैसे के लिए ‘गोद लेने’ के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। हिंदू जैविक माता-पिता और मुस्लिम दत्तक माता-पिता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जब उडुपी जिला अदालत द्वारा बाल देखभाल इकाई से बच्चे की कस्टडी की मांग को खारिज कर दी गई थी।  न्यायमूर्ति बी। वीरप्पा और न्यायमूर्ति के। एस. हेमलेखा की खंडपीठ ने कहा कि एक अजन्मे के जीवन के अधिकार को भी संविधान के अनुच्छेद 21 के दायरे में आने वाला माना जाएगा और उडुपी जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) द्वारा दत्तक माता-पिता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के कदम को सही ठहराया साथ ही डीसीपीयू ने दलील दी कि पैसे के बदले अवैध रूप से बच्चे की अदला-बदली की गई थी।

Related Articles