- रवि खरे
सोरेन का शपथ ग्रहण आज… राहुल, शरद पवार और ममता सहित कई दिग्गज होंगे शामिल
रांची। झारखंड को आज उनका 14वां मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत राज्य के 14वें सीएम के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, शरद पवार और ममता बनर्जी सहित इंडिया ब्लॉक के कई दिग्गज शामिल होने जा रहे हैं। कई राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। गुरुवार शाम 4 बजे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन (49) का यह मुख्यमंत्री के रूप में चौथा कार्यकाल होगा। सोरेन ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के गमलियास हेम्ब्रोम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट बरकरार रखी है। जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें हासिल करके जीत हासिल की है, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले हृष्ठ्र को 24 सीटें मिलीं। हेमंत सोरेन ने जीत के बाद अपने भाषण में कहा, हमारे नेतृत्व पर विश्वास करने के लिए मैं झारखंड के लोगों का आभारी हूं। यह जीत लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाती है और हम उन्हें पूरा करने की दिशा में काम करेंगे। यह लोगों की जीत है। हेमंत सोरेन ने जनता से अपने शपथ समारोह में शामिल होने की अपील की है और एक यूट्यूब लिंक भी शेयर किया है, जहां इस कार्यक्रम को लाइव देखा जा सकता है। शपथ ग्रहण को लेकर पूरे रांची शहर में पोस्टर लगाए गए हैं और विशेष यातायात व्यवस्था के साथ विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
आग लगने के बाद फैले प्रदूषण से दुनिया में हर साल 15 लाख मौतें, स्टडी में खुलासा
आग लगने के बाद फैलने वाला वायु प्रदूषण हर साल दुनियाभर में 15 लाख मौतों की वजह बना रहा है। मेडिकल जर्नल लांसेट में छपी एक स्टडी के जरिए यह खुलासा हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस तरह के मामले सबसे ज्यादा विकासशील देशों में दर्ज किए गए हैं। स्टडी के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन के साथ जैसे-जैसे जंगलों में आग लगने की घटनाएं बारंबार और भीषण होती जाएंगी, वैसे ही मौतों की संख्या भी बढ़ने का खतरा पैदा होता जाएगा। मौजूदा डाटा के आधार पर रिसर्चर्स की अंतरराष्ट्रीय टीम ने इस पर स्टडी की है। इसमें पाया गया कि साल 2000 से 2019 के बीच हर साल आग लगने के बाद फैला प्रदूषण बड़े स्तर पर दिल की बीमारियों का कारण बनता है और इससे 4,50,000 लाख मौतें हो जाती हैं। इसके अलावा पाया गया कि हर साल यही आग से पैदा हुआ प्रदूषण लोगों में सांस की बीमारी का खतरा भी पैदा करता है।
फडणवीस या शिंदे।..महायुति नेताओं के साथ अमित शाह की मीटिंग में आज होगा फैसला
महाराष्ट्र के नए सीएम के नाम पर जारी सस्पेंस आज खत्म हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। कल एकनाथ शिंदे ने ऐलान कर दिया था कि बीजेपी जिसे भी सीएम बनाना चाहे, शिवसेना उसका समर्थन करेगी। शिंदे ने साफ कर दिया कि उन्हें पीएम मोदी और अमित शाह का हर फैसला मंजूर होगा। इस बीच दिल्ली से लेकर मुंबई तक बैठकों का दौर जारी है, महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम से जुड़ा हर ताजा अपडेट हमको आपको यहां दे रहे हैं.. सूत्रों के हवाले से खबर महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज शाम 4 बजे दिल्ली पहुचेंगे। गृह मंत्री अमित शाह के साथ महायुति के नेताओं की मुख्यमंत्री को लेकर 5:30 बजे बैठक है। शिंदे द्वारा खुद को सीएम पद की रेस से बाहर कर लेने से देवेंद्र फडणवीस रेस में आगे हो गए हैं। हालांकि अगला सीएम कौन होगा, इसे लेकर बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है। बुधवार रात को नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के लिए दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े के बीच एक अहम बैठक हुई।
इस्लामाबाद में बवाल के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी दूसरे देश में होगी… पाक में खेलने से घबराईं टीमें
पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन खटाई में पड़ सकता है। दरअसल, इसकी वजह हाल ही पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुआ बवाल है। जिसकी वजह से कई टीमें सुरक्षा के कारण पाकिस्तान में खेलने से मुंह फेर सकती हैं। इस्लामाबाद में इमरान खान के समर्थकों ने हाल में बखेड़ा कर दिया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करनी है। लेकिन अब राजनीतिक अशांति के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान से बाहर ट्रांसफर होने की संभावना है। श्रीलंका ने से पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना था, उसे भी इस्लामाबाद में राजनीतिक अशांति के कारण बीच में ही वापस लौटना पड़ा। एक रिपोर्ट के अनुसार चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले कुछ और देशों ने सिक्योरिटी को लेकर चिंता व्यक्त की है। इस कारण इस आयोजन का पाकिस्तान से बाहर ट्रांसफर होने का खतरा मंडरा रहा है।