- रवि खरे
शिंदे ने आदित्य ठाकरे पर कसा तंज, ‘रंग बदलने वाले गिरगिट’ की नई प्रजाति कहा
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे पर तंज कसते हुए उन्हें रंग बदलने वाले गिरगिट की नई प्रजाति कहा। शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस से लगातार मुलाकात कर रहे आदित्य ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि कभी मुझे गैर संवैधानिक मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस को बेकार कहते थे लेकिन वे इतनी जल्दी रंग बदल लेंगे ऐसा तो नहीं लग रहा था। दरअसल, आदित्य ठाकरे इन दिनों देवेंद्र फडणवीस से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। इस मुलाकात पर जब पत्रकारों ने एकनाथ शिंदे से सवाल पूछा तब शिंदे ने कहा- जो मुझे गैर संवैधानिक मुख्यमंत्री कहते थे, हमारी सरकार को गैर संवैधानिक कहते थे, देवेंद्र फडणवीस को फडतूस यानी बेकार कहते थे वह इतनी जल्दी रंग बदल लेंगे ऐसा लग नहीं रहा था। हमने रंग बदलने वाले गिरगिट तो देखे है लेकिन गिरगिट की इस नई प्रजाति को पहली बार देखा है। बता दें कि हाल के दिनों में आदित्य ठाकरे तीन बार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर चुके हैं। नागपुर विधानसभा सत्र के दौरान उद्धव ठाकरे ने भी देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था।
यात्रियों पर कोहरे की मार! 100 से ज्यादा फ्लाइट लेट, ट्रेनों की रफ्तार भी थमी
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को घना कोहरा छाने से ट्रेनों और उड़ानों पर बड़ा असर पड़ा है। दिल्ली को आने वाली 26 ट्रेनें और 100 से ज्यादा उड़ानों पर असर पड़ा है। भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की स्थिति के कारण दिल्ली जाने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। उधर, घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो रही और दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है। इंडिगो ने सुबह 5.04 बजे एक्स पर एक पोस्ट में यात्रियों से हवाई अड्डे पर जाने से पहले उड़ान की स्थिति के बारे में अपडेट रहने को कहा। हवाईअड्डा संचालक डीआईएएल ने सुबह 5.52 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा, घने कोहरे के कारण उड़ानों के प्रस्थान पर असर पड़ा है।
भारतवंशी के हाथ में होगी कनाडा की कमान? सांसद चंद्र आर्य ने ठोकी दावेदारी
भारतवंशी सांसद चंद्र आर्य ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी ठोकी है। पीएम पद से इस्तीफा देने की जस्टिन ट्रूडो की घोषणा करने के कुछ ही दिनों बाद आर्य ने इस पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की। आर्य ने एक्स पर पोस्ट किया, मैं अपने देश के पुनर्निर्माण और भावी पीढिय़ों के लिए समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए कनाडा का अगला प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में हूं। हम समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इन समस्याओं को सुलझाने के लिए साहसिक निर्णय लेने ही होंगे। ऐसे निर्णय जो हमारी अर्थव्यवस्था को फिर मजबूत करे। सभी कनाडाई लोगों के लिए समान अवसर पैदा करे। मूल रूप से भारत के कर्नाटक के तुमकुर जिले के ताल्लुक रखने वाले आर्य 2006 में आर्य कनाडा चले गए। आर्य 2015 के कनाडाई संघीय चुनाव में सांसद चुने गए। 2019 और 2021 में फिर चुनाव जीते। 2022 में आर्य अपनी मातृभाषा कन्नड़ में कनाडा के हाउस आफ कामन्स को संबोधित करने वाले पहले सांसद बने। जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को घोषणा की थी कि उनकी पार्टी द्वारा उत्तराधिकारी को चुने जाने के बाद वह प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे देंगे। ट्रूडो के कार्यकाल में भारत से कनाडा के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए। ट्रूडो खालिस्तान मुद्दे से निपटने में भी नाकाम साबित हुए।
आग से तबाह हो रहा लॉस एंजेलिस, पेरिस हिल्टन समेत कई हस्तियों के बंगले खाक
अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग तबाही मचा रही है। आग लगने से अब तक कम से कम पांच लोगों की जान चली गई है और 1,000 से ज्यादा इमारतें जलकर राख हो चुकी हैं। लॉस एंजेलिस हॉलीवुड हस्तियों का घर माना जाता है। ऐसे में इसे हॉलीवुड के लिए भी बड़ा नुकसान माना जा रहा है। आग से हजारों लोगों को अपने घर और दुकानें छोडक़र भागना पड़ा है। खराब हालात को देखते हुए कैलिफोर्निया के गवर्नर गाविन निवसम ने आपातकाल की घोषणा की है। इसी क्रम में हॉलीवुड स्टार पेरिस हिल्टन का घर भी आग की चपेट में आ गया है। पेरिस हिल्टन ने तो मालिबू में स्थित अपने घर को लाइव टीवी पर धू-धू कर जलते देखा है। पेरिस हिल्टन ने इसका वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है और एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। इस पोस्ट में पेरिस हिल्टन ने इस घर से जुड़ी अपनी यादें शेयर की हैं और कहा है कि ये सब देखने के बाद उनका दिल टूट गया है।