बिच्छू राउंडअप/अमेरिका में भीषण ठंड, यूएस कैपिटल के भीतर ट्रंप लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ

  • रवि खरे
डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका में भीषण ठंड, यूएस कैपिटल के भीतर ट्रंप लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा है कि सोमवार को उनका शपथ ग्रहण समारोह भीषण ठंड के कारण बाहर के बजाय अमेरिकी कैपिटल के अंदर होगा। रिपोट्र्स में इसे हाल के इतिहास के सबसे ठंडे शपथ-ग्रहण समारोहों में से एक बताया जा रहा है। ट्रंप ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, वाशिंगटन, डी.सी. के लिए मौसम पूर्वानुमान तापमान को रिकॉर्ड निचले स्तर पर ले जा सकता है। देश में आर्कटिक तूफान चल रहा है। मैं नहीं चाहता कि इससे लोग प्रभावित हों। इसलिए, मैंने प्रेयर और अन्य भाषणों के अलावा इनॉग्रेशन स्पीच भी यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटल में देने का आदेश दिया है। ट्रंप ने पिछली बार उस समय का जिक्र किया जब ठंड के कारण शपथ ग्रहण समारोह को भीतर आयोजित किया गया था- 1985 में पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह। ट्रंप ने कहा कि समर्थक कैपिटल वन एरिना के अंदर स्क्रीन पर समारोह देख सकते हैं. कैपिटल वन एरिना वॉशिंगटन शहर में स्थित एक खेल स्थल है, जिसमें 20,000 लोग बैठ सकते हैं. इस बीच जानकारी मिली है कि अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. अमेरिकी इतिहास में बीते 150 सालों में ये पहला मौका है जब पूर्व राष्ट्रपति और उनके पति या पत्नी इस समारोह में भाग नहीं ले रहे हैं।

आतंकी हमले की साजिश: ग्रेनेड से उड़ाया जाएगा चंडीगढ़ सेक्टर 39 थाना!
पंजाब में लगातार हो रहे पुलिस थानों पर हमले के बाद चंडीगढ़ सेक्टर 39 के थाने को ग्रेनेड से उड़ाने की साजिश रची जा रही है। इस अहम खुफिया जानकारी का खुलासा आईबी ने एक इंटरनेशनल कॉल को इंटरसेप्ट कर किया है।  इस हमले की योजना विदेश में बैठा बब्बर खालसा का कुख्यात आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया बना रहा है। सूत्रों के मुताबिक कॉल पर ग्रेनेड हमले की योजना की बातें सुनी गईं। इसमें बात चल रही थी कि सेक्टर-39 थाने की रेकी हो चुकी है, जल्द ही काम कर देंगे। थाने पर रात दो बजे के आसपास के हमले की बात चल रही थी। इस कॉल को आईबी ने इंटरसेप्ट कर चंडीगढ़ पुलिस के साथ इनपुट को साझा किया। दिल्ली से मिले इनपुट के बाद खुफियां एजेंसियों को अलर्ट करने के साथ सेक्टर-39 थाने की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। थाने के बाहर 24 घंटे नाके लगाकर संदिग्धों पर निगरानी रखी जा रही है। थाने के बाहरी दीवारों पर सोलर कैमरे लगा दिए गए हैं ताकि बिजली जाने पर हर गतिविधि पर नजर रहे। थाने के गेट पर एसएलआर और बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ संतरी तैनात हैं।

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान आज, यशस्वी-शमी की एंट्री पक्की!
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। अबकी बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाना है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा। जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश से खेलेगी। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान अब तक नहीं हुआ है। हालांकि ये इंतजार आज (18 जनवरी) खत्म होने वाला है। आज मुंबई में दोपहर 12.30 बजे चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें टीम का ऐलान किया जाएगा।
इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे के लिए भी शनिवार को टीम का चयन किया जाएगा। रोहित शर्मा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने का अर्थ ये है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में वो ही भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।

पीएम मोदी आज 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्डों का करेंगे वितरण
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देश के 230 से अधिक जिलों के करीब 50,000 गांवों में संपत्ति मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे। वितरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। इनमें 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के जिले शामिल हैं। बता दें कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल, मप्र, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, यूपी और जम्मू- कश्मीर एवं लद्दाख के संपत्ति मालिकों को संपत्ति कार्ड जारी किए जाएंगे। स्वामित्व योजना ग्रामीण भारत की आर्थिक प्रगति को बढ़ाने की दृष्टि से 24 अप्रैल, 2020 को (राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर) प्रधानमंत्री की ओर से शुरू की गई थी।  इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन के रिकॉर्ड को डिजिटल तरीके से तैयार किया जाता है, जिससे भूमि विवादों को कम किया जा सके। गौरतलब है कि योजना के तहत 3.17 लाख से अधिक गांवों में ड्रोन सर्वेक्षण पूरा हो चुका है, जो लक्ष्य का 92 फीसदी है।

Related Articles