बिच्छू राउंडअप/सेंसेक्स 500 अंक चढक़र 74,350 पर पहुंचा, निफ्टी में 150 अंकों की तेजी

सेंसेक्स
  • रवि खरे

सेंसेक्स 500 अंक चढक़र 74,350 पर पहुंचा,  निफ्टी में 150 अंकों की तेजी
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी, सोमवार को सेंसेक्स 500 पॉइंट से ज्यादा चढक़र 74,350 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा की तेजी है, यह 22,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल, ऑटो और फार्मा शेयरों में खरीदारी है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.59त्न चढ़ा है। फार्मा इंडेक्स में भी 1.40त्न की तेजी है। मेटल इंडेक्स 1त्न से ज्यादा चढक़र कारोबार कर रहा है। बैंक और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में आधा फीसदी की तेजी है। आईटी और रियल्टी सेक्टर में गिरावट है। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.19%, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.31% और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.28% की तेजी है। 13 मार्च को विदेशी निवेशकों ने 792 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 1,723 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। 14 मार्च को अमेरिका का डाओ जोंस 1.65त्न चढक़र 41,488 पर बंद हुआ।

हिंदू राष्ट्र से पहले खुद को हिंदू बनाना होगा: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
हरियाणा के करनाल में पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गौ रक्षा के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता गाय की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। उन्होंने कहा कि गायों को चारा खिलाते हुए, पूजा करते हुए और प्यार करते हुए नेताओं की तस्वीरें तो खूब आती हैं, लेकिन जब आंकड़ों की बात होती है तो यह दावे खोखले साबित होते हैं। उनके अनुसार, हर दिन 80 हजार गायों का वध हो रहा है, जबकि राजनीतिक दलों की कथनी और करनी में बड़ा अंतर नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को साफ करना होगा कि वे गौ हत्या के पक्ष में हैं या विरोध में, या फिर चुप रहकर यह संकेत देंगे कि पिछले 78 सालों से जो हो रहा है, वही चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग की जा रही है, लेकिन अगर हिंदू राष्ट्र बनने के बाद भी गौ हत्या जारी रही तो इसका कोई लाभ नहीं होगा, इसलिए उन्होंने हिंदुओं से अपील की कि पहले उन्हें जागरूक होना होगा और गौ हत्या को पूरी तरह से बंद करने के प्रयास करने होंगे।

पाकिस्तान में जमीयत के हाई-प्रोफाइल नेता की हत्या, क्वेटा में  चली गोलियां
पाकिस्तान के आतंकी गतिविधियों से जुड़े लोगों को सफाया हो रहा है। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की रविवार रात क्वेटा के एयरपोर्ट रोड पर हत्या कर दी गई। अज्ञात बंदूकधारियों ने उसपर गोलियां चलाई।  पुलिस ने जानकारी दी कि हमले में वो बुरी तरह घायल हो गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि रविवार को क्वेटा में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के विद्रोहियों ने आतंकी हमले को अंजाम दिया है। क्वेटा के ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में सात सैनिकों की मौत हो गई। वहीं, 21 घायल हो गए। बलूच लिबरेशन आर्मी ने 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत का दावा किया है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी भी ली है। बताते चलें कि रविवार को पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल सिंघी की हत्या कर दी गई है।

आतंकवादियों के खात्मे के लिए भारत-अमेरिका में बन गया प्लान!
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिकी नेशनल इंटेलिजेंस प्रमुख तुलसी गबार्ड की दिल्ली में एक अहम बैठक हुई। इस बैठक के दौरान भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते और आपसी हित से जुड़े मुद्दे पर गहनता से बातचीत हुई। तुलसी गबार्ड कई देशों की यात्रा पर निकली हैं। इसी क्रम में वो भारत पहुंची थीं। गबार्ड रायसीना डायलॉग में भी शिरकत करेंगी। भारत की यात्रा के बाद तुलसी गबार्ड जापान और थाईलैंड की यात्रा पर जाने वाली हैं। तुलसी गबार्ड खुद को चाइल्ड ऑफ पैसिफिक बताती हैं। डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में शामिल होने के बाद गबार्ड की यह दूसरी विदेश यात्रा है। इससे पहले वो जर्मनी गई थीं, जहां उन्होंने म्यूनिक सेक्युरिटी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसी गबार्ड को रायसीना डायलॉग में शामिल होने के लिए न्योता दिया था। 18 मार्च को वो इसमें शिरकत करेंगी। इस सम्मेलन में गबार्ड भारत और अन्य देशों के अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी। बता दें, रायसीना डायलॉग ऐसा मंच है,
जहां जियोपॉलिटिक्स, जियोइकोनॉमिक्स से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाती है।

Related Articles