- रवि खरे

बाजार में नहीं थम रही गिरावट, आईटी शेयर सबसे अधिक टूटे, निफ्टी आया 22,000 से नीचे
भारतीय शेयर बाजार आज मंगलवार को भी गिरावट के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज पिछले बंद के मुकाबले 268 अंक की गिरावट के साथ 72,817 पर खुला। शुरुआती कारोबार में भी बाजार में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 0.55 फीसदी या 411 अंक की गिरावट के साथ 72,665 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर लाल निशान पर और 3 शेयर हरे निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.65 फीसदी या 144 अंक की गिरावट के साथ 21,974 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। निफ्टी के 50 शेयरों में से 2 शेयर हरे निशान पर और 48 शेयर लाल निशान पर थे। निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट एचसीएल टेक में 2.60 फीसदी, टेक महिंद्रा में 2.50 फीसदी, ओएनजीसी में 2.43 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 2.03 फीसदी और विप्रो में 1.89 फीसदी दिखाई दी। इससे इतर सबसे अधिक तेजी एसबीआई में 1.63 फीसदी, बीईएल में 0.95 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 0.64 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 0.34 फीसदी और अडानी एंटरप्राइजेज में 0.13 फीसदी दिखी। सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो आज ज्यादातर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे।
औरंगजेब की तारीफ पड़ी भारी, सपा नेता अबू आजमी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी को औरंगजेब की तारीफ करना महंगा पड़ गया है। शिवसेना ने अबू आजमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि इससे पहले शिवसेना के प्रमुख और राज्य के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी अबू आजमी पर देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने की मांग की थी। औरंगजेब की तारीफ करने को लेकर महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी की मुसीबत बढ़ गई है। अबू आजमी के खिलाफ शिवसेना (शिंदे) ने मुम्बई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिवसेना प्रवक्ता और पूर्व विधायक किरण पावसकर ने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। अबू आजमी पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की गई है। इसके अलावा शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के की शिकायत के आधार पर ठाणे के वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में अबू आजमी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि सपा विधायक अबू आजमी की मुसीबत बढऩे वाली है।
किसानों के धरने से पहले पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, कई किसान नेता हिरासत में
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने 5 मार्च को प्रस्तावित किसानों के धरने से पहले किसान नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया है। रिपोट्र्स के मुताबिक, संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 5 मार्च को चंडीगढ़ में होने वाले धरना प्रदर्शन से पहले कई किसान नेताओं को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने पंजाब के विभिन्न किसान संगठन के नेताओं के घरों पर छापेमारी की है। किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर लोगों ने कई जगहों पर पुलिस का विरोध किया है। बता दें कि सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही थी। बैठक के बेनतीजा रहने के बाद किसानों ने 5 मार्च को चंडीगढ़ में धरना, विरोध प्रदर्शन और मार्च करने का ऐलान किया था। इससे पहले कि किसान चंडीगढ़ कूच कर पाते, पुलिस ने बठिंडा जिले में करीब एक दर्जन जगहों पर छापेमारी की और कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि किसान नेताओं और मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक में काफी तल्खी देखने को मिली थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट रच सकते हैं इतिहास, बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और सेमीफाइनल का मंच सज चुका है। आज यानी 4 मार्च, मंगलवार से नॉकआउट मैचों का आगाज होने जा रहा है। पहले सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया एक-दूसरे से भिडऩे के लिए तैयार हैं। ये मुकाबला दुबई में खेला जाना है। ग्रुप स्टेज में लगातार 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीम इंडिया का लक्ष्य अब जीत का चौका लगाते हुए फाइनल का टिकट हासिल करने का होगा। हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में वैसे तो फैंस को टीम इंडिया के सभी खिलाडिय़ों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी लेकिन सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी होंगी। पाकिस्तान के खिलाफ शतक जडऩे के बाद कोहली से उम्मीदें कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। ऐसे में भारतीय फैंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी आने की दुआ मना रहे हैं।