ओडिशा: जहरीली लाल चींटियों का कहर: मृत पाए गए सांप-बिच्छू, घर छोड़ भाग रहे हैं लोग
पिपिली प्रखंड के चंद्रदेईपुर पंचायत ब्राह्मण शाही में पिछले कुछ दिनों से जहरीली चींटियां का प्रकोप से लोग परेशान हैं। हालात इस कदर बिगड़ गए है कि चींटियों के प्रकोप के कारण लोग गांव छोड़ने को मजबूर हैं। जैसे ही दर्द असहनीय हो गया, गांव के कुमुद दास परिवार ने गांव छोड़ दिया और अब डेलांग में शरण ली, जबकि रेणुबाला दास खुर्दा में अपने रिश्तेदार के घर रह रही है। वहीं दूसरी ओर जहां गांव के लोग परेशान हैं, वहीं जिले या स्थानीय प्रशासन का कोई अधिकारी अब तक वहां नहीं पहुंचा है। गांव में भारी रोष है। पूरा गांव अब लाखों लाल जहरीली चीटियों के अंडे देने से त्रस्त है। वार्ड सदस्य राजप्रसाद दास ने कहा है कि जब ये चींटियां शरीर को छूती हैं, डंक मारती हैं असहनीय खुजली होती है। खुजली होने के बाद लोगों के शरीर में घाव बन जा रही है।
सोनाली की बेटी यशोधरा केजरीवाल से करेगी सीबीआई जांच के लिए सहयोग की बात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आज 2 दिन के प्रवास पर हिसार पहुंच रहे हैं। दोनों मुख्यमंत्री शाम 5 बजे सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट से मिलने घर जाएंगे और शोक ग्रस्त परिवार को सांत्वना देंगे। वहीं सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के आगे भी सीबीआई की जांच की मांग रखेंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और भगवत मान से कहेंगी कि हरियाणा के सीएम और गोवा के सीएम से बात करें और उसकी मां की मौत के मामले में सीबीआई जांच की बात कहे। वहीं एक दिन पहले सोनाली फोगट की बेटी यशोधरा ने न्याय मांगने के लिए किया था पीएम और सीएम हरियाणा को ट्वीट किया था। यशोधरा ने प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय से ट्वीट कर मां सोनाली फोगाट के लिए न्याय मांगा। यशोधरा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं यशोधरा सोनाली फोगट की बेटी हूं और सरकार से अपील करती हूं कि यह मामला सीबीआई को सौंपे। सोनाली फोगट को न्याय दिलाने में हमारी मदद करें, ट्वीट में यशोधरा ने भी हैशटैग जस्टिस फॉर सोनाली का इस्तेमाल किया।
भारत-बांग्लादेश की यारी चीनी मंसूबों पर भारी, बढ़ रहीं ड्रैगन की मुश्किलें
भारत के कूटनीतिक प्रयासों व बांग्लादेश की दोस्ती सबसे और बैर किसी से नहीं नीति के चलते चीन तमाम प्रयासों के बावजूद वहां सामरिक निवेश नहीं कर पाया है। आज भले ही चीन वहां खूब निवेश कर रहा हो, बावजूद बांग्लादेश और भारत के व्यापारिक, सामरिक और राजनीतिक रिश्ते लगातार प्रगाढ़ हो रहे हैं। भारत यात्रा पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी भारत को आश्वस्त किया है कि दोनों देशों के रिश्ते किसी तीसरे देश की उपस्थिति से कतई प्रभावित नहीं होने दिए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश में चीन द्वारा 40 अरब डॉलर से भी ज्यादा का निवेश किया गया है या प्रक्रिया में है। जबकि भारत का निवेश इसका करीब आधा ही है। चीन सामरिक रूप से बांग्लादेश की महत्वपूर्ण स्थिति का फायदा उठाने की भी कोशिश में है तथा वहां सामरिक निवेश का इच्छुक है। लेकिन भारत से अपने रिश्तों के चलते बांग्लादेश ने इसकी इजाजत नहीं दी है। बांग्लादेश विकसित देश बनने का सपना देखता है, इसलिए वह चीन-भारत के निवेश को हाथों हाथ ले रहा है। क्योंकि उसका लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है। लेकिन चीनी निवेश पर बांग्लादेश उतना सहज भी नहीं है।
भाजपा में 144 लागू, 2019 में हारी सीटों को जीतने की तैयारी, नड्डा-शाह का बड़ा मंथन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को साल 2019 चुनाव हारी हुई लोकसभा की 144 सीटों के लिए रणनीति बनाई। मिशन 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा ने इन सीटों की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय मंत्रियों से मिले फीडबैक के आधार पर मंथन किया है। भाजपा मुख्यालय में हुई एक अहम बैठक में गृह मंत्री शाह ने इनमें से कम से कम आधी सीटें जीतने पर जोर दिया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर कोई भी सीट जीतना मुश्किल नहीं है। शाह ने इस अभियान में जुटे मंत्रियों को नसीहत देते हुए कहा है कि संगठन की वजह से ही सरकार है। संगठन सरकार से बड़ा है। भाजपा ने पिछले दिनों 2019 के लोकसभा चुनाव में हारी हुई 144 सीटों को विभिन्न समूहों में बांटकर एक दर्जन से ज्यादा केंद्रीय मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी थी। अधिकांश मंत्रियों ने ज्यादातर सीटों पर अपने प्रवास का काम पूरा कर लिया है। उसकी रिपोर्ट भाजपा नेतृत्व को सौंपी है। बैठक में महामंत्री संगठन बीएल संतोष, अनुराग सिंह ठाकुर, स्मृति ईरानी, अश्विनी वैष्णव एवं अन्य नेता मौजूद रहे।