- रवि खरे
जम्मू कश्मीर: ऑपरेशन राजपुरा में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी
जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बीच सोपोर, बारामूला के सामान्य क्षेत्र में ऑपरेशन राजपुरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। तलाशी अभियान जारी है। इसके अलावा श्रीनगर के इशबार इलाके के पीछे भी आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही है। श्रीनगर के इशबार इलाके के पीछे जबरवान वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। बीच-बीच में गोलीबारी जारी है। कथित तौर पर 2 आतंकवादी फंसे हुए हैं। इससे पहले सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए थे। गुरुवार की रात से ही यह एनकाउंटर चल रहा था।
यूपी-झारखंड में होता होगा, महाराष्ट्र में नहीं चलेगा बंटेंगे तो कटेंगे का नारा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान बंटेंगे तो कटेंगे न सिर्फ यूपी बल्कि महाराष्ट्र में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ नेता इसका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसके खिलाफ हैं। एनसीपी चीफ अजित पवार लगातार इस बयान से किनारा करते नजर आ रहे हैं। इस बीच एनसीपी के मुखिया अजित पवार ने सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर कहा, मैं उसका समर्थन नहीं करता हूं। महाराष्ट्र में ये नहीं चलता है। ये यूपी या झारखंड या कहीं और चलता होगा, यहां नहीं चलता। अजित पवार ने बंटेंगे तो कटेंगे के जवाब में कहा, सबका साथ सबका विकास। बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। पीएम मोदी ने जहां एक रहेंगे सेफ रहेंगे का नारा दिया है, तो वहीं योगी आदित्यनाथ लगातार बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे का नारा दे रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के नारे पर एनडीए के ही साथी अजित पवार सवाल उठा रहे हैं। इससे पहले अजित पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र शिवाजी, आंबेडकर, शाहू जी महाराज की धरती है।
राहुल अपने पापा जी को भी ले आएं तो भी कश्मीर से धारा 370 नहीं हट सकती
राजस्थान में सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर इन दिनों प्रचार अभियान जोरों पर हैं। टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और इस दौरान सीएम भजनलाल ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को हटाने के प्रस्ताव और सदन में चले लात घूंसों की घटना का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि कांग्रेस धारा 370 को हटाने वालों के विरोध में खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा, कल आपने देखा होगा कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के लोग उन लोगों के साथ खड़े हैं जो कह रहे हैं कि धारा 370 को हटाएंगे। क्या ये हटा पाएंगे क्या? मैं आपसे पूछना चाहता हूं। राहुल गांधी जी आपकी तो बात छोडि़ए, आप अपने पापा जी को भी ले आएं तो कश्मीर से धारा 370 नहीं हट सकती है। सीएम भजनलाल ने धारा 370 को खत्म करने के फैसले को मोदी सरकार द्वारा लिए गए प्रमुख फैसलों में से एक बताया। इस दौरान सीएम भजनलाल ने कहा, हमने राम मंदिर की तारीख भी बताई और मंदिर भी बनाकर दिया। कांग्रेस देश में भ्रष्टाचार की जननी है।
बुलडोजर जस्टिस मंजूर नहीं, कहीं सभ्य समाज में ऐसा नहीं होता: डी वाई चंद्रचूड़
सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने कार्यकाल के आखिरी फैसले में बुलडोजर जस्टिस की कड़ी निंदा की। सीजेआई ने कहा कि कानून के शासन के तहत बुलडोजर न्याय बिल्कुल अस्वीकार्य है। अगर इसे अनुमति दी गई तो अनुच्छेद 300ए के तहत संपत्ति के अधिकार की संवैधानिक मान्यता एक डेड लेटर बनकर रह जाएगी। सीजेआई ने अपने जजमेंट में कहा, बुलडोजर के माध्यम से न्याय न्यायशास्त्र की किसी भी सभ्य प्रणाली के लिए ठीक नहीं है। गंभीर खतरा है कि अगर राज्य के किसी भी विंग या अधिकारी द्वारा गैरकानूनी व्यवहार की अनुमति दी जाती है, तो बाहरी कारणों से नागरिकों की संपत्तियों को चुनिंदा प्रतिशोध के रूप में ध्वस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों की आवाज को उनकी संपत्तियों और घरों को नष्ट करने की धमकी देकर दबाया नहीं जा सकता। एक इंसान के पास सर्वाधिक सुरक्षा के रूप में अगर कुछ होता है तो वह है घर।