बिच्छू राउंडअप/इसरो को मिलेगा श्रीहरिकोटा में तीसरा लॉन्च पैड, 3,984 करोड़ के प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

इसरो
  • रवि खरे

इसरो को मिलेगा श्रीहरिकोटा में  तीसरा लॉन्च पैड,  3,984 करोड़ के प्रोजेक्ट को दी मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर में तीसरे लॉन्च पैड की स्थापना को मंजूरी दे दी है। ये कदम भारत की स्पेस में मत्वकांक्षाओं को बढ़ावा मिलेगा। इस बारे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है।  केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को श्रीहरिकोटा में इसरो के सतीश धवन स्पेस सेंटर में 3,985 करोड़ रुपये की लागत से तीसरा लॉन्च पैड स्थापित करने को मंजूरी दे दी।सरकार के इस फैसले का उद्देश्य इसरो के लॉन्च बुनियादी ढांचे को बढ़ाना और नेक्स्ट जनरेशन लॉन्च व्हीकल का समर्थन करना है। टीएलपी आने वाले वक्त में ह्यूमन मिशनों के लिए भारत की क्षमता को बढ़ाते हुए मौजूदा दूसरे लॉन्च पैड के लिए एक महत्वपूर्ण बैकअप के रूप में काम करेगा। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 3,984.86 करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट के 48 महीने के अंदर पूरा होने की उम्मीद है।  तीसरे लॉन्च पैड को ऐसे कॉन्फिग़रेशन के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो यथासंभव सार्वभौमिक और अनुकूलनीय है जो न केवल एनएनजीएलवी बल्कि सेमी क्रायोजेनिक चरण के साथ एलवीएम 3 वाहनों के साथ-साथ एनएनजीएलवी के स्केल अप कॉन्फिग़रेशन का भी समर्थन कर सकता है।

मोदी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी
नए साल में केंद्र सरकार ने लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी देने का एलान कर दिया। गठन के बाद आयोग की रिपोर्ट के आधार पर कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनधारकों के पेंशन में इजाफा होगा। लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ से अधिक होगी। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी देने का फैसला लिया गया।  7वें वेतन आयोग का गठन 2016 में किया गया था और इसका कार्यकाल 2026 में समाप्त होगा। वैष्णव ने आगे कहा कि आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी। सरकार के इस कदम का इंतजार एक करोड़ से अधिक केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को था। ये अपने मूल वेतन, भत्ते, पेंशन और अन्य लाभों को संशोधित करने में मदद के लिए आयोग के गठन की आस लगाए थे।

प्रवासियों लेकर जा रही नाव पलटी 40 पाक नागरिकों की मौत
पाकिस्तान ने गुरुवार को जानकारी दी कि 80 प्रवासियों को लेकर स्पेन पहुंचने की कोशिश कर रही एक नाव मोरक्को के पास पलट गई, जिसमें 40 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई। प्रवासी अधिकार समूह वॉकिंग बॉर्डर्स ने कहा कि 50 से अधिक प्रवासी डूब गए हैं। मोरक्को के अधिकारियों ने एक दिन पहले एक नाव के पलटने के बाद 36 लोगों को बचाया था, जो 2 जनवरी को मॉरिटानिया से 86 प्रवासियों को लेकर रवाना हुई थी, जिनमें 66 पाकिस्तानी भी शामिल थे।  वॉकिंग बॉर्डर्स की सीईओ हेलेना मालेनो ने एक्स पर कहा कि माना जा रहा है कि डूबने वालों में से 44 लोग पाकिस्तान से थे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मोरक्को में उसका दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है।

महाकुंभ में हुई किन्नर अखाड़े की अघोर काली साधना!
प्रयागराज में पूर्ण महाकुंभ के दौरान किन्नर अखाड़े में तंत्र विधान के मुताबिक अघोरा काली पूजा की गई, जिसमें नए साधकों को दीक्षा दी गई। तमिलनाडु से आए अघोर साधना गुरु महामंडलेश्वर मणि कान्तन ने पूजा संपन्न कराई। जनवरी की सर्द रात, महाकुंभ की वेला और किन्नर अखाड़े में खुले आसमान के नीचे मानव कपाल पर जलते दीपक और हवन कुंड में धधकती ज्वाला… इस सबके बीच डमरू की गूंज और थरथराते ओंठो से निकलते मंत्रों के बीच किन्नर अखाड़े की अघोर काली की साधना की गई।  किन्नर अखाड़ा से जुड़े नए साधकों को दीक्षा दी गई। यह पूजा किन्नर अखाड़े की तांत्रिक परंपराओं का एक अहम हिस्सा है। एक बड़े हवन कुंड के चारों ओर दीपों से सजी मानव खोपडिय़ां, गूंजते डमरू और मंत्रोच्चारण की थरथराती आवाजें माहौल को रहस्यमय और आध्यात्मिक बना रही थीं।

Related Articles