पंजाब में बड़े अफसरों के बिना चलेंगे सरकारी ऑफिस, 5 दिन तक यही रहेंगे हालात
पंजाब सिविल सर्विसेज के अधिकारी आज से सामुहिक अवकाश पर चले गए हैं। पंजाब सिविल सर्विसेज के ऑफिसर्स एसोसिएशन ने पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के एक मामले में लुधियाना आरटीए नरिंदर सिंह धालीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज यानी सोमवार से पांच दिनों के सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर जाने का फैसला किया है। पीसीएस एसोसिएशन, विजिलेंस की कार्रवाई से नाराज है, जिसके कारण यह फैसला लिया गया है। पीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ।. रजत ओबेरॉय ने कहा कि एक स्थानीय क्लब में राज्य भर के पीसीएस अधिकारियों की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। बताया गया कि बैठक में पंजाब भर से लगभग 80 अधिकारी उपस्थित थे।
यूपी में बड़ा हादसा: निजी बस एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी, 3 की मौत, 18 घायल
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक बस हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 18 यात्री घायल हैं। घायलों में 5 लोगों की हालत गंभीर है। रविवार रात की यह घटना है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव किया। फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से लखनऊ की तरफ एक प्राइवेट स्लीपर बस जा रही थी। इस बीच ठठिया थाना क्षेत्र में पिपरौली गाँव के पास बस हादसे का शिकार हो गई। बस में कुल 40 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के चलते बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीचे गिर गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
फिर शर्मसार हुआ पाक, पीएम शहबाज ने किया झूठा दावा, आईएमएफ ने सुनाई खरीखोटी
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अपने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कारण एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉजीर्वा ने 6 जनवरी को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को कॉल किया था। आईएमएफ ने कहा कि पाकिस्तान सरकार का यह दावा इसलिए गलत है, क्योंकि खुद शहबाज शरीफ ने इस वार्ता का अनुरोध किया था। आईएमएफ के स्थानीय प्रतिनिधि एस्थर पेरेज ने एक इंटरव्यू में कहा, आईएमएफ प्रमुख और शहबाज शरीफ के बीच फोन पर यह बातचीत पाकिस्तान की खराब स्थिति पर होने वाले जिनेवा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन पर चर्चा के लिए हुई।
अब इंडिगो की फ्लाइट में एयर होस्टेस से हाथापाई, नशे में धुत युवकों का उत्पात
एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला यात्री के साथ दुवर््यवहार का मामला लोगों के जेहन से उतरा भी नहीं था कि एक और निजी विमानन कंपनी की फ्लाइट में महिला के साथ अशिष्ट व्यवहार करने का मामला सामने आ गया। इस बार की घटना इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट से जुड़ी हुई है। दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में नशे में धुत 3 युवकों ने एयर होस्टेस के साथ दुवर््यवहार किया। तीनों आरोपी यात्रियों ने एयर होस्टेस के साथ हाथापाई की। एयर होस्टेस के साथ हाथापाई की सूचना जब विमान के कैप्टन के पास पहुंची तो वह मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि आरोपी तीनों यात्रियों ने उनके साथ भी बदतमीजी और हाथापाई की।