बिच्छू राउंडअप/देव दीपावली पर 21 लाख दीपों से जगमगाएगी काशी, होगा नमो घाट का उद्घाटन

  • रवि खरे
देव दीपावली

देव दीपावली पर 21 लाख दीपों से जगमगाएगी काशी, होगा नमो घाट का उद्घाटन
देवताओं की दीपावली यानी देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा को काशी में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। पिछले 4 दशकों में यह परंपरा एक लोकपर्व और महोत्सव का रूप ले चुकी है और साल दर साल बढ़ती ही चली जा रही है। इस बार आज देव दीपावली पर वाराणसी में कुल करीब 21 लाख दीपक जलाए जाएंगे। इसके साथ ही, इस पल का गवाह बनने के लिए लाखों की तादाद में पर्यटक और आस्थावान देश-दुनिया से काशी तो आते हैं। आज देव दीपावली पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद होंगे और नमो घाट का उद्घाटन करेंगे। वाराणसी के मंडल आयुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया कि देव दीपावली विश्वप्रसिद्ध त्योहार बन चुका है। जब से पीएम मोदी ने 2020 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, तब से 4 वर्ष में देव दीपावली कई गुना ज्यादा बढ़ गई है। इसी का नतीजा है कि महीनों पहले से ही देशी-विदेशी पर्यटक इस त्योहार को देखने के लिए बुकिंग करा लेते हैं। काशी के गंगा घाटों पर दीये जलाए जाते हैं और प्रकाश की नगरी काशी की धारणा को चरित्रार्थ किया जाता है। उन्होंने आगे बताया, आज देव दीपावली में कई आकर्षण का केंद्र रहेगा। देव दिवाली के दिन 84 घाटों की फेहरिस्त में नमो घाट भी जुडऩे जा रहा है। इसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हाथों किया जाना है। इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी मौके पर मौजूद रहेंगे।

महंगाई से शेयर बाजार तक… इकोनॉमी को लगे  एक के बाद एक  चार झटके
भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यस्था के तौर पर उभरा है और इसकी ग्रोथ को आईएमएफ से लेकर वल्र्ड बैंक तक ने सराहा है। लेकिन इस समय एक ओर जहां विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों  से लगातार पैसे निकाल रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर महंगाई भी जोरदार तेजी से बढ़ते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के तय दायरे के पार चल रही है। पहले खुदरा महंगाई के आंकड़े ने हैरान किया, तो इसके बाद अब थोक महंगाई का डाटा भी झटका देने वाला है। अक्टूबर के महंगाई के आंकड़े देश में मोदी सरकार के लिए झटका देने वाले आए हैं। दरअसल, आम जनता पर महंगाई का डबल अटैक हुआ है। पहले बात करें रिटेल महंगाई की, तो बीते दिनों सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, ये तेज रफ्तार पकड़ते हुए आरबीआई के तय दायरे के पार निकल गई और 6.21 फीसदी पर पहुंच गई, जो कि इसका 14 महीने का उच्च स्तर है। इससे पहले सितंबर महीने में ये आंकड़ा 5.49 फीसदी रही थी। रिटेल महंगाई के बाद अब थोक महंगाई दर ने भी झटका देने का काम किया है और इसमें भी जोरदार इजाफा हुआ है।

अब ब्राजील में मिल सकते हैं मोदी-जिनपिंग, संबंधों में बेहतरी पर रहेगा जोर
रूस में ब्रिक्स की बैठक के एक महीने से भी कम अंतराल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से जी-20 शिखर सम्मेलन में एक और मुलाकात हो सकती है। गलवां घाटी संघर्ष की आंच धीमी होने के कारण एलएसी पर दोनों देशों के बीच बेहतर समन्वय के बीच यह मुलाकात अहम साबित हो सकती है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि दोनों ही ओर से शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात की संभावना तलाशी जा रही है। सरकारी सूत्र ने कहा कि फिलहाल चीन जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात का इच्छुक है। मुलाकात की संभावना तलाशने के लिए इससे जुड़ी तैयारियां की जा रही हैं। अगर मुलाकात हुई तो दोनों देश पर्यावरण, वैश्विक अर्थव्यवस्था और सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों पर बातचीत करेंगे। इस दौरान द्विपक्षीय व्यापार चर्चा के केंद्र में रह सकता है। इन परिस्थितियों में जिनपिंग-मोदी की मुलाकात बेहद अहम साबित हो सकती है।

1300 करोड़ का चुनावी चंदा देने वाले लॉटरी किंग के कई ठिकानों पर ईडी के छापे
ईडी ने चेन्नई के लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कई राज्यों में छापे मारे। चुनावी बांड के जरिये राजनीतिक दलों को सबसे ज्यादा 1,300 करोड़ रुपये से अधिक चंदा देने में मार्टिन का नाम आया था। मार्टिन के परिसरों पर छापेमारी की यह कार्रवाई मद्रास हाई कोर्ट द्वारा हाल ही में ईडी को उसके खिलाफ जांच आगे बढ़ाने की अनुमति देने के बाद हुई है। इससे पहले तमिलनाडु पुलिस ने उसके और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी को बंद करने का फैसला किया था और निचली अदालत ने पुलिस की इस अपील को स्वीकार कर लिया था। सूत्रों ने बताया कि मार्टिन, उसके दामाद आधव अर्जुन और सहयोगियों से जुड़े कम-से-कम 20 परिसरों में छापेमारी की गई। जिन स्थानों पर छापे मारे गए। यह छापेमारी उसके व्यापारिक साम्राज्य के खिलाफ एक व्यापक कार्रवाई के तहत की गई। ईडी ने लाटरी धोखाधड़ी और लाटरी की अवैध बिक्री के लिए मार्टिन और उसके व्यापारिक नेटवर्क के खिलाफ नवीनतम कार्रवाई शुरू करने के लिए पुलिस की कई प्राथमिकियों को संज्ञान में लिया है।

Related Articles