बिच्छू राउंडअप/चीन में अभी बाकी है कोरोना का तांडव! 2023 तक 10 लाख मौतों का अनुमान

कोरोना

चीन में अभी बाकी है कोरोना का तांडव! 2023 तक 10 लाख मौतों का अनुमान
अमेरिका स्थित इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन के नए अनुमानों के अनुसार, चीन के कड़े कोविड-19 प्रतिबंधों के परिणामस्वरूप 2023 तक देश में कोरोनावायरस संक्रमण विस्फोट हो सकता है और 1 लाख से अधिक मौतें हो सकती हैं। अनुमानों के अनुसार, चीन में 1 अप्रैल के आसपास कोविड-19 संक्रमण के मामले चरम पर होंगे, जब मौतें 322,000 तक पहुंच जाएंगी। आईएचएमई के निदेशक क्रिस्टोफर मरे ने कहा कि तब तक चीन की लगभग एक तिहाई आबादी संक्रमित हो चुकी होगी। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कोविड प्रतिबंधों को हटाने के बाद से किसी भी आधिकारिक कोविडमौतों की सूचना नहीं दी है। अंतिम आधिकारिक मौत 3 दिसंबर को दर्ज की गई थी। बीजिंग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक उसके यहां कोरोना महामारी से अब तक कुल 5,235 मौतें हुई हैं। चीन ने अभूतपूर्व सार्वजनिक विरोध के बाद दिसंबर में दुनिया के सबसे कठिन कोविड प्रतिबंधों को हटा लिया था और अब संक्रमण में वृद्धि का सामना कर रहा है, इस आशंका के साथ कि अगले महीने लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों के दौरान 1.4 बिलियन आबादी में कोरोनावायरस संक्रमण फैल सकता है। शुक्रवार को जब आईएचएमई के अनुमान आॅनलाइन जारी किए गए, तो क्रिस्टोफर मरे ने कहा, किसी ने नहीं सोचा था कि वे जीरो-कोविड पॉलिसी को लागू रखेंगे, जबतक की उन्होंने ऐसा कर नहीं दिया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 2024 तक भारत की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी
भारत में सड़को की स्थिति को लेकर फिक्की के 95वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि साल 2024 के अंत तक भारत की सड़कों का बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर हो जाएगा। इतना ही नहीं उन्होनें बताया कि हम देश में विश्व स्तरीय सड़क ढांचा बना रहे हैं और आपसे वादा करते हैं कि साल 2024 के खत्म होने से पहले हमारा सड़क ढांचा अमेरिका के बराबर हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में रसद की लागत एक सबसे बड़ी समस्या है। वर्तमान के समय में ये 16 प्रतिशत है। लेकिन लोगों से इसको लेकर वादा करते हुए उन्होंने कहा कि इसे घटाकर हम सिंगल डिजिट में 9 फीसदी तक लेकर जाएंगे। दुनिया के संसाधनों का 40 फीसदी उपयोग करने वाले निर्माण उद्योग के बारे में बात करते हुए कहा कि हम दूसरे ऑप्शन का इस्तेमाल करके में स्टील के उपयोग को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि हम जानते हैं कि निर्माण उद्योग न केवल पर्यावरण प्रदूषण में बड़ा योगदान देता, बल्कि इसके साथ ही 40 फीसदी से भी ज्यादा सामानों एवं संसाधनों की खपत भी करता है।

टेक्सास में इतिहास का सबसे तेज भूकंप5.4 मापी गई तीव्रता
अमेरिका के टेक्सास में इतिहास का सबसे तेज भूकंप आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती शाम टेक्सास राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 बताई गई है और इसे काफी शक्तिशाली भूकंप बताया जा रहा है, हालांकि इस शक्तिशाली भूकंप से अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कि स्थानीय समयानुसार शुक्रवार शाम 5.35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस शक्तिशाली भूकंप का केंद्र मिडलैंड के उत्तर-पश्चिम से 22 किमी दूर 9 किमी की गहराई पर था। पहले इस भूकंप की तीव्रता 5.3 बताई गई थी और बताया गया था कि ये टेक्सास राज्य के इतिहास में चौथा सबसे शक्तिशाली भूकंप होगा, लेकिन बाद में जानकारी आई कि यह भूकंप 5.4 तीव्रता का था और यह टेक्सास के इतिहास का अब तक का सबसे तेज भूकंप है।

यूक्रेन जंग पर भारत के स्टैंड से यूएस भी सहमत कहा- हम मानेंगे पीएम मोदी की बात
संयुक्त राज्य अमेरिका ने शुक्रवार को एक बार फिर यूक्रेन संघर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टैंड का स्वागत किया, जो सभी प्रकार की हिंसा को रोकने और कूटनीति के रास्ते पर चलने का आह्वान करता है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, हम पीएम मोदी की बातों को उन्होंने जैसा कहा है, वैसे ही मानेंगे। और जब वे चीजें होंगी, तो उन टिप्पणियों का स्वागत करेंगे। रूस के साथ जुड़ाव पर अन्य देश अपना निर्णय खुद लेंगे। हम युद्ध के प्रभावों को कम करने के लिए सहयोगियों के साथ समन्वय करना जारी रखेंगे। पटेल ने यह टिप्पणी रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भारत की स्थिति और युद्ध को समाप्त करने के लिए पीएम मोदी के आह्वान पर एक सवाल के जवाब में की। इससे पहले सितंबर में समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि आज का युग युद्ध का नहीं है।

Related Articles