बिच्छू राउंडअप/कांग्रेस से ज्यादा डोनेशन बीआरएस को, बीजेपी को मिले 2244 करोड़…

 डोनेशन
  • रवि खरे

कांग्रेस से ज्यादा डोनेशन बीआरएस को, बीजेपी को मिले 2244 करोड़…
भारतीय जनता पार्टी के लिए यह साल ना केवल चुनावी नतीजों के लिहाज से सुखद रहा बल्कि पार्टी के बैंक खाते में भी जमकर चंदा बरसा। भाजपा को 2023-24 में लोगों, ट्रस्टों और कॉरपोरेट घरानों से 2,244 करोड़ रुपये चंदे के रूप में मिले जो 2022-23 में मिले चंदे से तीन गुना अधिक हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस को 2023-24 में करीब 289 करोड़ रुपये मिले, जबकि पिछले वर्ष उसे 79.9 करोड़ रुपये मिले थे। भाजपा और कांग्रेस दोनों को सबसे ज्यादा चंदा प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से मिला जिसने भाजपा को 723 करोड़ रुपए और कांग्रेस को 156 करोड़ रुपए दिए। सीधे शब्दों में कहें तो, 2023-24 में भाजपा का लगभग एक तिहाई और कांग्रेस का आधे से अधिक दान प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से आया। इस साल भाजपा को कांग्रेस से 776.82त्न ज़्यादा चंदा मिला। भाजपा को 2023-24 में सबसे ज्यादा 2,244 करोड़ रुपये का चंदा मिला तो वहीं दूसरे नंबर पर तेलंगाना के पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस रही जिसे 580 करोड़ रुपये का चंदा मिला, जबकि कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही जिसे 289 करोड़ रुपये का चंदा मिला। कांग्रेस को ट्रस्ट के माध्यम से 156 करोड़ रुपये से अधिक मिले, हालांकि प्रूडेंट यहां एकमात्र दाता था। प्रूडेंट ने 2023-24 में बीआरएस और वाईएसआर कांग्रेस को क्रमश: 85 करोड़ रुपये और 62.5 करोड़ रुपये का योगदान दिया जिन्हें इस साल अपनी सत्ता गंवानी पड़ी।

ऐसे सैकड़ों पागल देखे हैं, पीट-पीटकर भगाएंगे’ पन्नू की धमकी पर अखाड़ा परिषद बोला
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कथित तौर पर महाकुम्भ को निशाना बनाने की धमकी दी है। इस धमकी पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और उसने पन्नू के बयान को समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश बताया है। पीलीभीत में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड़ के बाद महाकुम्भ में प्रमुख स्नान तिथियों – 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और तीन फरवरी (बसंत पंचमी) को बाधित करने की धमकी देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। महाकुम्भ नगर में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, पन्नू नाम का जो व्यक्ति है, अगर कहीं ये हमारे महाकुम्भ में घुसने की हिम्मत करता है तो इसे पीट-पीटकर भगाया जाएगा। हमने ऐसे पागल सैकड़ों की संख्या में देखे हैं। यह माघ मेला है, जहां सिख और हिंदू सभी एक हैं। पन्नू ने आपस में विभाजन कराने वाली जो बात की है, वह उचित नहीं है।

साइबर अटैक से सहमा जापान! फ्लाइट्स की देरी से यात्रियों की बढ़ी मुसीबत
गुरुवार की सुबह-सुबह जापान में साइबर अटैक हुआ। यह साइबर हमला जापान की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी जापान एयरलाइंस के सर्वर पर हुआ। इसके बाद जापान एयरलाइंस ने टिकटों की बिक्री रोक दी है। जापान एयरलाइंस ने गुरुवार को कहा कि साइबर अटैक की वजह से कुछ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइ्टस में देरी हो सकती है। कंपनी ने यह भी कहा कि उसने सिस्टम में खराबी पैदा करने वाले राउटर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसके अलावा गुरुवार को डिपार्ट होने वाले विमानों के लिए टिकटों की बिक्री भी रोक दी गई है। यह साइबर हमला स्थानीय समयानुसार सुबह 7:24 बजे हुआ। इससे कंपनी के आंतरिक और बाहरी सिस्टम दोनों प्रभावित हुए हैं। जापान की एक और बड़ी एयरलाइन कंपनी एएनए होल्डिंग्स ने कहा कि उनके सिस्टम पर साइबर अटैक का कोई संकेत नहीं दिखा और हमारी सेवाएं सुचारू रूप से काम कर रही हैं। एएनए होल्डिंग्स को जापान एयरलाइंस का प्रतिद्वंदी माना जाता है।

क्रिसमस की छुट्टी के बाद बैंकिंग शेयरों में तूफानी तेजी आयी
शेयर बाजार क्रिसमस की छुट्टी के बाद गुरुवार को ग्रीन जोन में ओपन हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआत करने के बाद कुछ ही मिनटों में 400 अंक से ज्यादा चढक़र कारोबार करता नजर आया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 119 अंक चढक़र कारोबार कर रहा है। इस बीच बैंकिंग शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। आईसीआईसीआई से लेकर एसबीआई तक के शेयर तगड़ी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।  सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर मार्केट ने पॉजिटिव शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78,472.87 के लेवल से उछलकर 78,557.28 के स्तर पर खुला और कुछ ही देर में 419.80 अंक चढक़र 78,892 के लेवल पर जा पहुंचा। यही नहीं सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर एनएसई का निफ्टी भी दिखाई दिया। निफ्टी 119 अंक की उछाल के साथ 23,846.90 पर ट्रेड कर रहा था।  

Related Articles