- रवि खरे
बीजेपी विधायक गजेंद्र सिंह परमार की बढ़ीं मुश्किलें, पोक्सो के बाद अब रेप का भी केस दर्ज
गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री और साबरकांठा के प्रांतिज से भाजपा विधायक गजेंद्र सिंह परमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। गुजरात हाई कोर्ट के आदेश के बाद पीडि़ता ने 2020 के मामले में गांधीनगर सेक्टर 21 पुलिस थाने में परमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि गजेंद्र सिंह परमार ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में अपनी बात से मुकर गए। पीडि़ता की शिकायत के मुताबिक एमएलए क्वाटर्स में परमार ने शादी और साथ रखने का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। पीडि़ता के मुताबिक कुछ दिन बाद गजेंद्र सिंह परमार ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया और धमकी दी कि अगर किसी से कुछ कहा तो छोड़ूंगा नहीं। गांधीनगर पुलिस ने आईपीसी 376, 506 और एससी/एसटी एक्ट की संबंधित धाराओं में बीजेपी विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीडि़ता ने दुष्कर्म की शिकायत के लिए गुजरात हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाये थे। तब एडीशनल एडवोकट जनरल ने हाई कोर्ट में कहा था कि 21 अक्टूबर से पहले एफआईआर दर्ज हो जाएगी। गांधीनगर के डिप्टी एसपी दिव्य प्रकाश गोहिल ने बताया कि अभी शिकायत दर्ज की गई है। इसकी जांच की जाएगी।
लॉरेंस पर हर साल 40 लाख रुपये खर्च करता है परिवार, चचेरे भाई ने किया खुलासा
लॉरेंस फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। अब लॉरेंस के एक चचेरे भाई ने खुलासा किया है कि परिवार लॉरेंस पर हर साल 40 लाख रुपये खर्च करता है ताकि जेल में उसे किसी तरह की तकलीफ न हो। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, लॉरेंस के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने बताया कि उनके परिवार ने कभी नहीं सोचा था कि पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून का स्नातक लॉरेंस अपराधी बन जाएगा। रमेश ने कहा कि हमारा परिवार हमेशा से ही संपन्न रहा है। लॉरेंस के पिता हरियाणा पुलिस में कॉन्सटेबल थे और उनके पास गांव में 110 एकड़ जमीन थी। लॉरेंस हमेशा से ही महंगे कपड़े और जूते पहनने का शौकीन रहा। अभी भी परिवार उस पर हर साल जेल में 35-40 लाख रुपये खर्च करता है। रमेश ने बताया कि पंजाब के फिरोजपुर में जन्मे लॉरेंस का असली नाम बलकरण बरार है, लेकिन वह अपने स्कूल के दिनों में ही लॉरेंस बन गया था। बताया जाता है कि लॉरेंस की आंटी ने उसे लॉरेंस नाम रखने की सलाह दी थी और कहा था कि ये नाम ज्यादा बेहतर लगता है। हाल के वर्षों में लॉरेंस बिश्नोई का नाम कई हाई प्रोफाइल मामलों से जुड़ा है। जिनमें फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने और उनके घर पर फायरिंग का मामला हो या फिर मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हाल ही में की गई हत्या का मामला, सभी में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है।
एलन मस्क ने कहा- ईवीएम से होती है धांधली, केवल मतपत्रों से हों चुनाव
अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर सवाल खड़े किए हैं। मस्क कहा कहना है कि वोटिंग मशीनों से चुनाव में धांधली होती है। उन्होंने मतपत्रों से चुनाव कराने की मांग की। उनका कहना है कि मैं खुद तकनीक से जुड़ा हूं। यही वजह है कि कंप्यूटर प्रोग्राम पर अधिक भरोसा नहीं कर सकता। इसे हैक करना आसान है। उद्यमी एलन मस्क ने पेंसिल्वेनिया के एक टाउन हॉल में वोटिंग मशीन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। मस्क ने अपने संबोधन में डोमिनियन कंपनी की वोटिंग मशीनों को फिलाडेल्फिया और एरिजोना में रिपब्लिकन की हार से जोड़ा। उन्होंने कहा कि डोमिनियन वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल फिलाडेल्फिया और मैरिकोपा काउंटी में किया जाता है। मगर बहुत सी अन्य जगहों पर नहीं किया जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी आज रीवा के हवाई अड्डे का करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के साथ मध्यप्रदेश को भी अनेक अनूठी सौगातें दी है, जिससे मध्यप्रदेश तेजी से विकसित राज्य की ओर अग्रसर हो रहा है। विकास की इसी कड़ी प्रधानमंत्री मोदी विंध्य क्षेत्र को एयरपोर्ट की सौगात देने जा रहे हैं। रविवार 20 अक्टूबर विंध्य क्षेत्र के लिये ऐतिहासिक होगा। इस दिन प्रधानमंत्री मोदी रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। रीवा एयरपोर्ट पूरे विंध्य क्षेत्र के लिये गेम चेंजर साबित होगा, इससे रीवा अंचल में पर्यटन के साथ निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। मध्यप्रदेश के एक बड़े हिस्से के लिए यह अच्छी खबर है कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने रीवा एयरपोर्ट को लाइसेंस दे दिया है। इसके अंतर्गत अब यहां से एयरक्राफ्ट आसानी से उड़ान भर सकेंगे। भोपाल, जबलपुर, खजराहो, इंदौर और ग्वालियर के बाद रीवा प्रदेश का 6वां एयरपोर्ट है, जिसे डीजीसीए ने लाइसेंस दिया है।