महिलाओं के साथ लिप-लाक करने वाला बिहार का ‘सीरियल किसर’ गिरफ्तार
बिहार के जमुई में सीरियल किसर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। रविवार देर रात पुलिस ने इस गिरोह के लीडर और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, ये सभी दिन के समय महिलाओं से छेड़खानी करते हैं और रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। दरअसल, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महिसौढी बाबू टोला में रेड मारी थी। पुलिस ने यह रेड चोरी के सामान की बरामदगी के लिए मारी थी। यहीं पर पुलिस के हत्थे सीरियल किसर गिरोह का लीडर चढ़ गया। साथ ही उसके 4 साथियों को भी गिरफ्तार किया है।
बे मौसम ओले-बारिश: भोपाल समेत प्रदेश के 25 जिलों में ओलों से खेतों में बिछ गई फसलें
प्रदेश में बेमौसम बारिश, ओलों का दौर जारी है। राजधानी समेत प्रदेश में कई स्थानों पर रविवार को हल्की, तेज बारिश हुई। बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के 25 जिलों में गेहूं और चना की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। कई स्थानों पर खेतों में फसल कटने की स्थिति में है, तो कई जगह कट चुकी है। दोनों ही स्थितियों में फसलों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि किसानों के लिए राहत भरी खबर यह है कि सोमवार से बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ना शुरू हो जाएंगी और दो-तीन दिन में मौसम साफ हो जाएगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अलग-अलग स्थानों पर बने पांच वेदर सिस्टम के असर से प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाए हुए हैं। साथ ही कई स्थानों पर रुक- रुक कर बारिश हो रही है।
बांग्लादेश में खाई में गिरी बस, कम से कम 19 लोगों की मौत और 30 घायल
बांग्लादेश में रविवार को एक तेज रफ्तार बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 19 यात्रियों की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मसूद आलम ने बताया कि ढाका जा रही एमाद परिवहन द्वारा संचालित बस सुबह करीब पौने आठ बजे शिबचर के मदारीपुर में एक एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित हो गई। उन्होंने बताया कि पदमा ब्रिज के लोकार्पण के बाद यह एक्सप्रेस-वे पर सबसे भीषण हादसा है। उन्होंने कहा, माना जा रहा है कि बस दुर्घटना तकनीकी खामी और तेज रफ्तार के कारण हुई है।” मदारीपुर की उपायुक्त रहीमा खातून ने बताया कि मौके से 14 लोगों के शव बरामद किए गये, लेकिन अस्पताल ले जाते समय तीन अन्य लोगों की मौत हो गई।
‘गैलेक्सी’ पर पुलिस का पहरा,गैंगस्टर की बढ़ाई गई सलमान खान की सिक्योरिटी
बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की जान पर मंडराता खतरा टलने का नाम नहीं ले रहा है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की ओर से सलमान को धमकी दी गई है। जिसके बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रातभर मुंबई पुलिस के जवान सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी के बाहर गश्त लगाते हुए दिखाई दिए। पुलिस फुल ऑन एक्शन में है। वे गैलेक्सी के बाहर भीड़ भी इक_ा नहीं होने दे रही है। 18 मार्च को सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया, जिसमें सलमान खान से बात करने की डिमांड की गई है। ये मेल रोहित गर्ग के नाम से मिला है। ई-मेल में लिखा था गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है।