- रवि खरे
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान अजीत पवार की पार्टी में शामिल, मिला टिकट
दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे और मुंबई यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी मुंबई में एनसीपी में शामिल हो गए। एनसीपी ने 2024 के महाराष्ट्र चुनाव के लिए बांद्रा ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र से जीशान सिद्दीकी को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया है। अगस्त में कांग्रेस द्वारा निष्कासित सिद्दीकी को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के भतीजे के खिलाफ अपनी बांद्रा सीट बचाने की उम्मीद है। एनसीपी में शामिल होने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कहा, यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक भावनात्मक दिन है। मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे का इन कठिन समय में मुझ पर विश्वास करने के लिए शुक्रगुजार हूं। मुझे बांद्रा ईस्ट से नामांकन मिला है, मुझे यकीन है कि सभी लोगों के प्यार और समर्थन से मैं इस साल फिर से बांद्रा ईस्ट जरूर जीतूंगा। जीशान सिद्दीकी जिन्हें कांग्रेस ने अगस्त में निष्कासित कर दिया था, जब पार्टी ने विधान परिषद चुनावों में क्रॉस वोटिंग की सूचना दी थी, 2019 में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के भतीजे वरुण सरदेसाई से जीती गई बांद्रा सीट का बचाव करेंगे।
एलओसी पर सामान्य हो रहे हालात, चीन ने उखाड़े अपने तंबू, पीछे हटीं सेनाएं
पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच गतिरोध को समाप्त करने के लिए भारत और चीन के बीच समझौते के कुछ दिनों बाद, वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। क्षेत्र में दोनों ओर से एक-एक तंबू तथा कुछ अस्थायी संरचनाओं को हटा दिया गया है, तथा भारतीय सैनिक चार्डिंग नाला के पश्चिमी किनारे की ओर वापस लौट रहे हैं, जबकि चीनी सैनिक नाला के पूर्वी किनारे की ओर पीछे हट रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों तरफ लगभग 10-12 अस्थायी ढांचे और 12 टेंट हैं, जिन्हें हटाया जाएगा। गुरुवार को चीनी सेना ने इलाके में अपने वाहनों की संख्या भी कम कर दी और भारतीय सेना ने भी कुछ सैनिकों को वापस बुला लिया। सूत्रों ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले 4-5 दिनों में देपसांग और डेमचोक में गश्त फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
ओडिशा में दाना ने तबाही मचाना किया शुरू, 400 उड़ानें और 750 ट्रेनें रद्द
उत्तर बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात दाना ओडिशा के तट से टकरा गया है। तूफान की वजह से ओडिशा में कई स्थानों पर भारी बारिश और तेज हवाओं ने लोगों को सहमा दिया है। कई जगहों पर पेड़ उखड़ने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मुताबिक चक्रवात दाना के पहुंचने की प्रक्रिया 24 और 25 अक्टूबर की मध्य रात्रि में शुरू हुई है। यह शुक्रवार की सुबह तक जारी रहने की उम्मीद है। आईएमडी के मुताबिक तूफान पारादीप से लगभग 50 किमी पूर्व-उत्तर पूर्व, धामरा से 40 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व और सागर द्वीप से 160 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। ओडिशा में 385 बचाव दलों को तैनात किया गया है। 20 एनडीआरएफ, 51 ओडीआरएएफ, 220 अग्निशमन दल और 95 ओडिशा वन विकास निगम दल भी तैनात हैं। 60 ब्लॉक, 2131 गांव, 12 शहरी स्थानीय निकाय और विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों के 55 वार्ड के लोगों को निकाला गया है। 4756 चक्रवात राहत केंद्र चालू हैं। 6454 पालतू पशुओं को राहत केंद्रों में लाया गया है। वहीं 213 चिकित्सा दल को भी तैनात किया गया है। 120 पशु चिकित्सा दल भी तैनात हैं।
लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने अनमोल के खिलाफ साल 2022 में दर्ज दो एनआईए मामलों में भी आरोप पत्र दायर किया है। बता दें कि एनआईए ने ये कार्रवाई तब की है, जब हाल ही में मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाला शूटर अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। गुजरात की साबरमती जेल में बंद लारेंस का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू अमेरिका में रहता है। वह वहीं से लारेंस के इशारे अपराध को अंजाम देता है। पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल आरोपी है। बीते साल भी उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था।