आदित्य ने दी शिंदे को चुनौती, कहा- उनमें हिम्मत है तो मेरे खिलाफ वरली से लड़ें चुनाव
भारत में इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम शामिल हैं। तो वहीं अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने के साथ साथ महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हैं। इसलिए विधानसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने सीएम शिंदे को चुनौती दे दी है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो वे मेरे खिलाफ विधानसभा का चुनाव लडक़र दिखाएं। आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं असंवैधानिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मेरे खिलाफ चुनाव लडऩे के लिए चुनौती देता हुं। गौरतलब है कि आदित्य ठाकरे महाविकास आघाडी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
विनोद कांबली फिर विवादों में… पत्नी के सिर पर दे मारा कुकिंग पैन! एफआईआर दर्ज
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली एक बार फिर विवादों में हैं। उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट ने मुंबई पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। एंड्रिया ने विनोद कांबली पर शराब के नशे ने मारपीट व गाली-गलौच करने का आरोप है। पुलिस को दी गई शिकायत में इस पूर्व क्रिकेटर की पत्नी ने आरोप लगाया है कि विनोद कांबली ने शराब के नशे उन्हें कुकिंग पैन का हैंडल फेंक कर मारा, जिसके कारण उनके सिर में चोट लग गई। एंड्रिया ने अपनी शिकायत में कहा है, ‘विनोद कांबली शराब के नशे में बांद्रा स्थित फ्लैट पहुंचे और मुझे गालियां देनी शुरू कर दीं। इसके बाद वह दौडक़र किचन में गए और कुकिंग पैन का हैंडल फैंककर मुझे मारा।’ धारा 324 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
…तुम्हारा भी हाल कन्हैया लाल जैसा ही करेंगे इंदौर में वकील को मिली धमकी
दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक 50 वर्षीय वकील को दो अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर धमकी दी। यह मामला इंदौर से सामने आया है। वकील ने दावा किया कि जब वह हाई कोर्ट जा रहा था तब दो लोगों ने उसे धमकी दी कि उसकी हत्या ठीक वैसे ही की जाएगी जैसे कि उदयपुर में एक दर्जी कन्हैया लाल की कर दी गई थी। वकील ने दावा किया दो लोगों ने उसे रोका और धमकी दी कि पिछले साल उदयपुर में एक दर्जी की नृशंस हत्या को दोहराया जाएगा। पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लिया और मामला दर्ज कर लिया है। इंदौर में सब-इंस्पेक्टर रमेशचंद्र मोनिया ने कहा कि सेंट्रल कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच की जा रही है।
मोदी की हवा है, थोड़े दिन और भाजपा में रुक जाते हैं, नीतीश को लेकर पीके का बड़ा दावा
बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की सक्रियता बढ़ती जा रही है। वे लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू पर हमलावर हैं। अब प्रशांत किशोर ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तीन-तीन बार लोगों को ठगा है। सबसे पहले 2015 में छोडक़र भागे। फिर उसके बाद हमने 2019 में दो एमपी वाली जदयू को 17 सीटें दिलवाईं, भाजपा को बिना लड़े ही 30 से घटाकर 17 कर दिया। प्रशांत किशोर ने कहा उस समय पार्टी में हम दूसरे स्थान पर थे, पार्टी में ये तय हुआ था कि लोकसभा के बाद हम भाजपा का साथ छोड़ देंगे, लेकिन जब मोदी जी जीत कर आ गए तो नीतीश कुमार हमको ही समझाने लगे कि अभी लग रहा है मोदी जी का हवा है, अभी रुकिए थोड़े दिन और रुका जाए भाजपा में, ये दूसरा धोखा था।