- नगीन बारकिया
केरल में मंकीपॉक्स से युवक की मौत, केंद्र ने यूएई अधिकारियों से पूछा सवाल
केरल में मंकीपॉक्स से युवक की मौत के बाद देश में चिंताजनक स्थिति बन गई है. केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही अपने स्तर से मंकीपॉक्स वायरस से जुड़ी सभी जानकारियां हासिल कर रही हैं। इसी क्रम में भारत सरकार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अधिकारियों के पास यह जानने के लिए पहुंच गई है कि मंकीपॉक्स से संक्रमित होने के बाद भी युवक ने कैसे भारत के लिए फ्लाइट ली थी। सूत्रों के अनुसार, युवक 22 जुलाई को केरल के लिए एक विमान में सवार हुआ, जबकि यूएई में ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। इंडियन एक्स्प्रेस को एक अधिकारी ने बताया, हम यूएई के अधिकारियों से यह जानने के लिए मिले हैं कि मंकीपॉक्स वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बावजूद युवक को विमान में चढ़ने की अनुमति क्यों दी गई। हम अपने हवाई अड्डों पर सभी की कड़ी जांच कर रहे हैं और हम अन्य देशों से भी यही उम्मीद करते हैं। अधिकारी ने कहा, हम लोगों को संक्रमण के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं, फिर भी मरीज ने ना तो केरल पहुंचने के बाद भी तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी और उसकी हालत खराब होने से पहले वह करीब 5 दिन तक बाहर घूमता रहा।
हर-हर शंभू गाने वालीं फरमानी नाज के समर्थन में आया मुस्लिम संगठन
हर-हर शंभू गाने वाली फरमानी नाज का कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने विरोध किया तो अब कुछ उसके समर्थन में उतर आए हैं। उत्तर प्रदेश के देवबंद में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली ने कहा कि हम उनके भजन उनके गाने का समर्थन करते हैं और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जल्द ही फरमानी नाज को सम्मानित करेगा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली ने कहा, फरमानी नाज का मैंने भजन सुना है, उनका भजन मुझे बहुत अच्छा लगा है और मैं उनके भजन का समर्थन करता हूं, यह उलेमा दीन जब गौ-हत्या होती है तब फतवा जारी क्यों नहीं करते हैं, इन मौलानाओं और इनके फतवों की वजह से हमारे देश में कट्टरवाद फैल रहा है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली ने कहा, वह सिंगर है और उसे तरह-तरह के भजन भी गाने पड़ेंगे, मोहम्मद रफी साहब ने भी बहुत सारे भजन गाये हैं, जो आज मंदिरों में चलते हैं और हम जल्द ही फरमानी नाज को सम्मानित करेंगे, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच फरमानी नाज का समर्थन करती है।
आयोग ने शुरु किया पहचान पत्र को आधार से लिंक करने का अभियान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने लोगों को एक से अधिक स्थान पर मत बनवाने से रोकने के लिए मतदाता पहचान पत्र को आधार नंबर से लिंक करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में कार्यालय ने अभियान शुरू किया है। इस मामले में कार्यालय ने मतदाताओं से अपने मतदाता पहचान पत्र का आधार नंबर से लिंक करने की अपील की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. रणबीर सिंह ने सोमवार को मतदाता पहचान पत्र को आधार संख्या से जोड़ने का अभियान शुरू किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य मतदाताओं की पहचान स्थापित करना और मतदाता सूची में प्रविष्टियों का प्रमाणीकरण करना है। मतदाता अपना आधार नंबर आॅनलाइन और आॅफलाइन भी लिंक कर सकते हैं। मतदाता फॉर्म 6बी में पंजीकरण अधिकारी को अपना आधार नंबर बता सकता है। उन्होंने अपने कार्यालय में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को कानून में संशोधन और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार को जोड़ने के बारे में जानकारी दी।
सोशल मीडिया से पाक में मिली 20 साल पहले लापता महिला
मुंबई में करीब 20 साल पहले काम के संबंध में विदेश जाने के बाद लापता हो गई मुंबई की एक महिला हमीदा बानो (70) को सोशल मीडिया की मदद से पाकिस्तान में ढूंढ निकाला गया है। पाकिस्तान के हैदराबाद शहर में रहने वाली हमीदा बानो साल 2002 में दुबई में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने के लिए मुंबई से गई थी। हाल ही में हमीदा बानो ने मुंबई के कुर्ला में अपने परिवार से सोशल मीडिया की मदद से संपर्क कर लिया है। हमीदा बानो के परिवार के मुताबिक, पाकिस्तान में एक कार्यकर्ता वलीउल्लाह मरूफ ने हमीदा बानो से मुलाकात की और हमीदा ने उसे बताया कि 20 साल पहले दुबई में काम दिलाने का वादा करके एक एजेंट ने उनके साथ धोखा किया और दुबई के बदले पाकिस्तान भेज दिया।