- नगीन बारकिया
आप उनकी गोद में बैठे हैं, जिन्होंने मेरे बेटे को खत्म करने की कोशिश की: उद्धव
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के बागी विधायकों से कहा है कि वे उन लोगों की गोद में बैठे हैं जिन्होंने उन्हें और उनके परिवार को गाली दी थी। यहां तक कि आदित्य ठाकरे को खत्म करने की कोशिश की थी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे अभी भी बागी विधायकों को अपना मानते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर बागी विधायक बीजेपी से खुश हैं तो उन्हें वहीं रहना चाहिए, लेकिन मेरे लिए मेरी पार्टी के लोगों के आंसू ज्यादा अहम हैं। ठाकरे ने कहा, “मैं वास्तव में अपने 14 विधायकों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्हें कई धमकियां मिलीं, लेकिन उन्होंने मेरा साथ नहीं छोड़ा। जिस तरफ इस प्रकार के साहसी लोग होंगे, उनकी जीत होगी, सच्चाई की जीत होगी।” सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई का जिक्र करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। 11 जुलाई को जो कुछ भी होगा, उससे पार्टी का भविष्य तय नहीं होगा। शिवसेना का क्या होगा यह पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तय किया जाएगा। ठाकरे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश लोकतंत्र का भविष्य तय करेगा। बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा लिखित संविधान प्रबल होगा या कुछ और… सुप्रीम कोर्ट का आदेश बताएगा। उन्होंने कहा कि सबसे बड़े लोकतंत्र की परीक्षा होते हुए पूरी दुनिया देख रही है। लोकतंत्र का भविष्य और शक्ति सुप्रीम कोर्ट के इसी आदेश से तय होगी। यदि लोकतंत्र के चारों स्तंभ मजबूत हों और बिना प्रभावित हुए अपने कर्तव्यों का पालन करें तो लोकतंत्र की जीत होगी।
ट्विटर को नहीं खरीदेंगे एलन मस्क, आरोप लगाकर रद्द की डील
टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने शुक्रवार को ट्विटर को खरीदने के लिए हुई 44 बिलियन डॉलर की डील को समाप्त कर दिया है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया कंपनी फेक अकाउंट के बारे में जानकारी देने में विफल रही है। आपको बता दें कि मस्क ने अप्रैल में प्रति शेयर 54।20 डॉलर की पेशकश की थी। एलन मस्क के वकीलों ने कहा कि कई बार अनुरोध करने के बाद भी ट्विटर फेक या स्पैम खातों की जानकारी देने में विफल रहा। समझिए कि जवाब देने से मना कर दिया। एलन मस्क के प्रतिनिधियों ने कहा, “ट्विटर उस समझौते के कई प्रावधानों का भौतिक उल्लंघन कर रहा है। ऐसा लगता है कि उसने गलत और भ्रामक जानकारी दी जिसकी वजह से एलन मस्क इस डील के लिए आगे बढ़े थे।” ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टायलो ने कहा है कि बोर्ड ने विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बनाई है।
अब पैन को आधार से लिंक नहीं करने पर लगेगी 1000 रुपए की पेनल्टी
अगर आपने अब तक अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं करवाया है, तो अब आपको इस काम के लिए डबल जुर्माना भरना पड़ेगा। 1 जुलाई, 2022 से पैन आधार को जोड़ने पर जुमार्ना डबल हो चुका है। 30 जून, 2022 तक पैन-आधार लिंकिंग जुर्माना 500 रुपये था, लेकिन 1 जुलाई से इसे बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है। सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नई वेबसाइट पर जाएं। नीचे तरफ लिंक आधार पर क्लिक करें। अपने स्टेट्स देखने के लिए क्लिक करें। यहां आपको आधार और पैन की डिटेल्स दर्ज करनी होगी। इसके बाद डिटेल्स भरें। इस तरह आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।
अब विदेश जाना होगा बेहद सस्ता, सरकार ने विमान ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी घटाई
विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। इंटरनेशनल फ्लाइट्स से सफर करना अब आसान हो जाएगाहै। दरअसल, वित्त मंत्रालय ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन करने वाली डोमेस्टिक एयरलाइंस को तेल मार्केटिंग कंपनियों से विमान ईंधन यानी एटीएफ की खरीद पर 11 फीसदी बेसिक एक्साइज ड्यूटी से राहत दे दी है। यानी अब अळऋ पर एक्साइज ड्यूटी नहीं लेग्गी। मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। मंत्रालय ने अपने एक नोटिफिकेशन में कहा कि डोमेस्टिक एयरलाइंस को इंटरनेशनल फ्लाइट्स के संचालन के लिए बेचे जाने वाले एटीएफ पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी नहीं वसूला जाएगा। यह फैसला 1 जुलाई, 2022 से ही लागू हो गया है। गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने गत एक जुलाई को विमान ईंधन के निर्यात पर 6 रुपये प्रति लीटर की दर से विशेष अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाने की घोषणा की थी। उसके बाद यह संदेह था कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन करने वाली डोमेस्टिक एयरलाइंस पर यह शुल्क लागू होगा या नहीं।