- रवि खरे

2 लाख से ज्यादा नगद लेने पर लगेगा 100 प्रतिशत जुर्माना, दी गई चेतावनी
भारत में आज भी कई जगहों पर कैश ही एक्सेप्ट किया जाता है। खासकर रियल एस्टेट, बिजनेस डील और सामाजिक कार्यों में ज्यादा कैश ही इस्तेमाल होता है। लेकिन कैश लेनदेन में कुछ लिमिटेशन पार होने पर आपको सबकुछ खोना पड़ सकता है। फाइनेंशियल एडवाइजर और टैक्स एक्सपर्ट ने सोशल मीडिया के जरिए चेतावनी दी है कि बड़े कैश ट्रांजेक्शन भारतीय टैक्स कानून के तहत कठोर दंड का कारण बन सकता है। हाल ही में वायरल एक पोस्ट बताती है कि नियमों को तोडऩा कितना आसान है और इसके परिणाम क्रूर हो सकते हैं। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में सीए नितिन कौशिक ने लिखा, 2 लाख से ज्यादा कैश लेने पर आप सब कुछ खो सकते हैं! क्या आपको लगता है कि आप पेमेंट को अलग-अलग मोड से करके बच सके हैं तो फिर से सोचना चाहिए! आयकर अधिनियम की धारा 269 एसटी के तहत, 2 लाख या उससे ज्यादा कैश एक्सेप्ट करना चाहे किश्तों में ही क्यों ना हो, 100 फीसदी का जुर्माना लगा सकता है। इसका मतलब है कि जितना आपको मिला है, वह सबकुछ खो सकते हैं। एक दिन की लिमिट: एक दिन में 2 लाख से ज्यादा कैश प्राप्त करने को नियम का उल्लंघन माना जाएगा। उदाहरण- सुबह 1.5 लाख और शाम को 1 लाख मिले कुल 2.5 लाख हुए तो इसपर जुर्माना 2.5 लाख रुपये ही लगेगा। भुगतान को दिनों के हिसाब से बांटना इससे कोई मदद नहीं मिलती।
भाजपा नेता ने लाइसेंसी पिस्टल से तीन बच्चों का किया मर्डर, पत्नी घायल
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गंगोह कस्बे में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। जहां बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष योगेश रोहिला ने लाइसेंसी पिस्टल से अपनी पत्नी और तीन बच्चों पर गोली चला दी। जिससे 11 वर्षीय बेटी श्रद्धा, 6 वर्षीय बेटा देवांश और 4 वर्षीय बेटा शिवांश उर्फ शिवा की मौत हो गई, जबकि पत्नी नेहा गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस के अनुसार घटना के बाद योगेश ने स्वयं पुलिस को फोन कर सूचना दी कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है। पड़ोसियों ने गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर देखा कि पत्नी और तीनों बच्चे खून से लथपथ पड़े थे, जबकि योगेश पास में ही खड़ा था। हालांकि, इस दौरान उसने भागने की कोशिश भी की लेकिन ग्रामीणों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। जांच में पता चला है कि योगेश अपनी पत्नी पर शक करता था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। घटना के समय जब योगेश ने बेटी श्रद्धा को गोली मारी तो पत्नी नेहा बेटों को लेकर बाहर भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन योगेश ने उन्हें भी गोली मार दी।
मध्य प्रदेश में आज एक्टिव होगा नया सिस्टम, बढ़ेगा तापमान
मध्य प्रदेश में दो तरह के मौसम देखने को मिल रहे हैं। जहां कुछ जगह बारिश और ओले पड़ रहे हैं, तो वहीं कई क्षेत्रों में तेज धूप की वजह से गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि ओले-बारिश और आंधी का दौर रविवार से थम जाएगा। वहीं, अगले 3 दिन तक पारे में बढ़ोतरी होगी। पारा 3 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 25-26 मार्च से प्रदेश में नए सिस्टम का असर देखने को मिलेगा। रविवार से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, जो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। दो दिन बाद प्रदेश में असर देखने को मिल सकता है। इससे पहले शनिवार को भोपाल, इंदौर-उज्जैन में धूप खिली रही तो शहडोल, रीवा, सीधी, मऊगंज, अनूपपुर आदि जिलों में ओले, बारिश और आंधी चली। सीधी में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को शहडोल सतना और मैहर में जिले में दोपहर में तेज गर्जना के साथ बारिश हुई साथ ही ओलावृष्टि हुई है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अब कमला हैरिस और क्लिंटन से छीने पावर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने डेमोक्रेटिक विरोधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। ट्रंप ने पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और अन्य कई नेताओं की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दी है। इससे पहले ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ भी ऐसा ही एक्शन लिया था। ट्रंप के इस फैसले के बाद अब कमला और क्लिंटन अमेरिकी सरकार से जुड़ें सीक्रेट फाइलों को नहीं देख पाएंगें। ट्रंप ने अपने फैसले में कहा कि मैंने ये फैसला लिया है कि अब ये लोग सीक्रेट फाइल तक पहुंच नहीं सकेंगे। क्योंकि इनकी यहां तक पहुंच अब राष्ट्रीय हित में नहीं है। हालांकि, ये फैसला तत्काल रूप से लागू नहीं होगा लेकिन इस कदम ने अमेरिका में सियासी हलचल बढ़ा दी है। दरअसल, ट्रंप का ये कदम इसलिए चर्चा में है क्योंकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों को पारंपरिक रूप से खुफिया ब्रीफिंग मिलती रही है ताकि वे मौजूदा राष्ट्रपतियों को राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर सलाह दे सकें। हालांकि, बाइडेन ने भी ट्रंप के लिए 2021 में इसी तरह की पाबंदी लागू की थी।