बिच्छू राउंडअप/टीएमसी के प्रवक्ता साकेत गोखले जयपुर से गिरफ्तार, पीएम को बदनाम करने का है आरोप

साकेत गोखले

टीएमसी के प्रवक्ता साकेत गोखले जयपुर से गिरफ्तार, पीएम को बदनाम करने का है आरोप
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ममता बनर्जी के करीबी साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने सोमवार देर रात राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। गोखले पर मोरबी हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी के बारे में गलत खबर फैलाने का आरोप है। गिरफ्तारी की जानकारी उनकी पार्टी के सहयोगी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दी है। ओ ब्रायन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को साकेत ने नई दिल्ली से जयपुर के लिए रात नौ बजे की फ्लाइट ली थी। जब वह उतरे तो गुजरात पुलिस जयपुर एयरपोर्ट पर उसका इंतजार कर रही थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ओ ब्रायन के अनुसार गिरफ्तारी के बाद गोखले ने मंगलवार की सुबह दो बजे अपनी मां को फोन किया और बताया कि  गुजरात पुलिस उसे अहमदाबाद ले जा रही है और वह आज अहमदाबाद पहुंच जाएंगे। पुलिस ने उन्हें मात्र दो मिनट का फोन कॉल करने दिया और फिर उनका फोन और उसका सारा सामान जब्त कर लिया।  एक दिसंबर, 2022 को, टीएमसी के साकेत गोखले ने दावा किया था कि पुल ढहने की घटना के बाद गुजरात में पीएम मोदी की मोरबी यात्रा के लिए केवल कुछ घंटों के लिए 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

तालिबान सरकार को मान्यता देगा यूएई, मुल्ला याकूब अमीरात के राष्ट्रपति से मिले
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को संयुक्त अरब अमीरात की सरकार मान्यता दे सकती है। तालिबान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने अबू धाबी में यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान से मुलाकात की है। इससे  इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं।  मुल्ला याकूब तालिबान के दिवंगत सर्वोच्च नेता मुल्ला उमर का बेटा है। अफगान रक्षा मंत्रालय ने काबुल में एक बयान जारी कर कहा कि दोनों नेताओं ने रविवार को हुई बैठक में संबंधों को मजबूत करने और द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। बता दें, पिछले साल अफगानिस्तान से अमेरिकी फौजों की वापसी के बाद देश पर तालिबान का राज हो गया है। हालांकि, तालिबान सरकार को आधिकारिक तौर पर किसी भी देश की सरकार ने मान्यता नहीं दी है। दोनों नेताओं व अन्य इस्लामी नेताओं की मुलाकात अबू धाबी के अल शैती महल में हुई। यूएई की सरकारी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने बताया कि बैठक रविवार को हुई।  

मथुरा की ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा के पाठ के एलान के बाद से  अलर्ट पर प्रशासन
6 दिसंबर यानी बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर हिंदू महासभा ने मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ और लड्डू गोपाल की प्रतिमा को स्थापित करने का ऐलान किया है हिंदू संगठनों के ऐलान के बाद आगरा और मथुरा में प्रशासन अलर्ट पर आ गया है। उधर, इसी बीच पुलिस ने ईदगाह मस्जिद में कांवड़ लेकर घुसने का प्रयास कर रहे 1 शख्स को हिरासत में लिया है। दरअसल, अखिल भारत हिंदू महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश भदौरिया ने कहा है कि वे 6 दिसंबर को मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के नजदीक बनी शाही जामा मस्जिद में रुद्राभिषेक करेंगे और लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित करेंगे। अगर पुलिस प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया तो वहीं आत्मदाह कर लेंगे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बृजेश भदौरिया ने कहा है कि वह अयोध्या में सरयू, काशी और संगम से पवित्र नदियों का जल लेकर आए हैं। 6 दिसंबर को वह शाही मस्जिद मथुरा पहुंचेंगे। पहले शुद्ध जल से जामा मस्जिद में रुद्राभिषेक करेंगे। इसके बाद मंदिर में लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित करेंगे। वहीं, अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने कहा कि वे तय कार्यक्रम के अनुसार ही आगे बढ़ेंगे।

सीमा पार से आ रहे पाक के ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया, हेरोइन के पैकेट बरामद
भारतीय सुरक्षाबलों से बार-बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पंजाब से सटे भारत-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तान लगातार ड्रोन के जरिए हेरोइन और हथियारों की खेप को भारत में घुसपैठ कराने की कोशिशों में जुटा है। इस बीच भारतीय सुरक्षा एजेंसियों यानी बीएसएफ ने एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से ड्रग्स लेकर आ रहे ड्रोन को मार गिराया है, जिसमें भारी मात्रा में हेरोइन के पैकेट बरामद हुए हैं। दरअसल, पंजाब के भारत-पाकिस्तान सीमा पर तरनतारन सेक्टर के पास पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन को मंगलवार सुबह-सुबह बीएसएफ ने मार गिराया। इस ड्रोन से हिरोइन के पैकेट बरामद हुए हैं। पिछले 1 महीने में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पंजाब जोन से आठवीं बार ड्रोन को मार गिराया गया है, जिससे नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं और हथियार भी बरामद हुए हैं। ये सभी ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आए थे और भारत में नशे और हथियार की खेप पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।

Related Articles