- रवि खरे
भारत में क्लाइमेट-सेंसटिव बीमारियों और अत्यधिक गर्मी का खतरा: रिपोर्ट
भारत, जलवायु-संवेदनशील संक्रामक रोगों के बढ़ते खतरे का सामना कर रहा है, जिसमें हिमालयी इलाके में मलेरिया का फैलाव और पूरे भारत में डेंगू का संक्रमण शामिल है। स्वास्थ्य और जलवायु परिवर्तन पर 122 एक्सपट्र्स द्वारा विकसित आठवें लैनसेट काउनडाउन के मुताबिक, इन रोगों के फैलने से क्लाइमेट-इंटीग्रेटेड फॉरकास्टिंग में सुधार, स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने की मांग बढ़ रही है। एविडेंस-बेस्ड रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि देश के तटीय समुदायों को बढ़ते समुद्री स्तर की वजह से गंभीर खतरों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से प्रभावी बाढ़ अनुकूलन योजनाओं की जरूरत है। रिपोर्ट में कहा गया है, ये नतीजे भारत के लिए अपनी स्वास्थ्य और जलवायु नीतियों को पुनर्जीवित करने, वित्तीय निवेश को प्राथमिकता देने और क्लाइमेट चेंज से उत्पन्न होने वाले लगातार बढ़ते खतरों से अपनी आबादी की हिफाजत करने के लिए एक मजबूत अनुकूली प्रतिक्रिया बनाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का इशारा करते हैं। नई रिपोर्ट ने एक चिंताजनक नई वास्तविकता को उजागर किया है। दुनिया भर के लोग रिकॉर्ड तोड़ जलवायु-जनित खतरों से जूझ रहे थे। चौंकाने वाले आंकड़ों से पता चला है कि स्वास्थ्य जोखिमों को ट्रैक करने वाले 15 में से 10 संकेतक 2023 में नए रिकॉर्ड बना चुके हैं। 50 दिन ऐसे भी रहे, जब तापमान मानव स्वास्थ्य के लिए संभावित रूप से हानिकारक स्तर तक पहुंच गया।
500 साल बाद अयोध्या में आज राम वाली दिवाली, 28 लाख दीयों से सजेंगे घाट
अयोध्या में आज 500 साल बाद राम वाली दिवाली है। अपने आराध्य के स्वागत में रामनगरी तैयार है। नए मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली दिवाली है। जाहिर है इस बार तैयारियां भी भव्य और दिव्य की गईं हैं। राम मंदिर की छटा देखते ही बन रही है। आज दीपोत्सव से लेकर प्रभु का पुष्पक विमान में आगमन तक खुशियां से भर देने वाला होगा। मंगलवार शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा। अयोध्या की सडक़ें सज-धजकर तैयार हैं। शहर के गली-चौराहे से लेकर सरयू नदी के घाट भी रोशनी से जगमग हैं। आज ये घाट 28 लाख दीयों से जगमगाएंगे और लगातार सातवीं बार गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराएंगे। शहर में आज भगवान राम के चरित्र की झांकियां भी सजेंगी और भ्रमण करेंगी। पर्यटन विभाग ने अयोध्या को सजाने और संवारने के लिए एजेंसियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस बार अयोध्या में प्रदूषणमुक्त ग्रीन आतिशबाजी भी नया प्रतिमान गढ़ेगी। अयोध्या की आतिशबाजी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना 120 से 600 फीट की ऊंचाई तक आसमान में बिखरेगी।
चीन में ज्यादा बच्चे पैदा करने पर सरकार का जोर! दिए जा रहे ये आकर्षक ऑफर
चीन में जन्म दर लगातार घट रही है। ऐसे में चीन ने कई नीतियों का ऐलान किया है, जिनमें बच्चे के पैदा होने पर सब्सिडी सिस्टम और ज्यादा बच्चे पैदा करने पर परिजनों के टैक्स में कटौती जैसी नीतियां शामिल हैं। इसका उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि जन्म दर को बढ़ाया जा सके। चीन की स्टेट काउंसिल ने सोमवार को इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं ताकि बच्चों के जन्मदर को बढ़ाया जा सके। इनमें प्रसव सहायता सेवाओं को बढ़ाना, चाइल्ड केयर सिस्टम का विस्तार, शिक्षा, आवास और रोजगार को लेकर मदद करने जैसे 13 सूत्रीय रूपरेखा तैयार की है। साथ ही बच्चे पैदा करने के लिए अनुकूल सामाजिक माहौल तैयार करना भी सरकार की प्राथमिकता है। गाइडलाइंस में कहा गया है कि नई नीतियों के दम पर चाइल्डबर्थ सब्सिडी सिस्टम में सुधार किया जा सकेगा। स्टेट काउंसिल ने शादी और बच्चे पैदा करने की नई संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर दिया है।
दो करोड़ भेज दो, पैसे नहीं मिले तो सलमान खान को मार दूंगा, फिर मिली धमकी
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने ने दो करोड़ रुपये की मांग की है और पैसे नहीं मिलने पर सलमान को मारने की धमकी दी है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को मंगलवार को मैसेज आया था, जिसमें अज्ञात शख्स ने धमकी दी। धमकी देने वाले ने दो करोड़ रुपये की मांग की है। एक अधिकारी ने बताया की मैसेज करने वाले ने ये भी कहा है कि अगर उसे पैसे नही मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा। यह धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इससे पहले मंगलवार को भी सलमान खान और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जीशान और सलमान खान दोनों को धमकी देकर पैसों की मांग की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान नाम के शख्स को नोएडा से गिरफ्तार किया था।