बिच्छू राउंडअप/रेप के झूठे आरोप में लडक़े ने काटी 4 साल की सजा, अब उतने दिन जेल में रहेगी लडक़ी…

  • रवि खरे

रेप के झूठे आरोप में लडक़े ने काटी 4 साल की सजा, अब उतने दिन जेल में रहेगी लडक़ी…
उत्तर प्रदेश के बरेली से ऐसा मामला सामने आया जिसे देखकर अदालत भी हैरान रह गई। महिलाओं से अत्याचार में फंसे एक पुरुष को बिना किसी कारण बिना किसी गलती के 4 साल की जेल की सजा काटनी पड़ी। वह भी उस गुनाह के लिए जो उसने किया भी नहीं था। इस बात का पता कभी नहीं लगता अगर झूठा आरोप लगाने वाली लडक़ी अदालत में सुनवाई के दौरान अपनी गवाही से न मुकरती। हकीकत जब अदालत के सामने आई तो अदालत में फैसला सुनाते हुए युवक को दोष मुक्त किया। साथ ही कोर्ट ने अब युवती को भी उतनी ही सजा सुनाई है और कहा है कि जितने दिन युवक जेल में रहा है, उतने दिन तुम्हें भी रहना होगा। इसके अलावा अदालत ने उस पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने कहा है यदि युवक जेल से बाहर रहता तो मजदूरी करते हुए इतने समय में 5,88,000 से अधिक रुपए कमा लेता। इसलिए युवती से यह रकम वसूल करके युवक को दी जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो युवती को 6 महीने की अतिरिक्त सजा भी होगी।

सलमान का हाल बाबा सिद्दीकी से बुरा होगा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फिर दी  धमकी
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी बहुत पुरानी है और हाल ही में हुई घटनाओं के बाद ये मामला और भी गंभीर होता नजर आ रहा है। इस बीच अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान के नाम का धमकी भरा मैसेज मिला है। मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है। मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर ये धमकी भरा मैसेज मिला है। इसमें एक्टर सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है। मैसेज में ये भी लिखा है कि इसको हल्के में ना लें, वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। इस मामले की जांच मुंबई पुलिस से शुरू कर दी है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने सलमान की हत्या की साजिश रचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी को हरियाणा के पानीपत से अरेस्ट किया गया है। शख्स का नाम सुक्खा है। वो बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर है और उसे नवी मुंबई लाया गया है।

बिहार में जहरीली शराब का कहर, अब तक तीन जिलों में हो चुकी हैं 53 मौतें
बिहार के सिवान, छपरा और गोपालगंज जिलों में जहरीली शराब से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने उत्पाद विभाग की टीम के साथ मिलकर बैकुंठपुर, मांझा और बरौली थाना क्षेत्र के दियारे इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की है, जिसमें भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की गई है। बिहार में जहरीली शराब पीने की घटनाओं से मरने वालों की संख्या बढक़र 53 हो गई है। सबसे अधिक मौतें सिवान जिले में हुई हैं, जहां 28 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, छपरा जिले में 7 और गोपालगंज में 2 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर दियारे इलाके में ड्रोन कैमरे की मदद से शराब की भ_ियों की पहचान कर उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है। पुलिस ने अर्धनिर्मित शराब को नष्ट करने के साथ-साथ शराब बनाने वाले उपकरणों, गैस चूल्हों, ड्रम और गैलनों को भी मौके पर नष्ट कर दिया। पुलिस ने अब तक 140 से अधिक जगहों पर छापेमारी की है। इस दौरान 5,000 लीटर से ज्यादा देशी शराब को नष्ट किया गया है।

जयपुर में आरएसएस के खीर वितरण कार्यक्रम में चाकू से हमला, 10 स्वयंसेवक जख्मी
जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यक्रम के दौरान चाकू और डंडों से हुए हमले में कई लोग घायल हो गए हैं।  घटना गुरुवार देर रात की है जब शरद पूर्णिमा के अवसर पर जयपुर के करणी विहार में खीर बांटे जाने का कार्यक्रम रखा हुआ था। इसी दौरान चाकू और डंडे लिए कुछ अज्ञात लोगों ने संघ कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। हमले में 10 कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, विधायक गोपाल शर्मा सहित अन्य लोग घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार ने कहा, घटना में दस लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल ले जाया गया है। कर्नल राठौर ने  बताया कि  खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान भजन- कीर्तन हो रहा था, तभी  यह हमला किया गया है। 

Related Articles