बिच्छू राउंडअप/डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर आया रुपया

रुपया

डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर आया रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को यह अबतक की सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। जिसके बाद एक डॉलर की कीमत 82.68 रुपये हो गई है। आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे और कमजोर हो गया है। डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत की बड़ी वजह कच्चे तेल की कीमतों मेंं आई तेजी, यूएस ट्रेजरी यील्ड (भारत में बॉन्ड कहते हैं) में इजाफा, कम होता फॉरेक्स रिजर्व है। अब सवाल ये है कि रुपये की गिरावट का आप पर या देश की इकोनॉमी पर क्या असर होगा? रुपया के कमजोर होने से देश में महंगाई बढ़ जाएगी। दरअसल, भारत अपनी जरूरत का 70 फीसदी से ज्यादा पेट्रोलियम उत्पाद आयात करता है। भारत का आयात डॉलर में होता है। रुपया कमजोर होने से भारत को आयात के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा भुगतान करना होगा।

आप नेता गोपाल इटालिया के बिगड़े बोल प्रधानमंत्री मोदी को कहा नीच
गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख गोपाल इटालिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर पीएम मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। इटालिया इसमें पीएम मोदी को नीच किस्म का आदमी बताते हुए सुनाई दे रहे हैं। हालांकि, मीडिया इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इटालिया के इस वीडियो ने बीजेपी को आक्रोशित कर दिया और इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी हो गई है। इससे पहले 2017 में गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को लेकर ऐसी ही टिप्पणी की थी, जिस पर काफी बवाल हुआ था और अय्यर को माफी मांगनी पड़ी थी। बीजेपी नेताओं की ओर से शेयर किए जा रहे वीडियो में गोपाल कहते हैं, नीच किस्म का आदमी बड़ा प्रधान नरेंद्र मोदी, मैं इस बात की पुष्टि नहीं करता हूं, लेकिन आज यहां पर चुनाव चल रहा है। मुझे आप लोगों से जानना है कि क्या भूतकाल में कभी भी किसी बड़ा प्रधान ने ऐसा नौटंकी किया है, वोट देने जाने के लिए। यह नीच किस्म का आदमी यहां रोड शो कर रहा है और दिखा रहा है कि कैसे मैं पूरे देश को ‘सी’ बना रहा हूं, सी फॉर समझ लीजिएगा। मैं कैसे पूरे देश को सी बना रहा हूं। मैं बात कर रहा हूं डिजिटल इंडिया की और खुद दिल्ली से दौड़ा-दौड़ा यहां वोट देने आता हूं। देखिए मैं कैसे आप लोगों को ‘सी’ बनाता हूं। तो यह नीच किस्म का आदमी संदेश दे रहा है कि मैं पूरे देश को ‘सी’ बना रहा हूं।”

आरजेडी में रार जारी, जगदानंद सिंह ने भी की इस्तीफे की पेशकश
बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर आई है। राजद में चल रहा अंदरूनी कलह चरम पर आ गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। लालू प्रसाद यादव को जगदानंद सिंह ने अपना इस्तीफा वाला पत्र सौंप दिया है।  अब चर्चा चल रही है कि बिहार में राजद का अगला अध्यक्ष कौन होगा।  इस श्रृंखला में कई नेताओं के नाम हैं जिनमें उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक का नाम  सामने आया है।  लेकिन, अब्दुल बारी सिद्दीकी का नाम सबसे ऊपर है। दिल्ली में आरजेडी का दो दिवसीय सम्मेलन चल रहा है।  

पश्चिम बंगाल: मोमिनपुर में हिंसा व तोडफोड़ के बाद बढ़ा तनाव
पश्चिम बंगाल एक बार फिर से हिंसा और सांप्रदायिक तनाव की चपेट में है। यहां के मोमिनपुर इलाके में बीती रात दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया, इसके बाद जमकर हिंसा व तोडफोड़ हुई। कई वाहनों व दुकानों को तोड़ा गया, जिसके बाद से पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इधर, सांप्रदायिक तनाव के बीच भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर केंद्रीय बल तैनात करने की मांग की है। जानकारी के तहत, मिलाद-उन-नबी के मौके पर दे रात मोमिनपुर के एकबालपुर में अचानक हिंसा फैल गई। यहां एक समुदाय के लोगों ने एकबालपुर थाने को घेर लिया। इसके बाद बेकाबू भीड़ ने सड़क पर खड़े वाहनों के अलावा आसपास की दुकानों में भी तोडफोड़ की। कई जगहों पर पथराव व बम फेंकने की भी खबरें सामने आई हैं। इसके बाद पूरे इलाके में आरएएफ को तैनात कर दिया गया है।  मोमिनपुर में फैली हिंसा व तनाव के बाद भाजपा नेता डॉ. सुकांत मजूमदार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है।

Related Articles