बिच्छू राउंडअप/छह महीने में ही खराब हुए पेरिस ओलंपिक के पदक, मनु भाकर के पदक बदले जाने की उम्मीद

पेरिस ओलंपिक
  • रवि खरे

छह महीने में ही खराब हुए पेरिस ओलंपिक के पदक, मनु भाकर के पदक बदले जाने की उम्मीद
भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर के पेरिस ओलंपिक में जीते कांस्य पदक महज छह महीने में ही खराब पडऩे लगे और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता को उम्मीद है कि उनके ये पदक बदले जाएंगे। मनु उन खिलाडिय़ों के बड़े समूह में से हैं जिन्होंने शिकायत की है कि उनके पदक खराब हो चुके हैं। मालूम हो कि पिछले साल जुलाई-अगस्त में पेरिस ओलंपिक का आयोजन हुआ था जिसमें मनु ने अलग-अलग वर्ग में दो कांस्य अपने नाम किए थे।  हाल के दिनों में दुनिया भर के कई एथलीटों ने सोशल मीडिया पर खराब हुए पदकों की तस्वीरें पोस्ट की थी। यह पता चला है कि मनु के पदकों का रंग उतर गया है और वे खराब स्थिति में हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा कि क्षतिग्रस्त पदकों को मोनैई डे पेरिस (फ्रांस का राष्ट्रीय टकसाल) द्वारा व्यवस्थित रूप से बदला जाएगा। खिलाडिय़ों को मिलने वाला नया पदक पुराने के समान ही होगा। प्रत्येक ओलंपिक पदक के केंद्र में लगे लोहे के टुकड़ों का वजन 18 ग्राम (लगभग दो-तिहाई औंस) होता है। मोनैई डे पेरिस (फ्रांस के लिए सिक्के और अन्य मुद्रा तैयार करती है। पेरिस ओलंपिक की आयोजन समिति सभी क्षतिग्रस्त पदक बदलने के लिए मोनैई डे पेरिस के साथ मिलकर काम कर रही है। पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 में दिए गए पदकों में प्रतिष्ठित एफिल टॉवर के टुकड़े शामिल थे।

खतरे में अरविंद केजरीवाल की जान खालिस्तानी कर सकते हैं हमला
देश की राजधानी दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। केजरीवाल पर खालिस्तानी हमला कर सकते हैं। खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस के साथ जानकारी साझा की है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आज अरविंद केजरीवाल नामांकन दाखिल करेंगे।  केजरीवाल, नामांकन से पहले वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर में भी दर्शन करेंगे। वह सुबह 10 बजे वाल्मीकि मंदिर जाएंगे। इसके बाद वह हनुमान मंदिर जाएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 70 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया भी जारी है। दिल्ली में एक चरण में 5 फरवरी, 2025 को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 8 फरवरी, 2025 को घोषित होंगे। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी  दिल्ली में 2 बार जीत हासिल कर चुकी है और तीसरी बार जीतने के लिए जोर लगा रही है।

अब मेटा में भी होगी छंटनी, 3500 से ज्यादा लोगों की जाएगी नौकरी
फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी मेटा में जल्द ही छंटनी देखने को मिल सकती है। दरअसल, मेटा इस साल अपने सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है, ताकि उनकी जगह नए कर्मचारियों को रखा जा सके। यह जानकारी एक आंतरिक मेमो के जरिए कर्मचारियों को दी गई है। सितंबर तक मेटा में लगभग 72 हजार लोग काम कर रहे थे। ऐसे में 5 फीसदी की कटौती से लगभग 3,600 नौकरियों पर असर पड़ सकता है। ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मार्क जुकरबर्ग ने एक इंटरनल मैसेज बोर्ड पर पोस्ट किए गए नोट में कहा, मैंने परफॉर्मेंस का पैमाना को ऊंचा करने और लो परफॉर्मर को तेजी से हटाने का फैसला लिया है। जुकरबर्ग ने कहा, हम आमतौर पर उन लोगों को एक साल के दौरान बाहर कर देते हैं जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते। लेकिन अब हम इस साइकिल में परफॉर्मेंस-बेस्ड कटौती को और व्यापक रूप से करेंगे।

गाजा में बहुत जल्द सीजफायर का ऐलान इजरायल की शर्तों को हमास ने माना
गाजा पट्टी में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए तैयार समझौते की शर्तों को हमास ने स्वीकार कर लिया है। इस समझौते की मध्यस्थता कर रहे कतर ने बताया कि इजरायल और हमास युद्धविराम के करीब पहुंच चुके हैं। बहुत जल्द इसका ऐलान किया जा सकता है। एसोसिएट प्रेस को मसौदे की एक कॉपी प्राप्त की है, जिसकी प्रामाणिकता की पुष्टि हमास के एक अधिकारी ने की है।  हालांकि, एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि समझौते की बातचीत में प्रगति हुई है, लेकिन विवरण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अंतिम मंजूरी के लिए योजना को इजरायली कैबिनेट को प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी। अमेरिका, मिस्र और कतर ने पिछले साल गाजा पट्टी में युद्ध को खत्म करने और बंधकों की रिहाई को सुनिश्चित करने के लिए मध्यस्थता करने की पेशकश की थी। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी पुष्टि कर दी है कि गाजा में सीजफायर और हमास की कैद से इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए चल रही बातचीत सफल होने के कगार पर है।

Related Articles