बिच्छू राउंडअप/जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में एनआईए की छापेमारी, आतंकी साजिश से जुड़े तार

एनआईए
  • रवि खरे

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में एनआईए की छापेमारी, आतंकी साजिश से जुड़े तार
जम्मू कश्मीर में गुरुवार सुबह से राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों द्वारा 8 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार यह छापेमारी के तार आतंकी साजिश और घुसपैठ से जुड़े हुए है। बताया जा रहा है कि, आतंकवादी घुसपैठ से जुड़े मामले में रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। इससे पहले लगभग एक सप्ताह पहले एनआईए ने आतंकवाद को वित्तीय सहायता देने के संदेह में जम्मू के बाहरी इलाके बजालहता में एक व्यक्ति साहिल अहमद के घर पर तलाशी ली थी। जांच के दौरान एनआईए को उस व्यक्ति के खाते में संदिग्ध रूप से जमा 15 लाख रुपए मिले थे। यह राशि अहमदाबाद की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल एक भगोड़े अपराधी हुमायूं खान द्वारा जमा कराई गई थी। एनआईए की जांच में यह भी सामने आया कि साहिल अहमद का सगा चाचा गुलजार अहमद मलिक जो वर्ष 1992 में हिजबुल मुजाहिदीन का सदस्य बना था वह पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान के सियालकोट में रह रहा है। एनआईए की टीम ने साहिल और उसके कुछ परिवारिक सदस्यों से भी पूछताछ की थी। जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने के बाद से आतंकवादी अधिक सक्रिय हो गए हैं। 18 अक्टूबर को शोपियां में आतंकवादियों ने एक मजदूर की हत्या कर दी थी। इसके बाद 20 अक्टूबर को गांदरबल में एक निर्माण कंपनी के शिविर पर आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें एक डॉक्टर समेत सात लोग मारे गए थे।

सेंसेक्स 700 अंकों को गोता लगाया, अडानी के शेयरों में मचा हाहाकार
शेयर बाजार में एक बार फिर गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है और सेंसेक्स-निफ्टी ओपन होने के साथ ही धड़ाम हो गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स लाल निशान पर खुला और कुछ ही मिनटों में 700 अंकों को गोता लगाते हुए 76,800 के लेवल पर पहुंच गया। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 200 अंक फिसलकर 23,300 के लेवल पर आ गया। इस बीच भारतीय अरबपति गौतम अडानी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। गौतम अडानी में ये गिरावट अमेरिका से आई एक खबर के बाद देखने को मिली है, जिसमें अरबपति गौतम अडानी पर बड़े आरोप लगाए गए हैं। गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 76,800 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया, तो वहीं 23,300 के स्तर तक फिसल गया। इससे पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में हरियाली आई थी और सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा उछला था, लेकिन आखिरी कारोबारी घंटे में ये शुरुआती तेजी अचानक गिरावट में तब्दील हो गई थी।

रूस कर सकता है कीव पर न्यूक्लियर मिसाइल आरएस-26 से हमला
यूक्रेन की इंटेलिजेंस का दावा है कि रूसी सेना अपने इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल आरएस-26 को दागने की तैयारी कर रहा है। ये मिसाइल कपुस्टिन यार एयर बेस से लॉन्च की जाएगी। इस इलाके को अस्त्रखान भी कहते हैं। संभावना है कि इस मिसाइल में परमाणु हथियार ना हो। लेकिन कम तीव्रता वाला परमाणु हथियार या खतरनाक पारंपरिक वेपन लगा सकते हैं। इस मिसाइल का वजन 36 हजार किलोग्राम है। इसमें एक साथ 150/300 किलोटन के 4 हथियार लगाए जा सकते हैं। यानी ये मिसाइल तकनीक से लैस है। यानी एक साथ चार टारगेट्स पर हमला कर सकती है। यह मिसाइल हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल को ले जाने में भी सक्षम है। इस मिसाइल की रेंज करीब 6000 किलोमीटर है। यह मिसाइल 24,500 किमी की गति से टारगेट की तरफ बढ़ती है। यानी इसे रोक पाना दुनिया के किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम के बस का नहीं है। इसे रोड-मोबाइल लॉन्चर से दागा जा सकता है।

मेरे लोगों ने दो बार गलती करवा दिया, नीतीश बोले- अब बीजेपी में ही रहेंगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि वो अब बीजेपी में ही रहेंगे और कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम लोगों का बीजेपी के साथ मजबूत रिश्ता है। नीतीश ने कहा कि उनके लोगों ने ही दो बार गलती करवा दी थी, जिसकी वजह से वो आरजेडी के साथ चले गए थे।  नीतीश ने कहा, दो बार मेरे लोगों ने गलती करवा दिया। हमको खराब लगा तो दोनों बार हटा दिए हम। हम तो शुरू से बीजेपी के साथ थे। अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे। हम लोगों का कितना मजबूत रिश्ता है बीजेपी से। 1996 से हम इनके साथ हैं। अब साथ चलेंगे इनके साथ। एक ही साथ रहना है अब। बिल्कुल इधर-उधर नहीं जाना है। इससे पहले भी नीतीश कुमार आरजेडी के साथ जाने पर अफसोस जता चुके हैं। इतना ही नहीं वह पीएम मोदी के सामने भी इसको लेकर कह चुके हैं कि उनसे गलती हो गई, अब आरजेडी के साथ नहीं जाएंगे। नीतीश झुककर पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश कर चुके हैं।

Related Articles