बिच्छू राउंडअप/शेयर बाजार में मंगलवार को मंगल ही मंगल… सेंसेक्स फिर 78000 के पार पहुंचा

 सेंसेक्स
  • रवि खरे

शेयर बाजार में मंगलवार को मंगल ही मंगल… सेंसेक्स फिर 78000 के पार पहुंचा
पिछले सत्र में भारी गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को मजबूत शुरुआत की है। सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 387.69 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 78,352.68 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 147.65 अंक की तेजी के साथ 23,763.65 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। साथ ही निफ्टी बैंक भी 317.15 अंक की बढ़ोतरी के साथ 50,239.15 अंक के लेवल पर कारोबार करता दिखा। आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर ओएनजीसी, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर, एचसीएल टेक, टाइटन कंपनी प्रमुख लाभ में रहीं, जबकि एमएंडएम, एनटीपीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प के शेयर नुकसान में रहे। इसके अलावा, सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। तेल एवं गैस इंडेक्स 1 प्रतिशत ऊपर है। चीनी वायरस  एचएमपीवी की भारत में एंट्री की खबर से बीते सोमवार को भारतीय बाजार में खलबली मच गई थी। जबरदस्त बिकवाली आई और देखते-देखते निवेशकों के आज 11 लाख करोड़ रुपये डूब गए। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1258.12 अंक टूटकर 77,964.99 अंक पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 388.70 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 23,616.05 पर बंद हुआ था।

भूकंप ने मचाई तिब्बत में तबाही, अब तक कम से कम 53 लोगों
मंगलवार की सुबह नेपाल और तिब्बत की सीमा के पास भयंकर भूकंप के कारण धरती कांप उठी है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके झटके भारत के बिहार, यूपी, दिल्ली एनसीआर, बंगाल समेत कई राज्यों में महसूस किए गए हैं। वहीं, इस भूकंप के कारण चीन प्रशासित तिब्बत में तबाही की खबरें सामने आ रही हैं। चीन की शिन्हुआ न्यूज ओर से सामने आई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को आए शक्तिशाली भूकंप के कारण तिब्बत क्षेत्र में अब तक कम से कम 53 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। ये आंकड़ा बढऩे की भी आशंका जताई जा रही है। चीन की स्थानीय मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, भूकंप में कुछ गांवों के घर ढह गए हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल के साथ हिमालयी सीमा के करीब सुदूर तिब्बती पठार में ऊपर बताया गया है। नेपाल की भूकंप निगरानी एजेंसी ने बताया है सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेपाल के मुताबिक, भूकंप का केंद्र चीन का डिंगी था।

अब विदेश में बैठे अपराधियों की खैर नहीं, गृह मंत्री शाह लॉन्च करेंगे ‘भारतपोल’
विदेश में छिपे वांटेड अपराधियों को दबोचने के लिए भारत सरकार भारतपोल लेकर आ रही है। केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह मंगलवार को सुबह 10.30 बजे भारत मंडपम में भारतपोल का उद्धघाटन करेंगे। बता दें कि दुनियाभर में प्रसिद्ध इंटरपोल की तर्ज पर सीबीआई ने भारतपोल नाम से एक कॉमन पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल में सभी केंद्रीय जांच एजेंसियां जैसे सीबीआई, ईडी, एनआईए और सभी राज्यों की पुलिस शामिल होगी। भारतपोल पोर्टल से किसी भी तरह की आतंकवादी वारदात, संगीन क्राइम, नार्को, साइबर क्राइम में वांटेड अपराधी तक पहुचना और आसान हो जाएगा। भारतपोल के माध्यम से सभी केंद्रीय एजेंसियां और विभिन्न राज्यों की पुलिस आपस मे डायरेक्ट कनेक्ट होगी और उनके बीच में अच्छा कोर्डिनेशन हो पाएगा। आम तौर पर वांटेड अपराधी किसी भी तरह का अपराध मसलन आतंकवादी गतिविधि, साइबर क्राइम, बैंक फ्रॉड जैसे क्राइम करके देश छोडक़र विदेश भाग जाते है और विदेश से बैठकर भारत में क्राइम करवाते हैं। इसके ताजा उदाहरण गैंगवार हैं। बड़ेृ-बड़े गैंगस्टर जैसे गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा कभी कनाडा तो कभी अमेरिका से भारत मे गैंगवार करवाते हैं।

भारत में बढ़ रहे एचएमपीवी के मामले, अब नागपुर में मिले 2 मरीज, दोनों बच्चे हैं
देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी एचएमपीवी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब नागपुर में 3 जनवरी को एचएमपीवी संक्रमण के दो मरीज मिले हैं। इनमें एक 7 साल का बच्चा और एक 14 साल की बच्ची शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट एचएमपीवी पॉजिटिव आई है। दोनों बच्चों को खांसी और बुखार की समस्या थी, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। देश में अब तक इस संक्रमण के 7 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। नागपुर से पहले कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में सोमवार को पांच शिशुओं में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आशंकाओं को दूर करने की कोशिश करते हुए कहा कि वह श्वसन संबंधी बीमारियों में किसी भी संभावित वृद्धि से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। एचएमपीवी वैश्विक स्तर पर श्वसन संबंधी बीमारी पैदा करने वाला वायरस है।

Related Articles