बिच्छू राउंडअप/किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आज हॉस्पिटल में भर्ती होंगे लालू यादव

लालू यादव

किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आज हॉस्पिटल में भर्ती होंगे लालू यादव
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने किडनी प्रत्यारोपण के लिए आज सिंगापुर के अस्पताल में भर्ती होंगे। इसी सिलसिले में लालू यादव के पुत्र व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज सिंगापुर पहुंच रहे हैं। बता दें कि उनकी पुत्री रोहिणी आचार्य अपनी किडनी दे रही हैं। आगामी 5 दिसंबर यानी सोमवार को लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। बता दें कि तेजस्वी यादव सिंगापुर रवाना होने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि लालू यादव को 3 दिसंबर को अस्पताल में एडमिट किया जाएगा। इसके बाद 4 दिसंबर को बहन रोहिणी आचार्य को एडमिट किया जाएगा। सबकुछ दुरुस्त रहने पर 5 दिसंबर को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सर्जरी होगी। तेजस्वी ने बताया कि मेजर आॅपरेशन है इसलिए वे सिंगापुर में मौजूद रहेंगे। इससे पहले तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार किया था। इसके बाद दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात की। तेजस्वी यादव ने कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा (जदयू) की जीत का दावा किया और भारतीय जनता पार्टी को फिर से बड़का झूठा पार्टी बताया।

सेना के गोला बारूद से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका
राजस्थान में उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर गोला बारूद से भरे भारतीय सेना के एक ट्रक में शुक्रवार शाम को अचानक भीषण आग लग गई। ट्रक में आग लगने के बाद उसमें रखे गोला बारूद में धमाके होने लगे। इसके कारण कई किलोमीटर दूर तक लोगों में दहशत फैल गई। आर्मी के इस ट्रक में ड्राइवर सहित दो लोग मौजूद थे लेकिन वे सुरक्षित बाहर निकल गए। ट्रक में भरे गोला बारूद में लगातार धमाके होने के चलते हाईवे जाम हो गया। करीबन 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार यह घटना उदयपुर से 60 किलोमीटर दूर गोंडा में हुई। आग लगने के स्पष्ट कारण तो सामने नहीं आ सके लेकिन आर्मी अधिकारियों के अनुसार तकनीकी खराबी आने से ट्रक में आग लगी थी। पिंडवाड़ा की ओर से सेना के पांच वाहनों का काफिला उदयपुर आर्मी स्टेशन के लिए आ रहा था। उसी दौरान एक ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया। आर्मी स्टेशन आ रहे इन ट्रकों में गोला बारूद रखा था। आग लगने के बाद एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। उनकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। सूचना मिलते ही दमकल के वाहन मौके के लिए रवाना हुए। वहीं जिला प्रशासन ने भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखी। करीब 7 थानों के थाना अधिकारियों को मौके पर स्थिति संभालने के लिए भेजा गया।

फिर बढ़ेगी होम लोन की ब्याज दर, आरबीआई से रेपो रेट में नरमी बरतने की गुजारिश
लगातार बढ़ती महंगाई दर को काबू में करने के लिए रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया मई से अब तक चार बार रेपो रेट में इजाफा कर चुका है। इस दौरान आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में 1।90 प्रतशित का इजाफा किया गया है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की मीटिंग सोमवार से शुरू होगी। मौद्रिक नीति की घोषणा 7 दिसंबर (बुधवार) को की जाएगी। एमपीसी की बैठक से पहले उद्योग मंडल एसोचैम ने आरबीआई से प्रमुख नीतिगत दर रेपो में बढ़ोतरी को कम रखने की बात कही है। उद्योग मंडल का कहना है कि ब्याज दरों में अधिक वृद्धि होने पर इसका इकोनॉमिक रिवाइवल पर असर पड़ सकता है। आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता में छह सदस्यीय एमपीसी की बैठक सोमवार से शुरू होगी और मौद्रिक नीति की घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी। एसोचैम ने आरबीआई को लिखे पत्र में कहा है, ‘रेपो रेट में 0.25 से 0.35 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि नहीं होनी चाहिए।’

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में बम ब्लास्ट टीएमसी कार्यकर्ता समेत 2 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में शुक्रवार देर रात तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर बम धमाका हुआ है। धमाके में तृणमूल बूथ सभापति राजकुमार मन्ना समेत दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की पूर्वी मिदनापुर के कांथी में आज एक जनसभा होनी है। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही भगवानपुर इलाके में बम धमाका हुआ है । बताया जा रहा है कि ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब राजकुमार मन्ना के घर पर टीएमसी नेताओं की मीटिंग चल रही थी। इस घटना में टीएमसी के बूथ सभापति राजकुमार मन्ना समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई नेता बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि धमाका घर के अंदर हुआ या बाहर से बम फेंका गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए एफएसएल की टीम को मौके पहुंच गई है। घटना के बाद ग्रामीणों में तनाव के बीच गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related Articles