बिच्छू राउंडअप/केजरीवाल पर लगा स्टांप ड्यूटी चोरी करने का आरोप, उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश

अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल पर लगा स्टांप ड्यूटी चोरी करने का आरोप, उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश
हरियाणा के भिवानी में एक जमीन बिक्री को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आई शिकायत  को एलजी ने मुख्य सचिव के पास जरूरी कार्यवाही के लिए भेजा है। सूत्रों के मुताबिक यह शिकायत लोकायुक्त के यहां बीते 28 अगस्त को की गई है। उसी शिकायत के आधार पर एलजी ने मुख्य सचिव को पूरे मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई करने को कहा है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने पूरे आरोप को खारिज करते हुए कहा कि जिससे चाहे जांच करा लें। दरअसल पूरा मामला हरियाणा के भिवानी की तीन संपत्ति को लेकर है। एलजी कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक शिकायत में बताया गया गया है कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी के माध्यम से तीन प्लॉट बेचे है। यह संपत्ति उनके व उनके पिता के नाम पर थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि संपत्ति की कीमत बाजार में चल रहे मूल्य की तुलना में कम लगाया गया है। संपत्ति को 8300 वर्ग मीटर के हिसाब से बेचा गया है, जबकि बाजार में इसकी कीमत 45 हजार वर्ग मीटर है। बाजार मूल्य के हिसाब से इसकी वैल्यू 4.54 करोड़ बैठता है जो कि सिर्फ 72.72 लाख रुपए में बेची बताई गई है। इसे स्टांप चोरी और आयकर का मामला बताया गया है।

गुलाम नबी आजाद की पार्टी बिगाड़ सकती है कई का खेल, सपनों पर फिर सकता है पानी
गुलाम नबी आजाद के जम्मू-कश्मीर में एक नई पार्टी बनाने की तैयारी के साथ ही अल्ताफ बुखारी और सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली अपनी पार्टी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस जैसे दलों को अपने लोगों को एकजुट रखना मुश्किल हो सकता है। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से अपनी पार्टी कई नेताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही है। इसी तरह पीपुल्स कॉन्फ्रेंस की उत्तरी कश्मीर में ठीकठाक मौजूदगी थी। उसने पिछले कुछ साल में राज्य के दक्षिणी हिस्सों में भी विस्तार किया था। लेकिन आजाद के नई पार्टी बनाने की घोषणा ने अब राज्य के इन दोनों संगठनों के नेताओं को अपनी योजनाओं पर फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है। जम्मू में अपनी पहली रैली के बाद आजाद की संभावनाओं को बढ़ता देख इन दोनों पार्टियों के कई नेता अब पाला बदलने और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री के खेमे में शामिल होने के बारे में सोच रहे हैं। जम्मू में आजाद की रैली से पहले कांग्रेस के कुछ नेता बुखारी के संपर्क में थे, लेकिन अब वे गुलाम नबी आजाद से जुड़ गए। आजाद अब राज्य का दौरा कर रहे हैं और केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न इलाकों के प्रतिनिधिमंडलों और नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

रूस ने शुरू किया फिल्ट्रेशन ऑपरेशन, हजारों यूक्रेनियों को बना रहा बंधक
रूस-यूक्रेन युद्ध को 6 महीने से ज्यादा हो रहे हैं और ऐसे में कई नए-नए खुलासे हुए हैं। अब रूस ने फिल्ट्रेशन ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अमेरिका ने कहा है कि रूस पूर्वी यूक्रेन और पश्चिमी रूस में निस्पंदन केंद्रों का इस्तेमाल यूक्रेनियों को हिरासत में लेने, पूछताछ करने और हजारों यूक्रेनियनों के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए इस्तेमाल कर रहा है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने अपने दैनिक समाचार ब्रीफिंग के दौरान मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका जानता है कि क्रेमलिन निस्पंदन कार्यों को यूक्रेन के क्षेत्रों को अपने नियंत्रण में करने के प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण मानता है और वह ऐसा कर भी रहा है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत थॉमस-ग्रीनफील्ड ने मांग की कि रूस अपने निस्पंदन कार्यों को तुरंत रोक दे और संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र पर्यवेक्षकों और मानवाधिकार संगठनों को इन निस्पंदन स्थलों तक और उन लोगों तक पहुंचने की अनुमति दें, जिन्हे रूस में भेज दिया गया है।

गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में सेंध, आंध्र के सांसद का पीए बन काफिले में घुसा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा को भंग करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने एक 32 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह व्यक्ति अमित शाह की मुंबई यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के घर पर काफी देर तक चक्कर लगाता रहा। इस दौरान उन्होंने अमित शाह के करीब आने की पूरी कोशिश की। पुलिस ने बताया कि हेमंत पवार नाम का यह व्यक्ति आंध्र प्रदेश के एक सांसद का निजी सचिव है। गृह मंत्री की मुंबई यात्रा के दौरान हेमंत पवार ने गृह मंत्रालय का सिक्योरिटी अधिकारी बताकर अमित शाह के करीब आने की कोशिश की। इस आरोप में पुलिस ने हेमंत पवार को आईपीसी की धारा 170 और धारा 171 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। 5 सितंबर को अमित शाह मुम्बई दौरे पर थे। लालबाग के राजा का दर्शन करने के बाद वे महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक करने के लिए देवेन्द्र फडणवीस के सरकारी बंगले सागर पर गए थे। उनके इर्द-गिर्द घूम रहा शख्स भी सागर बंगले में घुस गया। आरोपी के गले मे टऌअ का बैच था, इसलिए किसी ने शक नहीं किया। 

Related Articles