बिच्छू राउंडअप/जगदीप धनखड़ ने कहा- कुछ लोग भारत की छवि खराब करने में लगे हुए हैं

जगदीप धनखड़

जगदीप धनखड़ ने कहा- कुछ लोग भारत की छवि खराब करने में लगे हुए हैं
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस व राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि कुछ लोग भारत की छवि खराब करने के कुटिल अभियान में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। उपराष्ट्रपति ने भ्रष्टाचार को लेकर भी विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मुद्दों को राजनीतिक चश्मे से कैसे देखा जा सकता है। लोकतंत्र में कोई भी यह दावा नहीं कर सकता कि ‘वह’ कानून से ऊपर है और कानून की पहुंच से बाहर है। उपराष्ट्रपति ने राइजिंग इंडिया के मंच से राहुल गांधी पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा, ‘अगर कोई कहता है कि देश में लोकतंत्र नहीं है और हम अलग हैं, तो कोई तख्तियां लेकर और नारे लगाकर इस परेशानी से नहीं लड़ता है।

मोदी के पीएम बनने तक ‘एक परिवार’ तक सीमित था स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास ‘एक परिवार’ तक ही सीमित था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को ‘अमर’ करके इसे समाप्त कर दिया। अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा ‘बाबर के समय से’ अटका हुआ था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के ठीक बाद, प्रधानमंत्री ने अयोध्या में भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम अगले साल की रामनवमी तक अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।  अमित शाह ने कहा, ‘भारत का स्वतंत्रता संग्राम एक परिवार तक ही सीमित था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ पटेल को अमर कर इसे समाप्त कर दिया।’

पोर्न स्टार को पैसे देने के मामले में गिरफ्तार होंगे डोनाल्ड ट्रंप? यहां जानें क्या होगा आगे
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने के मामले में आज मैनहट्टन जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग ने आरोपी बना दिया। आरोपी बनते ही ट्रंप की गिरफ्तारी की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। वहीं, ट्रंप को अगले सप्ताह प्रवर्तन विभाग हिरासत में भी ले सकता है। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं जिन पर कोई मुकदमा चला हो और उन्हें आरोपी बनाया गया हो। हालांकि, ट्रंप ने इस मामले को राजनीतिक उत्पीडऩ का जरिया बताया है। ट्रंप को इसी के साथ आत्मसमर्पण करने को कहा गया है, जिस पर उनके वकील अब विचार कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो अमेरिका के इतिहास में एक अभूतपूर्व घटना होगी।

आगरा में 30 रुपये के विवाद में पत्नी की खातिर पति ने काट दी ठेकेदार की नाक
आगरा के थाना बाह क्षेत्र के विष्णुपुरा गांव में बुधवार की रात 30 रुपये के विवाद में महिला के पति ने ठेकेदार की नाक काट ली। उसकी नाक पर तीन-चार बार ब्लेड से हमला किया गया। पुलिस ने घायल को बाह सीएचसी से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। सुनील ठेकेदारी पर मजदूर उपलब्ध कराने का काम करता है। उसने गांव की ही एक महिला को आलू की खुदाई, बिनाई के काम पर लगाया था। महिला की मजदूरी के 30 रुपये बकाया रह गए थे। आरोप है कि रात महिला के पति को सुनील घर के रास्ते पर मिल गया। मजदूरी के बकाया 30 रुपये के लिए इनके बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि महिला के पति ने सुनील की नाक पर ब्लेड से तीन-चार बार हमला कर दिया। 

Related Articles