बिच्छू राउंडअप/मुंबई-अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी भारत की देसी बुलेट ट्रेन, वंदे भारत को मिलेगा नया रूप

बुलेट ट्रेन
  • रवि खरे

मुंबई-अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी भारत की देसी बुलेट ट्रेन, वंदे भारत को मिलेगा नया रूप
भारत में पहली बुलेट ट्रेन महाराष्ट्र में मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड कॉरिडोर पर चलनी है। लेकिन जापानी शिनकानसेन बुलेट ट्रेनों की खरीद के सौदे में काफी अधिक देरी हो रही है। ऐसे में रेल मंत्रालय ने एक फैसला लिया है। मंत्रालय ने एक सिग्नलिंग सिस्टम के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं, जो वंदे भारत ट्रेनों को इस कॉरिडोर पर 280 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलने की अनुमति देगा। ऐसे में जब तक शिनकानसेन ट्रेनें भारत नहीं आती हैं, तब तक इस सेक्शन पर हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। रेल मंत्रालय ने पहले दावा किया था कि शिनकानसेन बुलेट ट्रेनें अगस्त 2026 तक सूरत-बिलिमोरा सेगमेंट पर शुरू हो जाएंगी। अब यह स्पष्ट हो गया है ये हाई स्पीड स्पेशल ट्रेनें  साल 2030 से पहले वास्तविकता नहीं बनने वाली हैं। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पूरे कॉरिडोर पर शिनकानसेन ट्रेनों का संचालन साल 2033 से पहले संभव नहीं होगा। इसकी आधारशीला सितंबर 2017 में रखी गई थी। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन ने पिछले सप्ताह बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर वंदे भारत ट्रेनों के लिए सिग्नलिंग सिस्टम की निविदा निकाली थी।

डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को दे डाली चेतावनी, अगर यूक्रेन युद्ध पर समझौता नहीं किया तो…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पद संभालने के साथ ही एक के बाद एक कई बड़े फैसले लेकर चौंका दिया है। ट्रंप ने शपथ से पहले ही इजरायल और हमास के बीच गाजा में सीजफायर को लेकर अहम भूमिका निभाई थी। अब डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन जंग को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बड़ी चेतावनी दे दी है। ट्रंप ने साफ तौर पर कह दिया है कि अगर रूस-यूक्रेन में जंग को खत्म करने के लिए समझौते की टेबल पर नहीं आता तो उसपर और प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा- आपने यूक्रेन में युद्धविराम का आह्वान किया है, लेकिन अगर व्लादिमीर पुतिन आपके साथ बातचीत के लिए नहीं मानते हैं तो क्या आप रूस पर और प्रतिबंध लगाएंगे? डोनाल्ड ट्रंप ने इसका जवाब दिया- संभवत: ऐसा हो सकता है।  ट्रंप ने आगे ये भी कहा कि ये युद्ध कभी शुरू नहीं होना चाहिए था।

तो मैं बुलडोजर की व्यवस्था करूंगा’, गडकरी ने दिया अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम
केंद्रीय सडक़ एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वास्को में 4200 करोड़ रुपये की लागत से 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात दी। गडकरी ने इस मौके पर कहा कि दक्षिण गोवा को बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। हालांकि वह गोवा में सडक़ों पर अतिक्रमण से काफी खफा दिखे और उन्होंने एक गोवा की सडक़ों को अवैध कब्जे से मुक्त करने का अल्टीमेटम दे दिया। गडकरी ने कहा कि अगर अतिक्रमण नहीं हटता है तो वह खुद बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाने की व्यवस्था करेंगे। गडकरी ने अतिक्रमण पर सख्त रुख दिखाते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से विनती है कि जब-जब निरीक्षण करते हैं, इस रास्ते पर सरकारी लोगों ने अतिक्रमण किया है, ऐसा मुझे डाउट है। इसकी चौड़ाई बराबर नहीं है। इस रास्ते की नपाई कर लें, अपने रिकॉर्ड के अनुसार जहां अतिक्रमण है वहां नोटिस दें। उन्होंने समय पर नहीं गिराया तो मैं बुलडोजर लगाकर गिरने की व्यवस्था करूंगा।

एच-1बी वीजा पर ट्रंप ने दिया बड़ा बयान भारत को होगा फायदा या मिलेगी मायूसी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह बहुत सक्षम लोग देश में लाना चाहते हैं। भले ही ऐसे लोगों का काम उन दूसरे लोगों को ट्रेनिंग देना और उनकी मदद करना हो, जिनके पास उनके जैसी योग्यताएं नहीं हैं। ट्रंप ने आगे कहा, लेकिन मैं यह नहीं चाहता कि हम इसे रोकें। और मैं सिर्फ इंजीनियरों की बात नहीं कर रहा, मैं हर स्तर के लोगों की बात कर रहा हूं। राष्ट्रपति अपने समर्थकों के बीच चल रही एच-1बी वीजा पर बहस पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उनके करीबी सहयोगी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क एच-1बी वीजा का समर्थन करते हैं, क्योंकि इसके चलते योग्य तकनीकी पेशेवर अमेरिका आते हैं। वहीं, ट्रंप के कई समर्थक इसका विरोध करते हैं, और उनका कहना है कि इससे अमेरिकी नागरिकों से नौकरियां छिनती हैं। ट्रंप ने कहा, हम चाहते हैं कि हमारे देश में सक्षम लोग आएं। और एच-1बी, मैं इस कार्यक्रम को बहुत अच्छे से जानता हूं। मैं खुद इसका इस्तेमाल करता हूं। आपको सबसे अच्छे लोगों की जरूरत होती है।

Related Articles