बिच्छू राउंडअप/भारत ने पाक को यूएएन में लताड़ा, कहा- हिंदुओं के अधिकार छीनने वाला नहीं दे ज्ञान

संयुक्त राष्ट्र

भारत ने पाक को यूएएन में लताड़ा, कहा- हिंदुओं के अधिकार छीनने वाला नहीं दे ज्ञान
भारत ने संयुक्त राष्ट्र की एक बैठक के दौरान पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। कश्मीर और अल्पसंख्यकों पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि यह विडंबना है कि अल्पसंख्यक अधिकारों का गंभीर उल्लंघन करने वाला देश अल्पसंख्यकों के अधिकारों के बारे में बोल रहा है। भारत के संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक संयुक्त सचिव श्रीनिवास गोटरू ने संयुक्त राष्ट्र में अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर एक उच्च स्तरीय बैठक में यह बात कही। भारत के संयुक्त सचिव ने कहा कि यह विडंबना है कि पाकिस्तान अल्पसंख्यक अधिकारों के मुद्दे को उठा रहा है। यह ऐसा देश है जिसने अल्पसंख्यक अधिकारों का सबसे गंभीर उल्लंघन किया है। पाकिस्तान के भीतर अल्पसंख्यक लड़कियों का अपहरण, जबरन विवाह और धर्मांतरण किया जा रहा है। वहीं, भारत में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए एक विशेष मंत्रालय है जो धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यकों की देखभाल करता है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ऐसा देश है जिसने अपने शर्मनाक रिकॉर्ड को छिपाने के लिए अपना डेटा प्रकाशित करना बंद कर दिया है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक अधिकारों का सबसे गंभीर उल्लंघन होता है। हम जानते हैं कि पाकिस्तान ने अपने अल्पसंख्यकों के साथ क्या किया है। इसने उन्हें नष्ट कर दिया है। इनमें से कुछ अल्पसंख्यक पाकिस्तान में विलुप्त हो गए हैं। आज भी पाकिस्तान सिखों, हिंदुओं, क्रिस्टियाना और अहमदियों के अधिकारों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है।”

आप विधायक अमानतुल्लाह खान के दुबई कनेक्शन मिलने का दावा
वक्फ बोर्ड घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान की रिमांड अवधि अदालत ने पांच दिन और बढ़ा दी है। वहीं, मामले की सुनवाई के दौरान एसीबी की ओर से दलील दी गई कि इस मामले में लेन-देन के तार दुबई से जुड़ रहे हैं। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दस दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने महज पांच दिन की रिमांड अवधि बढ़ाने का निर्णय किया। अब आरोपी आप विधायक को 26 सितंबर को अदालत में पेश किया जाएगा। राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश विकास ढुल की अदालत में एसीबी ने आरोपी आप विधायक अमानतुल्लाह खान को चार दिन की रिमांड अवधि समाप्ह होने के बाद पेश किया। एसीबी की तरफ से अधिवक्ता अतुल श्रीवास्तव ने अदालत को बताया गया कि चार दिन की रिमांड के दौरान दो दिन तो उसकी बीमारी की शिकायत पर अस्पतालों में दिखाने में खराब हो गए। एसीबी की दलील थी कि इस मामले का संबंध दुबई से जुड़ रहा है।

2025 में तेजस्वी को सीएम बनाकर आश्रम खोलें नीतीश: शिवानंद तिवारी
नीतीश कुमार की बार-बार पीएम की दावेदारी से इनकार और तेजस्वी यादव जैसे युवाओं को आगे बढ़ाने की वकालत के बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि 2025 में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाकर नीतीश कुमार आश्रम खोल लें। इस पर जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार को जनता सत्ता के शिखर पर चाहती है और वो कोई आश्रम नहीं खोल रहे हैं। कुशवाहा ने शिवानंद तिवारी को नसीहत थमा डाली है कि उन्हें जरूरत है तो वो कोई और आश्रम तलाश लें। आम जन-जीवन में आश्रम खोलने का मतलब संन्यास लेने से लगाया जाता है और नीतीश कुमार के मामले में ऐसा कहना शिवानंद तिवारी की राजनीतिक सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। आरजेडी के प्रदेश सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष लालू यादव की मौजूदगी में शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि हम लोग आश्रम खोलेंगे और वहां राजनीतिक कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का इंतजाम करेंगे।

गौतम अडानी की दुनिया के अरबपतियों की दूसरे नंबर की कुर्सी छिनी
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की दुनिया के अरबपतियों की दूसरे नंबर की कुर्सी छिन गई है। हालांकि, वह ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अभी भी इस स्थान पर काबिज है। एक दिन पहले वह ब्लूमबर्ग और फोर्ब्स दोनों की रैंकिंग में अब अडानी दूसरे पोजीशन पर थे, लेकिन फोर्ब्स रियल टाइब बिलेनियर इंडेक्स में अडानी अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। एक बार फिर बर्नार्ड अर्नाल्ट ने अपना दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। इससे टेस्ला, गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों के निवेशकों का काफी नुकसान उठाना पड़ा। इससे पहले घरेलू मार्केट में आई गिरावट ने भी अरबपतियों की संपत्ति में सेंध लगा दी। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी टॉप लूजर रहे। उन्होंने एक ही दिन में 5.9 अरब डॉलर की संपत्ति गंवा दी। 

Related Articles