- रवि खरे
रसोई पर महंगाई की गाज -सब्जियों के दाम बढ़ने से घर का खाना 20 फीसदी महंगा हुआ
सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी से अक्टूबर, 2024 में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का घर का बना खाना सालाना आधार पर 20 फीसदी तक महंगा हो गया। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शाकाहारी थाली की कीमत एक साल पहले की समान अवधि से 20 फीसदी बढक़र 33.3 रुपये प्रति प्लेट पहुंच गई है। सितंबर, 2024 में इसकी कीमत 31.3 रुपये थी। वहीं, मांसाहारी थाली सालाना आधार पर 5.11 फीसदी महंगी होकर 61.6 रुपये प्रति प्लेट पहुंच गई। अक्तूबर, 2023 में इसकी कीमत 58.6 रुपये और सितंबर में 59.3 रुपये थी। ‘रोटी चावल दर’ रिपोर्ट में कहा गया है कि प्याज, आलू, टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी से घर का बना खाना महंगा हुआ है। हालांकि, ईंधन की लागत में सालाना आधार पर 11 फीसदी की गिरावट ने भोजन की लागत में तेजी को सीमित करने में मदद की। रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में टमाटर की कीमतें एक साल पहले की समान अवधि के 29 रुपये से 120.68 फीसदी बढक़र 64 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। बारिश के कारण टमाटर की आवक प्रभावित हुई है। प्याज की कीमतें सालाना आधार पर 46 फीसदी बढ़ी हैं। आलू की कीमतों में 51 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
ट्रंप की जीत से झूमा टेस्ला का शेयर… एलन मस्क ने कमाए 2 लाख करोड़
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और डोनाल्ड ट्रंप फिर से प्रेसिडेंट चुने गए हैं। उन्होंने भारतीय मूल की कमला हैरिस को हराया। ट्रंप की जीत से अमेरिकी बाजारों में रौनक दिखी, तो भारतीय शेयर बाजार भी खूब उछला। इस बीच दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क पर भी पैसों की बारिश हुई और उन्होंने महज 24 घंटे में ही 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा छाप डाले। यूएस मार्केट में तेजी के बीच उनकी कंपनी टेस्ला का शेयर 15 फीसदी तक उछल गया। यूएस मार्केट में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की, तो अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला। डाऊ जोन्समें 1508 अंक या 3.57 फीसदी की तेजी आई और ये 43,729 के लेवल पर पहुंच गया। अमेरिकी बाजार में आए इस उछाल के चलते तमाम कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड तेजी के साथ भागे और एलन मस्क से लेकर जेफ बेजोस तक की नेटवर्थ में जोरदार उछाल देखने को मिला। ट्रंप की जीत से अमेरिकी बाजार में आई इस तेजी से सबसे ज्यादा फायदा दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क को हुआ और उनकी नेटवर्थ में तगड़ा उछाल देखने को मिला।
दिल्ली में फिर निर्भया कांड: पहले सामूहिक दुष्कर्म, फिर ऑटो वाले ने की हैवानियत
दिल्ली में वसंत विहार निर्भया केस फिर दोहराया गया है। दिल्ली पुलिस के पुराने मुख्यालय से कुछ मीटर की दूरी आईटीओ पर महिलाओं व गरीबों के लिए काम कर रही युवती के साथ तीन दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। उसके बाद ऑटो चालक ने राजघाट के पास गांधी स्मृति वाली सर्विस रोड पर ले जाकर उसके साथ ऑटो में दुष्कर्म किया। बार-बार किए गए दुष्कर्म से युवती का मानसिक संतुलन बिगड़ गया। ओडिशा की ये युवती (34) अर्धनग्न अवस्था में राजघाट से पैदल चलते हुए सराय कालेखां पहुंच गई। युवती के निजी अंगों से खून बहता रहा, मगर रिंग रोड पर उस समय गुजरे हजारों वाहनों में से किसी को युवती पर दया नहीं आई। यह घटना 10 व 11 अक्टूबर की रात करीब 9.30 बजे की है। सोशल वर्क में एमए डिग्री होल्डर युवती को किसी साथी ने उसे अच्छा काम दिलाने के लिए दिल्ली बुलाया था। दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगर नौसेना अधिकारी पुलिस को सूचना नहीं देते तो युवती की मौत भी हो सकती थी। एम्स में युवती के निजी अंगों का ऑपरेशन हुआ है। गहरा सदमा लगने के कारण युवती अभी एम्स के मनोचिकित्सक विभाग में भर्ती है।
आतंक की बढ़ती घटनाओं के लिए शाह लेंगे एंटी टेरर की बैठक
गुरुवार से भारत में एनआईए द्वारा आयोजित दो दिवसीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन की शुरुआत होने वाली है। जिसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार अपनी शून्य सहनशीलता की नीति के साथ आतंक मुक्त भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गुरुवार से शुरू होने वाला दो दिवसीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन भारत के सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने के लिए एजेंसियों के बीच समन्वय को और बढ़ाएगा। गृहमंत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह वार्षिक सम्मेलन पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाले मुद्दों और आतंकवाद से उत्पन्न होने वाले खतरों पर विचार-विमर्श के लिए परिचालन बलों, तकनीकी, कानूनी और फोरेंसिक विशेषज्ञों और आतंकवाद-रोधी एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण बिंदु के रूप में उभरा है।