- रवि खरे
गलती से चली गोली से गोविंदा के घुटने में जख्म, लोडेड रिवॉल्डर से हुआ हादसा?
जानेमाने बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। अपना रिवाल्वर साफ करते वक्त गोविंदा को गोली लग गई है। अपनी ही गोली से जख्मी गोविंदा को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार ये घटना मंगलवार सुबह की है। सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर गोविंदा अपने घर से बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे। बाहर जाने से पहले गोविंदा अपना लाइसेंसी रिवाल्वर साफ कर रहे थे। लेकिन गलती से उनसे अपना ही रिवाल्वर मिसफायर हो गया। गोविंदा के घुटने पर गोली लगी है। उन्हें घायल हालत में क्रिकेट केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। उनके हाथ से रिवाल्वर छूट के गिरने से ये हादसा हुआ।
‘मोदी की लोकप्रियता घटी, एनडीए का भविष्य 9 राज्यों के चुनाव पर टिका
चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह अब साफ है कि नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार की लोकप्रियता कम हो गई है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का आगे का सफर जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड सहित 9 राज्यों के चुनावों पर निर्भर करेगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पीएम मोदी और एनडीए सरकार की लोकप्रियता में कमी आई है। एनडीए सरकार का आगे का सफर 2-2।5 साल में होने वाले 9 राज्यों के चुनाव पर बहुत हद तक निर्भर करेगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर राज्यों में नतीजे बीजेपी के खिलाफ रहे तो सरकार की स्थिरता पर सवाल जरूर उठेंगे। लेकिन अगर बीजेपी इन राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करती है तो उसकी सत्ता बनी रहेगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी की यह मजबूरी है कि वो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से नहीं हटा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी जानती है कि नीतीश के मुख्यमंत्री रहते वे बिहार में चुनाव नहीं जीत सकते, लेकिन वे बिहार में कुछ नहीं कर सकते क्योंकि दिल्ली में सरकार चलाने के लिए उन्हें नीतीश की मदद की जरूरत है।
विदेश जाकर ‘साइबर गुलामी’ में फंस गए 30 हजार भारतीय! सबसे ज्यादा पंजाब से
साइबर ठग को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जहां दूरिस्ट वीजा पर गए करीब 30 हजार भारतीय वापस नहीं लौटे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन लोगों से साइबर गुलाम बनाया है और इन पर दबाव बनाकर साइबर क्राइम को अंजाम दिया जा रहा है। गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली आप्रवासन ब्यूरो ने एक डेटा तैयार किया और उसमें इसकी जानकारी मिली है कि कंबोडिया, थाइलैंड, म्यांमार और वियतनाम में विजिटर वीजा पर जनवरी 2022 से मई 2024 के बीच 73,138 यात्री भारत से यात्रा पर गए थे। इसमें से 29,466 भारतीय अभी तक वापस लौटे नहीं हैं। इसमें 20-39 आयु वर्ग के लोगों की संख्या करीब आधी यानी 17,115 है। ये जानकारी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट से मिली। इसमें 90 परसेंट लोग पुरुष हैं। भारत वापस ना लौटने वालों में सबसे ज्यादा लोग पंजाब (3,667), महाराष्ट्र (3,233), तमिलनाडु राज्य (3,124) से हैं। अन्य राज्यों से जाने वाले लोगों की संख्या काफी कम है। रिपोट्र्स के मुताबिक, आशंका जताई जा रही है कि भारत में रह रहे लोगों के साथ साइबर ठगी करने का दबाव बनाया जा रहा है।
इजरायली सेना का हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमले, सुरंगों में घुसकर ले रहे तलाशी
हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले और हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद इजरायल की सेना लेबनान में घुस गई है। इजरायल ने लेबनान के अंदर जमीनी हमला शुरू कर दिए हैं। इजरायली सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों और बुनियादी ढांचों के खिलाफ सीमित और लक्षित जमीनी हमला शुरू किया है। ये हमले सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किए जा रहे हैं। लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन को लेकर अमेरिका ने कहा है कि इजरायल ने उन्हें जानकारी दी है कि आईडीएफ लेबनान में हिज्बुल्लाह के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए सीमित ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया कि हमें जानकारी दी गई है कि उन्होंने इजरायली सीमा से सटी लेबनान सीमा पर हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर सीमित ऑपरेशन शुरू किया है।