- रवि खरे
भारत में ही बस जाएंगे क्रिकेटर शाकिब अल हसन, सता रहा गिरफ्तारी का डर
बांग्लादेश टीम इस समय भारत दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसमें भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके साथ ही बांग्लादेश के धाकड़ क्रिकेटर शाकिब अल हसन का टेस्ट करियर भी खत्म हो गया है। उन्होंने दूसरे टेस्ट से पहले संन्यास का ऐलान किया था। दरअसल, शाकिब ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि वो अपने देश यानी बांग्लादेश में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करियर का आखिरी टेस्ट खेलना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें अभी तक सुरक्षा का वादा नहीं मिला है। ऐसे में कानपुर टेस्ट शाकिब के करियर का आखिरी हो सकता है। शाकिब के खिलाफ हत्या का आरोप लगा है। ऐसे में उन्हें अपने देश में गिरफ्तारी का डर और सुरक्षा की चिंता भी सता रही है। अब तक शाकिब को सुरक्षा का वादा नहीं मिला, ऐसे में वो अपने देश नहीं लौटने पर विचार कर रहे हैं। शाकिब कुछ दिन भारत में और फिर उसके बाद परिवार के साथ अमेरिका में बस सकते हैं। पूरा मामला इस तरह समझें… हाल ही में बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ है। उस दौरान विरोध प्रदर्शन के चलते प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोडक़र भारत आकर रहने लगी हैं। शाकिब भी शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग से जुड़े हुए हैं। इस पार्टी से वे सांसद भी बने थे। बांग्लादेश में इस पार्टी के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है।
दुनिया कंट्रोल से बाहर हो रही, हम वैश्विक तबाही के करीब, ईरान-इजरायल युद्ध पर बोले ट्रंप
ईरान ने इजरायल पर बड़ा अटैक कर दिया है। इजरायली डिफेंस फोर्स के मुताबिक ईरान ने इजरायल पर करीब 180 मिसाइलें दागी हैं। इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दुनिया इस समय नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। कुछ समय पहले, ईरान ने इजरायल पर 200 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं और हम वैश्विक तबाही के पहले से कहीं अधिक करीब हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे पास एक गैर-मौजूद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति हैं, जिन्हें प्रभारी होना चाहिए, लेकिन वह सैन फ्रांसिस्को में धन उगाही वाले कार्यक्रमों में जा रहे हैं और ऐसे फोन का उपयोग करके फर्जी फोटो खिंचवा रहे हैं, जो कनेक्ट ही नहीं हैं। इस वक्त कोई भी प्रभारी नहीं है और यह भी साफ नहीं है कि कौन ज्यादा भ्रमित है जो बाइडेन या कमला हैरिस। क्योंकि दोनों को ही पता नहीं है कि क्या हो रहा है। ट्रंप ने कहा कि जब मैं राष्ट्रपति था, तब ईरान के पास कोई पैसा नहीं था। अब उनके पास 300 बिलियन डॉलर हैं। मेरे प्रशासन के तहत हमारे पास मिडिल ईस्ट में कोई युद्ध नहीं हुआ था, यूरोप में कोई युद्ध नहीं था, और एशिया में सद्भाव था। कोई मुद्रास्फीति नहीं थी। कोई अफगानिस्तान आपदा नहीं थी। इसके बजाय चारों तरफ शांति थी। उन्होंने कहा कि ये हमें तीसरे विश्व युद्ध के कगार पर ले जा रहे हैं।
इधर ईरान का इजरायल पर मिसाइल अटैक उधर क्रूड ऑयल 5 फीसदी उछला
मिडिल ईस्ट में एक बार फिर हालत बेकाबू हो गये हैं। ईरान ने मंगलवार को इजराइल पर जबरदस्त मिसाइल अटैक किया है। ईरान ने करीब 200 हाई स्पीड बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल पर दागी हैं। मंगलवार रात पूरे इजराइल में रॉकेट सायरन बजने लगे। कई इलाकों में मिसाइलें गिरने की भी सूचना है। ऐसे में इजराइली सेना ने तुरंत सभी लोगों को शेल्टर में जाने की सलाह दी। ईरान-इजराइल तनाव से कच्चे तेल की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। डबल्यूटीआई क्रूड ऑयल 5 फीसदी उछलकर 71 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंचा है। वहीं, ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। दूसरी तरफ ईरान के इस हमले ने तेल मार्केट में अफरा-तफरी मचा दी है। ईरान मिडिल ईस्ट में क्रूड ऑयल का प्रमुख उत्पादक देश है। साथ ही यह ओपेक का सदस्य देश भी है। इजराइल अब ईरान पर जवाबी हमला करता है, तो कीमतों में आगे और उछाल देखने को मिल सकता है।
जम्मू कश्मीर को मिल सकता है पहला हिंदू सीएम, सरकार किसी की भी बने
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने तीन चरणों में अपना जनादेश दर्ज कर दिया है। मंगलवार को तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग संपन्न हुई। तीसरे फेज में वोटिंग परसेंटेज पहले और दूसरे फेज से ज्यादा रहने का सीधा मतलब कुछ निकलता है जिसे समझना होगा। पहले फेज में 61.38 फीसदी और दूसरे फेज में 57.31फीसदी मतदान हुआ था। तीसरे फेज की 40 सीटों में से 24 जम्मू डिवीजन और 16 कश्मीर घाटी की हैं। मतलब साफ दिख रहा है कि जम्मू रिजन में जम कर वोटिंग हुई है। इस तरह इस बार जम्मू कश्मीर में जो माहौल बन रहा है उसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस बार मुस्लिम बहुल जनसंख्या वाले इस केंद्र शासित प्रदेश को हिंदू सीएम मिल सकता है। कई कारण और भी हैं जो इशारा करते हैं कि सरकार किसी की भी बने इस बार जम्मू कश्मीर को पहला हिंदू सीएम मिल सकता है।