- नगीन बारकिया
सीजेआई ने बनाया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा जजों को किया नियुक्त
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना उच्च न्यायपालिका में जजों की सबसे ज्यादा नियुक्तियां करने वाले देश के मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं। अपने एक वर्ष से थोड़ा ज्यादा के कार्यकाल में उन्होंने 100 से ज्यादा जजों की नियुक्तियां हाईकोर्ट में और पांच से ज्यादा नियुक्तियां सुप्रीम कोर्ट में की हैं। उच्च न्यायालयों में जजों की रिक्तियां 411 से घटकर 380 रह गई हैं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने अप्रैल 24, 2021 को तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबडे का स्थान लिया था, उस समय देश के 24 हाईकोर्टों में जजों की 40 फीसदी (411) से ज्यादा रिक्तियां थीं। पटना हाईकोर्ट समेत कुछ हाईकोर्ट आधे से भी कम क्षमता के साथ काम कर रहे थे। लेकिन जस्टिस रमना ने आते ही कोलेजियम (न्यायाधीशों के चयन के लिए पांच वरिष्ठतम जजों का मंडल) में सर्वसम्मति बनाने के प्रयास किए और जजों की सिफारिशें स्वीकार होने लगीं। केंद्र सरकार ने उनकी लगभग सभी सिफारिशें मानी और नियुक्तियां कीं।
दो मुस्लिम छात्रों ने जीता रामायण पर ऑनलाइन क्विज, हर तरफ हो रही चर्चा
दो मुस्लिम छात्रों ने रामायण पर ऑनलाइन क्विज जीता है। कुल पांच छात्रों में से दो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। मलप्पुरम के दो मुस्लिम छात्रों मोहम्मद जाबिर पीके और मोहम्मद बसीथ एम ने ऑनलाइन रामायण प्रश्नोत्तरी में शीर्ष स्थान हासिल किया। जिसमें 1,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया था। ये दोनों केकेएचएम इस्लामिक एंड आर्ट्स कॉलेज, वालेंचेरी में वेफी कोर्स कर रहे हैं। जीत के बाद विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने दोनों को बधाई देना शुरू कर दिया है। अगर आप मुस्लिम युवक मोहम्मद बसीथ एम से रामायण की उनकी पसंदीदा चौपाई के बारे में पूछें, तो वह तुरंत अयोध्यकांड की चौपाई को दोहरा देंगे, जिसमें लक्ष्मण के क्रोध और भगवान राम की ओर से अपने भाई को दी जा रही सांत्वना का जिक्र है। इसमें भगवान राम साम्राज्य और शक्ति की निरर्थकता को विस्तार से बता रहे हैं। मोहम्मद बसीथ एम न केवल अध्यात्म रामायणम के छंदों को धाराप्रवाह और मधुरता के साथ प्रस्तुत करेंगे, बल्कि पवित्र पंक्तियों के अर्थ और संदेश को भी विस्तार से बताएंगे।
पंजाब में लम्पी स्किन डिजीज से हाहाकार, अब तक 400 से अधिक मवेशियों की मौत
पंजाब में बीते एक महीने में लम्पी स्किन डिजीज (एलएसडी) के कारण 400 से अधिक मवेशियों की जान जा चुकी है और लगभग 20 हजार गायें इससे संक्रमित हो चुकी हैं। इसके चलते विभाग ने पशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। पंजाब पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक राम पाल मित्तल के मुताबिक इस रोग से बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, जालंधर, मोगा और मुक्तसर राज्य के सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शामिल हैं। मित्तल ने बताया कि पंजाब में चार जुलाई को लम्पी त्वचा रोग का पहला पुष्ट मामला सामने आया था। उन्होंने कहा कि पंजाब में अब तक एलएसडी के करीब 20,000 मामले दर्ज किए गए हैं और 424 मवेशियों की मौत हो चुकी है। लम्पी स्किन डिजीज एक संक्रामक बीमारी है, जो मच्छर, मक्खी, जूं इत्यादि के काटने या सीधे संपर्क में आने अथवा दूषित खाने या पानी से फैलती है। इससे पशुओं में तमाम लक्षण उभरने के साथ ही उनकी जान जाने का भी जोखिम रहता है। संक्रमित गायों की ज्यादातर सूचना गौशालाओं और डेयरी फार्मों से मिली है। पशुपालन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक लम्पी से संक्रमित पशु से संक्रमण फैलने की आशंका टालने के लिए उसे दूसरों से अलग किया जाना चाहिए।
पहले एसएसएलवी मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च, इसरो ने रचा इतिहास
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) आज देश का नया रॉकेट लॉन्च कर दिया गया है। लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड एक से सफलतापूर्वक की गई। स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल में eos02 और AzaadiSAT सैटेलाइट्स जा रहे हैं। eos02 एक अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट हैं। जो 10 महीने के लिए अंतरिक्ष में काम करेगा। इसका वजन 142 किलोग्राम है। इसमें मिड और लॉन्ग वेवलेंथ इंफ्रारेड कैमरा लगा है। जिसका रेजोल्यूशन 6 मीटर है। यानी ये रात में भी निगरानी कर सकता है। इसके अलावा स्पेस किड्ज इंडिया नाम की स्पेस एजेंसी का स्टूडेंट सैटेलाइट आजादीसैट लॉन्च किया जा रहा है। PSLV यानी पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल 44 मीटर लंबा और 2.8 मीटर वाले व्यास का रॉकेट हैं। जबकि,SSLV की लंबाई 34 मीटर है। इसका व्यास 2 मीटर है। पीएसएलवी में चार स्टेज हैं।