बिच्छू राउंडअप/अमेरिका में पढ़ रहे विदेशी छात्रों में सबसे ज्यादा भारतीय, चीन को छोड़ा पीछे

विदेशी छात्रों
  • रवि खरे

अमेरिका में पढ़ रहे विदेशी छात्रों में सबसे ज्यादा भारतीय, चीन को छोड़ा पीछे
अमेरिकी विश्वविद्यालयों को चुनने वाले भारतीय छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इंस्टीट्यूट आफ इंटरनेशनल एजुकेशन की तरफ से प्रकाशित ओपन डोर्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत के 3.3 लाख से अधिक छात्र अमेरिका में पढ़ रहे हैं। इससे पिछले 15 सालों में भारत पहली बार अमेरिका में सबसे ज्यादा विदेशी छात्र भेजने वाला देश बन गया है। शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में चीन इस सूची में टॉप पर था। पिछले शैक्षणिक साल से इस देश में हुई 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। अमेरिकी दूतावास ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अमेरिका में पढऩे वाले विदेशी छात्रों में भारतीय छात्रों की हिस्सेदारी 29 प्रतिशत तक पहुंच गई है। भारत अब अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए अग्रणी देश है। भारत के बाद दूसरे नंबर पर चीन है जहां के 277398 विद्यार्थी अमेरिका में पढ़ रहे हैं। तीसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया (43,149), चौथे पर कनाडा (28,998) और पांचवें पर ताइवान (23,157) है।ओपन डोर्स रिपोर्ट को इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एजुकेशन ने प्रकाशित किया है। आईआईई अमेरिका में विदेशी छात्रों की संख्या के बारे में सालाना रूप से अध्ययन जारी करता है। भारत में अमेरिकी दूतावास से मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले साल 2008-2009 के बाद पहली बार भारत अमेरिका में अपने विद्यार्थी भेजने के मामले में टॉप पर है।

निर्मला सीतारमण बोलीं: बैंकों की कर्ज पर ब्याज दरें ज्यादा, इसे कम करने की जरूरत
बैंकों की ब्याज दरें कुछ लोगों के लिए दबाव वाली हैं। इसे कम करने की जरूरत है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, दरों को कम करने से विकसित भारत की आकांक्षा को पाने में मदद मिल सकती है। भारत को उद्योग को आगे बढऩे व नई सुविधाओं में निवेश करने की जरूरत है। निर्मला सीतारमण ने कहा, जब आप भारत की विकास की जरूरतों को देखते हैं, तो आपके पास कई राय आ सकती हैं और कह सकती हैं कि उधार लेने की लागत बहुत ज्यादा है। जब हम चाहते हैं कि उद्योग तेजी से आगे और निर्माण की ओर बढ़ें तो बैंक ब्याज दरों को सस्ता बनाना होगा। बैंक कर्ज देने के अपने मुख्य कार्य पर ध्यान केंद्रित करें। बीमा उत्पादों की गलत बिक्री भी अप्रत्यक्ष रूप से किसी के लिए उधार लेने की लागत बढ़ाती है। बैंकों द्वारा बीमा वितरण के कारण बीमा की पहुंच गहरी हुई है। इससे उत्पादों की गलत बिक्री के बारे में भी चिंताएं बढ़ गई हैं। ग्राहकों पर बीमा का बोझ नहीं डालना चाहिए। बैंकिंग क्षेत्र में लोगों का भरोसा बढ़ाने की दृष्टि से यह बहुत महत्वपूर्ण है।  सीतारमण ने कहा, विकास सरकार की प्राथमिकता है। महंगाई एक जटिल मुद्दा है जो आम आदमी को प्रभावित करती है।

दिल्ली-एनसीआर  के सभी स्कूल बंद किए जाएं सुप्रीम कोर्ट का राज्यों को निर्देश
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र के सभी राज्यों को कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए सभी भौतिक कक्षाएं बंद करने का तत्काल निर्णय लेना चाहिए। इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर 10वीं और 12वीं क्लास को छोडक़र सभी छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद करने की घोषणा की थी।  न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी। न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान  के तहत प्रदूषण विरोधी प्रतिबंधों को लागू करने में देरी के लिए दिल्ली सरकार और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को फटकार लगाई है। इसके अलावा स्कूल बंद करने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है।

गुजरात के भरूच में भीषण हादसा: खड़े ट्रक से टकराई ईको कार, 6 लोगों की मौत
गुजरात के भरूच में भीषण सडक़ हादसा हुआ, जिसमें दो बच्चों और दो महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां एक ईको कार सडक़ पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा भरूच के जंबूसर-आमोद रोड पर सोमवार देर रात हुआ। टक्कर इतनी भयानक थी कि ईको कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को वहां 4 लोग घायल अवस्था में मिले, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंबूसर पुलिस ने मृतकों क शव पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचा दिये हैं। बताया जा रहा है कि इको गाड़ी में सवार सभी लोग जंबूसर के वेडच और पांचकड़ा गांव के रहने वाले हैं। सभी शुक्लतीर्थ में चल रहे मेले से लौट रहे थे। गाड़ी मे 10 लोग सवार थे, जिसमें से 6 की मौत हो गई। बता दें कि हाल ही में गुजरात के पाटन में दिवाली के दिन एक भीषण सडक़ हादसे की खबर सामने आई थी।

Related Articles