- रवि खरे
अमेरिका ने शुरू की भारतीय प्रवासियों की डिपोर्टिंग, इंडिया के लिए रवाना हुआ प्लेन
अमेरिका का एक मिलिट्री प्लेन प्रवासियों को भारत भेज रहा है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जानकारी अमेरिका के एक ऑफिसर ने दी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने इमिग्रेशन एजेंडे को पूरा करने के लिए सेना की मदद ले रहे हैं, जिसमें अमेरिकी-मैक्सिको सीमा पर अतिरिक्त सैनिक भेजना, प्रवासियों को देश से बाहर करने के लिए मिलिट्री एयरक्राफ्ट्स का उपयोग करना और उन्हें ठहराने के लिए सैन्य अड्डे खोलना शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि सी-17 विमान प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हो चुका है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े निर्वासन को अंजाम देने का वादा किया था और अमेरिकी इमिग्रेशन और सीमा शुल्क प्रवर्तन ने निर्वासन के लिए चिह्नित 1.5 मिलियन लोगों में से करीब 18,000 अनडॉक्यूमेंटेड भारतीय नागरिकों की प्रारंभिक सूची तैयार की है।
बुजुर्ग महिला ने तिरुपति मंदिर में दान की 35 सालों की सेविंग, बच्चों के लिए लिया फैसला
एक सत्तर साल की महिला ने सोमवार को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के श्री वेंकटेश्वर सर्व श्रेयस (एसवी बालामंदिर) ट्रस्ट को 50 लाख रुपये का दान दिया। ये उनकी कुल 35 सालों की सेविंग थी। रेनिगुंटा की सी मोहना ने संयुक्त राष्ट्र सहित कोसोवो, अल्बानिया, यमन, सऊदी अरब और भारत में विभिन्न क्षमताओं के तहत विकास और आपदा प्रबंधन क्षेत्र में काम करने के दौरान की गई बचत से यह राशि दान की. मंदिर निकाय की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, एक सत्तर साल की दानकर्ता मोहनाने विभिन्न पदों पर अपनी सेवा के पिछले 35 वर्षों में बचाए गए हर पैसे को टीटीडी शैक्षणिक संस्थान में पढऩे वाले अनाथ और गरीब बच्चों के कल्याण के लिए दान कर दिया है। उन्होंने तिरुमाला में टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी सीएच वेंकैया चौधरी को डिमांड ड्राफ्ट के रूप में ये धन दान सौंपा। टीटीडी तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में तिरुपति के पास तिरुमाला की पहाड़ी पर भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर है। भगवान वेंकटेश्वर को वेंकटाचलपति या श्रीनिवास बाला जी के नाम से भी जाना जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ जाएंगे, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ जाएंगे जहां वह संगम में पवित्र स्नान करेंगे। बुधवार को माघ महीने की अष्टमी तिथि पर पुण्य काल में वह पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाएंगे। स्नान के बाद वह संगम तट पर ही गंगा की पूजा कर देशवासियों की कुशलता की कामना करेंगे। प्रधानमंत्री कल सुबह 10 बजे महाकुंभ में पहुंचेंगे। यहां वह अरैल घाट से बोट के जरिए संगम जाएंगे। कुल मिलाकर पीएम मोदी तकरीबन एक घंटे प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान स्नान और गंगा पूजन करेंगे और फिर वापस लौट जाएंगे। प्रधानमंत्री ने महाकुंभ के पहले 13 दिसंबर 2024 को संगम तट पर गंगा की आरती और पूजा कर इस महाआयोजन के सकुशल संपन्न होने की मंगलकामना की थी। वर्ष 2019 के कुंभ के शुरू और बाद में भी वह आए थे। बता दें कि पिछले कुंभ 2019 में श्रद्धा एवं सद्भाव से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता कर्मियों के पांव पखार कर सामाजिक समरसता का भी संदेश दिया था।
अमेरिका से आया ग्रीन सिग्नल तो शेयर बाजार हुआ बम-बम, सेंसेक्स 567 चढ़ा…
कल के गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स-निफ्टी शुरुआती कारोबार में उछाल पर खुले और अब तेजी के साथ चढ़ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 567 अंक चढक़र 77,743.33 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 169.05 अंक चढक़र 23,530.10 पर था। बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 24 शेयर तगड़े उछाल पर थे, जबकि छह शेयर गिरावट पर थे। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 3 फीसदी चढक़र कारोबार कर रहे थे। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो पावरग्रिड, हिंदकॉपर, एशियनपेंट्स के स्टॉक करीब 2 फीसदी टूटे थे। एनएसई निफ्टी के टॉप 50 शेयरों में से 38 शेयर उछाल पर थे, जबकि 13 स्टॉक गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। कल ऑल टाइम लो पर रुपया पहुंचने के बाद आज रिकवरी मोड पर है। रुपया आज 13 पैसा रिकवर कर चुका है और तेजी दिखा रहा है।