- रवि खरे
पश्चिमी चंपारण में जहरीली शराब पीने से ७ की मौत, जांच के लिए स्पेशल टीम गठित
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। हालांकि प्रशासन ने अभी तक मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की है। एसपी शौर्य सुमन ने रविवार को बताया कि घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले चार दिनों में सात लोगों की मौत हुई है। इनमें से पहली मौत 15 जनवरी को हुई थी, लेकिन पुलिस को इन मौतों की सूचना 21 जनवरी को मिली। मृतकों के शव को पहले ही अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा चुका था, जिससे मौत के कारण का पता लगाना और मुश्किल हो गया है। पश्चिमी चंपारण के एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि सात मौतों में से दो मामलों में शराब से संबंधित होने की पुष्टि नहीं हुई है। एक व्यक्ति की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई, जबकि दूसरे को लकवा मार गया था। बाकी पांच मौतों का कारण स्पष्ट नहीं है।
मप्र: सडक़ हादसे में एक ही परिवार के 3 की मौत, 15 दिनों में होनी थी एक की शादी
मध्यप्रदेश के पन्ना में एक बड़ा सडक़ हादसा उस समय हो गया जब आंध्रप्रदेश नम्बर कि एक तेज रफ्तार वैगनार कार किसी अज्ञात बड़े वाहन से पीछे से टकरा गयी। इस घटना मे कार के परखच्चे उड़ गए और कार मे सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक दूल्हा भी शामिल है जिसे 15 दिनों में ही शादी होने वाली थी। हादसा पन्ना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पन्ना विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के ग्रहग्राम इटोरी के पास हुआ। आंध्र प्रदेश की ये मारुति वेगनार कार कटनी की ओर से पन्ना की ओर जा रही थी। उसी समय तेज रफ्तार कार किसी अज्ञात बड़े वाहन से पीछे से टकरा गई, जिससे कार में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हुई और इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
महाकुंभ अग्निकांड: बाहर से किसी ने आग फेंकी, गीता प्रेस के ट्रस्टी ने किया दावा
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई। यह आग सेक्टर-19 में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी और यहां से चारों ओर फैल गई। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग से कई टेंट और उनमें रखा सामान जलकर खाक हो गए। आग लगने का सही कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। इस बीच गीता प्रेस के ट्रस्टी ने दावा किया है कि बाहर से अग्नि की कोई चीज फेंकी गई थी जिससे शिविर में आग लग गई। गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमकर ने बताया, ये शिविर अखिल भारतीय धर्म संघ और गीता प्रेस ने संयुक्त रूप से लगाए हैं। लगभग 180 कैंप लगे हुए थे। हम बहुत सावधानी बनाए हुए हैं और सभी को मना किया गया है कि अग्नि से संबंधित किसी प्रकार का कोई काम न करें। उन्होंने बताया, जहां हमने बाउंड्री लगाई है, पश्चिम की ओर, उस तरफ सर्कुलेटिंग एरिया घोषित किया गया था जहां लोग गंगा नहाएंगे। उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारी तरफ आई और फिर चिंगारी ने धीरे-धीरे बड़ी आग का रूप ले लिया और हमारे सारे कैंप खत्म हो गए। कुछ भी नहीं बचा। भगवान की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई। करोड़ों का माल खत्म हो गया।
कई राज्यों में कोहरे का कहर, मैदानी क्षेत्रों में तीन दिन बारिश के आसार
पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सोमवार देर रात से सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। इसकी वजह से 21 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट में यह जानकारी दी है। जैसे-जैसे पश्चिमी हवाओं का ट्रफ पूर्व की ओर बढ़ता है और उनका बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ मिलन होने से पश्चिमी हिमालयी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार अधिक बन जाते हैं। पूर्वानुमान के अनुसार 21 से 23 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम के मैदानी इलाकों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, 22 को राजस्थान तथा 22 और 23 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने के आसार है। 23 जनवरी को उत्तराखंड के ऊंचाई वाले कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी की आशंका जताई गई है। 22 जनवरी तक मध्य प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में रात से लेकर सुबह के समय तक घने कोहरे से छुटकारा मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं।