बिच्छू राउंडअप/24 साल की बेटी ने पिता के गुप्तांग पर चाकू से किया हमला

  • रवि खरे

24 साल की बेटी ने पिता के गुप्तांग पर चाकू से किया हमला
पिता और बेटी का रिश्ता बेहद पवित्र माना जाता है, लेकिन अगर यही रिश्ता शर्मसार हो जाए तो इंसानियत से भरोसा उठने लगता है। मुंबई से सटे नालासोपारा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अपने पिता के द्वारा किए जा रहे यौन उत्पीडऩ से तंग आकर लडक़ी ने सौतेले पिता पर चाकू से हमला किया। लडक़ी ने पिता के गुप्तांग पर भी हमला किया। पुलिस ने लडक़ी को हिरासत में लिया है और घायल हुए 56 वर्षीय सौतेले पिता को कांदिवली के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया है। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना मुंबई से सटे नालासोपारा की है। यहां एक साल से लगातार सौतेले पिता के शारीरिक शोषण से तंग आकर 24 साल की बेटी ने चाकू से सौतेले पिता पर हमला कर दिया। लडक़ी ने सौतेले पिता के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया।  इस घटना में शख्स गंभीर रूप से घायल है और उसे मुंबई के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद आरोपी बेटी खून से लथपथ चाकू लेकर सडक़ पर खड़ी थी, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि लडक़ी की मां ने दूसरी शादी की थी और उसका सौतेला पिता लगभग पिछले 1 साल से लडक़ी का यौन उत्पीडऩ कर रहा था। इसके बाद तंग आकर लडक़ी ने यह कदम उठाया। इस दौरान हमले में सौतेले पिता के प्राइवेट पार्ट पर भी वार किया गया।
शेयर मार्केट उछाल के साथ खुला, सेंसेक्स ७०० अंक ऊपर, निफ्टी 23,८50 के पार
शेयर मार्केट मंगलवार को लगातार सातवें सत्र में भी उछाल के साथ खुला। सुबह बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ७००.93 अंक उछलकर 78८46.31 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी 96.1 अंक उछलकर 23८54.45 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी बैंक भी 201.75 अंक की तेजी के साथ 51906.70 पर ट्रेडिंग कर रहा था। कारोबार के शुरुआती सत्र में निफ्टी पर एलएंडटी, टीसीएस, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा प्रमुख लाभ में रहे, जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, ब्रिटानिया, हिंडाल्को, टाटा स्टील, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, हुंडई मोटर इंडिया, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज स्टॉक्स पर निवेशकों की आज खास नजर रहेगी। एशियाई शेयर बाजारों में मंगलवार को वॉल स्ट्रीट से संकेत मिलते हुए तेजी आई, क्योंकि अमेरिका में टैरिफ की आशंका कम होने की संभावना ने जोखिम उठाने की इच्छा को बढ़ा दिया, जबकि सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से कुछ राहत मिलने के बाद डॉलर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर के आसपास मंडरा रहा था।
बढ़ेंगे तेल के दाम? ट्रंप ने वेनेजुएला से ऑयल खरीदने वाले देशों पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इन देशों पर ट्रंप 25 फीसद टैरिफ दो अप्रैल से लगाएंगे। हालांकि अमेरिकी तेल उत्पादक कंपनी शेवरॉन को थोड़ी राहत दी गई है। ट्रंप प्रशासन ने कंपनी को वेनेजुएला में अपना कामकाज बंद करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने कंपनी को 30 दिन का समय दिया था। वेनेजुएला से तेल खरीदने वाले देशों पर टैरिफ के एलान से भारत और चीन जैसे देश प्रभावित हो सकते हैं। वेनेजुएला की सरकार ने कहा कि वेनेजुएला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए आक्रमण को दृढ़ता से और स्पष्ट रूप से अस्वीकार करता है। यह वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले किसी भी देश पर 25 फीसद द्वितीयक टैरिफ लगाने का इरादा रखता है। यह मनमाना, अवैध और हताश करने वाला उपाय है।
आज मुस्लिमों के लिए आरजेडी-कांग्रेस हितैषी हो गए और हम गुनहगार?, बोले चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान ने सोमवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत सरकार के कई मंत्री शामिल हुए। इस दौरान मुस्लिम संगठनों की ओर से सरकार की इफ्तार पार्टी का बहिष्कार किए जाने को लेकर सवाल पर चिराग पासवान ने कहा, आज मुसलमानों के लिए कांग्रेस और आरजेडी हितैषी हो गए और हम गुनहगार? चिराग पासवान ने कहा, मैं मदनी साहब का बहुत सम्मान करता हूं। उनके मेरे परिवार के साथ बहुत पुराने रिश्ते हैं। मैं दिल से उनका बहुत सम्मान करता हूं। मैं उनसे बस इतना कहना चाहूंगा कि हम जैसे लोग जो दिन रात आपके लिए खड़े रहे। मेरे नेता, मेरे पिता रामविलास पासवान ने 2005 में बिहार में एक मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पूरी पार्टी खत्म कर दी। उन्होंने कहा, हमसे आपको शिकायत है पर वो लोग जिन्होंने हमेशा मुसलमानों को लूटा और ठगा उनसे आपको शिकायत नहीं है। 2006 में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट आई थी।

Related Articles