23 साल की टीचर 16 साल के स्टूडेंट को लेकर फरार, सामने आई लव स्टोरी
नोएडा में एक शिक्षिका को प्यार का ऐसा बुखार चढ़ा कि वह अपने 16 साल के नाबालिग स्टूडेंट के साथ फरार हो गई। अब छात्र के पिता ने थाना सेक्टर 113 में शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 123 की रहने वाली 22 साल की टीचर घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। टीचर के घर के सामने एक 16 साल का लडक़ा रहता है। बताया जा रहा है कि नाबालिग लडक़ा टीचर के पास पढऩे के लिए जाता था। इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। आरोप है कि इसके बाद दोनों घर से भाग गए। स्टूडेंट के पिता मूल रूप से देवरिया के रहने वाले हैं। नाबालिग छात्र के पिता ने पुलिस से कहा कि सामने रहने वाली 22 वर्षीय लडक़ी उसे बहला फुसलाकर ले गई है।
मिस्र में खाने के लाले, आर्थिक संकट, फिर भी मस्जिदों के निर्माण में 40 करोड़ डॉलर खर्च
आर्थिक संकट का सामना कर रहे मिस्र में महंगाई चरम पर है। हालात इतने खराब हैं कि लोगों को सिर्फ तीन कट्टा चावल, दो बोतल दूध और एक बोतल तेल खरीदने की इजाजत है.आश्चर्य की बात यह है कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बावजूद राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल सिसी के पद संभालने के बाद से मिस्र में लगभग 40 करोड़ डॉलर की लागत से 9,600 मस्जिदों का निर्माण या नवीनीकरण किया गया है। सरकार के इस फैसले पर मिस्र के लोग सवाल उठा रहे हैं। मिस्र सरकार द्वारा संचालित सेंट्रल एजेंसी फॉर पब्लिक मोबिलाइजेशन एंड स्टैटिस्टिक्स के अनुसार, देश में महंगाई दर नवंबर 2021 की तुलना में नवंबर 2022 में 6.2 फीसदी से बढक़र 19.2 फीसदी हो गई थी।
कश्मीर छोड़ पहले अपना घर संभालें, अब पाक मीडिया ने सरकार को दी नसीहत
हर तरफ से संकट से घिरे पाकिस्तान का भारत के प्रति रवैया नरम पड़ता दिख रहा है। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने हाल ही में कहा कि दोनों पड़ोसियों को शांति से रहना चाहिए और तरक्की पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि, शहबाज कश्मीर मुद्दे का फिर से जिक्र करने से नहीं चूके और उन्होंने कह दिया कि कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन बंद होना चाहिए। पाकिस्तानी मीडिया ने पीएम मोदी की तारीफ में लेख प्रकाशित करने के बाद अब शहबाज शरीफ सरकार को हिदायत दे डाली है कि पाकिस्तान को कश्मीर का मुद्दा ठंडे बस्ते में डालकर अपना घर संभालना चाहिए। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार भी अब खुद कश्मीर को लेकर पाकिस्तान को सलाह देते नजर आए हैं।
अब माइक्रोसॉफ्ट में बड़े पैमाने पर छंटनी, 11 हजार कर्मचारियों की आज होगी बर्खास्तगी
दुनिया की नंबर वन सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट आज हजारों कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। स्काई न्यूज का हवाला देते हुए, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी है। रॉयटर्स के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट अपने कार्यालय के पांच प्रतिशत या 11000 कर्मचारियों को बर्खास्त कर देगी। माइक्रोसॉफ्ट में यह छंटनी मानव संसाधन और इंजीनियरिंग विभागों में होगी। कंपनी की यह घोषणा हजारों कर्मचारियों को प्रभावित कर सकती है। छंटनी अमेरिकी प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नवीनतम होगी। बता दें कि इससे पहले अमेजन और मेटा सहित कई टेक कंपनियां धीमी मांग और बिगड़ते वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण के जवाब में छंटनी कर चुकी हैं।