- नगीन बारकिया
3 महीने में 1000 शिकायतें, एयर इंडिया की सर्विस व्यवस्था की खुली पोल
पिछले तीन महीनों के दौरान एअर इंडिया की सर्विस जुड़ी शिकायतों की भरमार हो गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया के खिलाफ पिछले तीन महीने में लगभग 1,000 शिकायतें मिली हैं। ये शिकायतें किराया रिफंड, उड़ानों की ओवरबुकिंग और कर्मचारियों के व्यवहार जैसे मुद्दों से संबंधित हैं। बता दें कि पिछले साल 8 अक्टूबर को एयरलाइन के लिए बोली जीतने के बाद टाटा समूह ने 27 जनवरी को एअर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था। एक तरफ टाटा एयरलाइन की सर्विस को बेहतर बनाने की योजना पर काम कर रही है। इस बीच इस तरह की शिकायतों का अंबार उसकी छवि को नुकसान पहुंचा सकता है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय को एअर इंडिया सहित हवाई परिवहन से संबंधित विभिन्न मुद्दों जैसे कि किराये की वापसी, उड़ान संबंधित मुद्दें, कर्मचारियों के व्यवहार, लगेज संबंधित मुद्दे और उड़ानों की ओवरबुकिंग जैसी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। पिछले तीन महीने में लगभग 1,000 ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
डायबिटीज से लेकर पेट तक की कई समस्याएं दूर करता है बेलपत्र
भगवान शिव का प्रिय माह सावन चल रहा है। शिवालयों और शिव मंदिरों में भोले के भक्त जाकर उनकी प्रिय वस्तुएं चढ़ाते हैं जिससे भगवान खुश होकर उनपर अपनी कृपा बनाएं रखें। भगवान शिव की एक ऐसी ही प्रिय चीज है बेल पत्र। बताते हैं कि शिवजी की पूजा बिना बेलपत्र के अधूरी है। जिसका जिक्र कई ग्रंथों में भी किया गया है। शिव महापुराण में तो खासतौर से इसका महत्व बताया गया है। सावन माह में शिवालयों में भगवान को हजारों की संख्या में बेलपत्र चढ़ाए जाते हैं और अगले दिन उसे विसर्जित कर दिया जाता है, लेकिन अगर बेलपत्र को ऐसे ही विसर्जित करने की जगह उसका उपयोग प्रसाद के रूप में किया जाए तो ये कई मायनों में फायदेमंद है। इन पत्तों में ऐसे कई गुण होते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखते हैं।
दिल्ली से हरियाणा के बीच स्काईबस चलाएगी सरकार, गडकरी ने बताया पूरा प्लान
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि वह दिल्ली और हरियाणा में चुनिंदा मार्गों पर स्काईबस शुरू करना चाहते हैं जिससे यातायात की भीड़ और प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जलवायु एजेंडा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। प्रदूषण के साथ आर्थिक वृद्धि होना अच्छी रणनीति नहीं है। नितिन गडकरी ने ज्यादा ब्योरा दिए बिना कहा, मैं धौला कुआं से मानेसर तक स्काईबस (मास ट्रांजिक सर्विस) शुरू करना चाहता हूं। बाद में इसे बढ़ाकर सोहना तक किया जाएगा। गडकरी यहां बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गडकरी ने कहा है कि उनका सपना भारत में ईधन के आयात को शून्य करने का है। सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि उनका सपना भारत में जीवाश्म ईंधन के आयात को कम करना है। उन्होंने कहा कि उनका सपना जीवाश्म ईंधन के आयात को शून्य पर लाना है। नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि पानी से ग्रीन हाइड्रोजन बनाना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। इसके साथ ही उन्होंने परिवहन उद्देश्य के लिए इथेनॉल के उपयोग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इथेनॉल आर्थिक रूप से सस्ता, प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी था।
बदल जाएंगे 1 अगस्त से बैंक के नियम, बिगड़ सकता है बजट, हो जाएं अलर्ट
अगस्त माह जल्द ही शुरू होने वाला है और 1 अगस्त के बैंकिंग सिस्टम से जुड़े हुए कई नियम बदल जाएंगे। इस बदलाव से लोगों को कई परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। नए बैंक नियमों के कारण आपका मासिक बजट भी बिगड़ सकता है क्योंकि इसका सीधा असर आपकी जेब पर होगा – बैंक आॅफ बड़ौदा से ग्राहकों के लिए 1 जुलाई से नियम बदलने वाले हैं। चेक क्लीयरेंस के संबंध में आरबीआई के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बैंक आॅफ बड़ौदा ने अपने चेक भुगतान नियमों में कुछ परिवर्तन किया है। ग्राहकों से कहा है कि 1 अगस्त से 5 लाख या उससे अधिक की राशि वाले चेक के भुगतान के लिए सकारात्मक भुगतान प्रणाली अनिवार्य की गई है। इसके अभाव में चेक का भुगतान नहीं किया जाएगा। आरबीआई ने बैंकिंग धोखाधड़ी को रोकने के लिए वर्ष 2020 में चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम शुरू करने का फैसला किया था। इस सिस्टम के जरिए चेक के माध्यम से 50,000 रुपए से अधिक के भुगतान के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी की आवश्यकता हो सकती है। इस प्रणाली के माध्यम से संदेश, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम के माध्यम से चेक की जानकारी दी जा सकती है।