बिच्छू राउंडअप/100 या 200 नहीं… अब 14 लाख पंजाबियों को अमेरिका से निकालने की तैयारी

  • रवि खरे
ट्रंप सरकार

100 या 200 नहीं… अब 14 लाख पंजाबियों को अमेरिका से निकालने की तैयारी
अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों को ट्रंप सरकार निकाल रही है। अवैध तरीके से अमेरिका गए 332 भारतीयों को डिपोर्ट कर अलग-अलग तारीखों में वापस भेजा जा चुका है। इनमें सबसे ज्यादा 128 लोग पंजाब के हैं, जो अमेरिका से निकाले जा चुके हैं। वहीं अमेरिका में रह रहे अन्य लाखों भारतीयों के साथ देश में रह रहे उनके परिवार वालों के माथे में चिंता की लकीरें खींच गई हैं। अब 100 या 200 या 500 नहीं बल्कि 14 लाख पंजाबियों पर डिपोर्टेशन की तलवार लटक गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रत्याशित रूप से 20 इमिग्रेशन जजों को बिना किसी पूर्व सूचना के बर्खास्त कर दिया है। इस फैसले से उन 35 लाख लोगों में चिंता बढ़ गई है, जिन्होंने शरणार्थी दर्जे के लिए आवेदन किया था। इन जजों की बर्खास्तगी के कारण मामलों में और देरी होने की संभावना है, जिससे वर्षों से अमेरिका में रह रहे पंजाबी मूल के लगभग 14 लाख लोगों के निर्वासन का खतरा बढ़ गया है। अमेरिका में रहने वाले राणा टुट के अनुसार इस कारण काफी पंजाबी युवाओं को नुकसान होगा। इमिग्रेशन कोर्ट सिस्टम पहले से ही लंबित मामलों के भारी बोझ से दबा हुआ है, जिससे कानूनी प्रक्रियाओं में वर्षों की देरी हो रही है। पंजाबी समुदाय के लिए अमेरिका में लंबे समय से कार्यशील वरिष्ठ लेखक बलविंदर सिंह बाजवा के अनुसार, इन लंबित मामलों में 40 प्रतिशत मामले पंजाबी मूल के लोगों से संबंधित हैं।

झारखंड में गुटखा और पान मसाले पर बैन, खाने या बेचने पर होगी कड़ी कार्रवाई
झारखंड सरकार ने प्रदेश में गुटखा और पान मसाले की बिक्री, भंडारण और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस बड़े फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वस्थ झारखंड के सपने को साकार करने के लिए यह कठोर कदम उठाया गया है। यह प्रतिबंध केवल एक नियम नहीं, बल्कि झारखंड के युवाओं को नशे की जकड़ से बचाने की क्रांतिकारी पहल है। मंत्री डॉ। अंसारी ने कहा, स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुटखा और पान मसाले के कारण कैंसर जैसी घातक बीमारी तेजी से बढ़ रही है। हमारे युवा धीरे-धीरे मौत की ओर बढ़ रहे हैं, और मैं अपनी आंखों के सामने उन्हें मरते नहीं देख सकता। एक डॉक्टर होने के नाते मैं जानता हूं कि यह जहर किस हद तक शरीर को बर्बाद कर सकता है। जब जनता ने मुझे स्वास्थ्य मंत्री बनाया है, तो मेरा पहला कर्तव्य उनके जीवन की रक्षा करना है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि गुटखा बेचने, भंडारण करने या सेवन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या ने तोड़ा रिकॉर्ड 55 करोड़ से अधिक ने लगाई डुबकी
तीर्थराज की धर्म धरा पर पर दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक व सांस्कृतिक समागम महाकुंभ अब महाइतिहास रच चुका है। यहां अब तक 55 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में सनातन आस्था की पावन डुबकी लगाकर धार्मिक और सांस्कृतिक एकता की अद्वितीय मिसाल कायम की है। यह विशाल जन आस्था किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक या सामाजिक आयोजन में मानव इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी सहभागिता बन चुकी है। महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि 26 फरवरी को यह संख्या 60 करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है। वल्र्ड पापुलेशन रिव्यू, प्यू रिसर्च के मुताबिक भारत की अनुमानित जनसंख्या 143 करोड़ (1.43 अरब) है। इसमें सनातन धर्मावलंबियों की संख्या लगभग 110 करोड़ (1.10 अरब) है। इस तरह अगर स्नानार्थियों की संख्या की तुलना भारत में सनातनियों की संख्या से की जाए तो 50 प्रतिशत लोग अब तक त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं।

टेस्ला की एंट्री से बाजार के लिए अच्छे संकेत शेयर मार्केट में लौटेगी बहार?
शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन अब इस पर ब्रेक लगने की उम्मीद नजर आ रही है। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि चार ऐसे संकेत मिले हैं, जो इस ओर इशारा कर रहे हैं। देश में महंगाई घटने से लेकर एलन मस्क की टेस्ला की भारत में एंट्री तक की खबरों का असर सेंसेक्स-निफ्टी पर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा तमाम ब्रोकरेज ने बाजार में फिर बहार लौटने का अनुमान जाहिर किया है। शेयर बाजार बीते 10 कारोबारी सत्रों से लगातार टूट रहा है। मंगलवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी ने दिनभर गिरावट में कारोबार किया और अंत में टूटकर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 76,073 पर ओपन होने के बाद 75,531 तक टूटा था और अंत में 29 अंक की मामूली गिरावट लेकर 75,967 पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 22,963 पर खुलने के बाद 22,801 तक लुढक़ा था और अंत में कुछ रिकवरी करते हुए 14 अंक की गिरावट लेकर 22,945 पर क्लोज हुआ था।

Related Articles