- रवि खरे
![ट्रंप](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2025/02/7-7.jpg)
ट्रंप का बड़ा फैसला, खत्म हो सकता है भारत में इन प्रोजेक्ट्स का फ्यूचर!
अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर एक बार फिर ट्रंप के चुने जाने के बाद कई ऐसे फैसले लिए गए हैं, जिसने दुनिया की टेंशन बढ़ाई है। कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिससे बाकी देश भी आशंका में हैं। अब डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा फैसला लिया है, जिससे भारत में कुछ प्रमुख प्रोजेक्ट्स पर संकट छा गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के लिए फंडिंग रोकने का फैसला लिया है। यूएसएआईडी 70 साल से ज्यादा समय से भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है, जो हेल्थ, एजुकेशन, स्वच्छता और एग्रीकल्चर से जुड़े कामों को सपोर्ट करता है। अब ट्रंप के फंडिंग रोकने के बाद भारत में यूएसएआईडी द्वारा सपोर्ट किए जाने वाले ये प्रोजेक्ट्स खतरे में हैं। यह एक ऐसा संगठन है, जिसकी स्थापना 1961 में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ। कैनेडी की ओर से द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह संगठन बनाया गया था। ताकि दूसरे देशों के विकास में मदद की जा सके।
मां और मुझे किया गया है हाउस अरेस्ट महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा का दावा
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने शनिवार को दावा किया कि उन्हें और उनकी मां को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है। इल्तिजा के मुताबिक महबूबा मुफ्ती को सोपोर जाने से रोका गया, जहां इसी हफ्ते ट्रक चालक वसीम अहमद मीर की मौत हुई थी। वहीं, इल्तिजा खुद कठुआ जाकर माखन दीन के परिवार से मिलने वाली थीं। लेकिन, उन्हें भी घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि बारामूला जिले के संग्रामाहा में इसी हफ्ते सेना की गोलीबारी में ट्रक चालक वसीम अहमद मीर की मौत हो गई थी। बताया गया कि मीर ने सेना की चेक पोस्ट को कथित रूप से अनदेखा किया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने 23 किलोमीटर तक उसका पीछा किया। सेना के अनुसार मीर को कई बार रुकने की चेतावनी दी गई, लेकिन उसने अपनी रफ्तार और बढ़ा दी। आखिरकार संग्रामा चौक पर ट्रक के टायरों पर गोली चलाकर उसे रोका गया।
एनडीए का उपाध्यक्ष बनना चाहते थे चंद्रबाबू नायडू, पूर्व पीएम देवगौड़ा ने किया बड़ा दावा
देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने शुक्रवार को राज्यसभा में बड़ा दावा किया है और उनके इस दावे के बाद एनडीए के खेमे में खलबली मच गई होगी। दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को लेकर यह दावा किया है कि, लोकसभा चुनाव 2024 के बाद नायडू एनडीए का उपाध्यक्ष बनना चाहते थे। उन्होंने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा करने से मना कर दिया था। हालांकि, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पूर्व पीएम ने कहा कि, चंद्रबाबू नायडू अपने 16 सांसदों के साथ एनडीए सरकार का समर्थन करते हैं। वो इस गठबंधन का उपाध्यक्ष बनना चाहते थे। लेकिन पीएम मोदी इससे सहमत नहीं हुए, क्योंकि पीएम जानते हैं कि प्रशासन कैसे चलाना है। राज्यसभा में पूर्व पीएम देवगौड़ा ने कहा कि, यूपीए सरकार में सिर्फ पीएम नहीं था, बल्कि एक उपाध्यक्ष भी था। सत्ता का केंद्र अध्यक्ष के पास था। लेकिन, पीएम मोदी ने किसी को भी सरकार को संभालने या उसमें दखल देने की इजाजत नहीं दी है। उन्होंने कहा कि, सरकार का कहना है कि उसने गरीबों, मध्यम वर्ग, युवाओं और महिलाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
बेटे की शादी पर गौतम अडानी ने दान किए 10000 करोड़ रुपये, इन कामों में होंगे खर्च
उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी और दिवा शाह शादी के बंधंन में बंध चुके हैं। इस मौके पर अरबपति गौतम अडानी ने 10,000 करोड़ रुपये का दान दिया। उनके दान का बड़ा हिस्सा हेल्थकेयर, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट पर खर्च होने वाला है। अडानी समूह की ओर से दान किया गया ये पैसा समाज के सभी वर्गों को किफायती विश्व स्तरीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के लिए होगा। इसके अलावा, किफायती शीर्ष-स्तरीय ्य-12 स्कूलों और रोजगार के साथ उन्नत वैश्विक कौशल अकादमियों के नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करने पर फोकस होगा। जीत और दिवा की शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए गौतम अडानी ने कहा कि परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह शादी आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ।