निपटा लें जरूरी काम अगले महीने 21 दिन बंद रहेंगे बैंक!
अक्टूबर के महीने को भारत में त्योहारों का महीना कहा जाता है। साल के कई प्रमुख त्योहार इसी महीने में आते हैं। अक्टूबर में दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली, छठ पूजा समेत कुछ और त्योहार मनाएं जाएंगे। यही कारण है कि अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार रहेगी और पूरे महीने में बैंकों में बस 9 दिन ही काम होगा। यानी 21 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इसलिए अगर आपको भी कुछ जरूरी बैंकिंग काम है, जो बैंक ब्रांच जाकर आपको निपटाने हैं, तो उन्हें इस महीने ही पूरा कर लेंगे तो ठीक रहेगा। रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। यहां यह जान लेना जरूरी है कि पूरे देश के बैंक अक्टूबर में 21 दिन बंद नहीं रहेंगे। छुट्टियों की जो लिस्ट आरबीआई ने जारी की है, इसमें से कई अवकाश राष्ट्रीय स्तर के हैं। उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं, कुछ अवकाश स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर के होते हैं। उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्यों में ही बैंक शाखाएं बंद होती हैं। अलग-अलग राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट भी अलग-अलग होती है।
रुपये में उछाल, डॉलर के मुकाबले 39 पैसे की मजबूती के साथ 79.27 पर खुला
रुपये में आज जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और ये 4 दिनों के लगातार अंतराल के बाद आज खुला तो जोरदार उछाल पर ट्रेड कर रहा है। आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 39 पैसे की मजबूती के साथ खुला है। रुपया शुक्रवार को 79.66 पर बंद हुआ था और आज इसकी शुरूआत 79.27 पर हुई है जो 39 पैसे की उछाल दिखा रहा है। विदेशी फंड्स की लिवाली में तेजी के चलते रुपया बुधवार को शुरूआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 39 पैसे बढ़कर 79.27 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि महंगाई के दबाव में नरमी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक शुरूआत से भी निवेशकों के सेंटीमेंट को सपोर्ट मिला है। फॉरेक्स बाजार सोमवार को स्वतंत्रता दिवस और मंगलवार को पारसी नव वर्ष के अवसर पर बंद था। इस बीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 फीसदी फिसलकर 106.44 पर आ गया है।
जब तक सपने साकार न हो जाएं, आराम मत करो: नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने युवाओं को सफलता का मंत्र दिया और कहा कि जब तक सपने साकार न हो जाएं, तब तक आराम न करें। विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान के लिए विगनेन फाउंडेशन के 10वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे नितिन गडकरी ने छात्रों से तब तक आराम नहीं करने का आह्वान किया, जब तक कि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते। उन्होंने कहा कि युवाओं को यह ध्यान रखना चाहिए कि सीखना एक सतत प्रक्रिया है और यह यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के तुरंत बाद समाप्त नहीं होती है। छात्रों को संबोधित करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने विगनेन के राष्ट्रीय रैंकिंग के मामले में शीर्ष 100 क्लबों में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और छात्रों को आत्मसंतुष्ट न होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उन्हें भविष्य के गौरव के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा, छात्रों को अनुशासन, नवीन सोच और सरल जीवन को अपनाना चाहिए ताकि वे अपने जीवन में और ऊंचाइयों को छू सकें। उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए गर्व का पल है क्योंकि मल्टी नेशनल कंपनियों के कई सीईओ भारतीय हैं।
रेप पीड़िता से शादी करने वाले आरोपी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रेप पीड़िता से शादी करने वाले आरोपी को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ अपहरण व रेप का केस रद्द कर दिया है। कोर्ट ने कहा समाज व न्याय हित में संज्ञेय (जघन्य अपराध) व अशमनीय अपराधों में भी समझौता हो सकता है। कोर्ट ने कहा कि पीड़िता और आरोपी साढ़े चार साल के बेटे सहित शादीशुदा खुशहाल जीवन जी रहे हैं। ऐसे में पति पर नाबालिग से दुराचार और अपहरण के आरोप का केस चलाना उचित नहीं है। जस्टिस मंजू रानी चौहान की सिंगल बेंच ने कहा कि यदि पति को सजा सुनाई गई तो समाज हित में नहीं होगा। पीड़िता पत्नी को भारी दिक्कत उठानी पड़ेगी और उसका भविष्य बर्बाद हो जाएगा। केस के बाद दोनों ने शादी कर ली और समझौता कर साथ रह रहे हैं। पीड़िता ने खुद ही कहा कि एफआईआर उसके मामा ने दर्ज कराई थी और केस में हाजिर नहीं हो रहे हैं। उनका शादीशुदा जीवन बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के ज्ञान सिंह केस के आधार पर फैसला दिया।